जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Upen Yadav Jaipur : बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्‍यक्ष उपेन यादव गिरफ्तार, क्‍या है प्‍लॉट के फर्जीवाड़ा का केस?

Upen Yadav Jaipur : बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्‍यक्ष उपेन यादव गिरफ्तार, प्‍लॉट के फर्जी दस्‍तावेज बनाकर कब्‍जे का आरोप

Google Oneindia News

राजस्‍थान में बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ने वाले उपेन यादव को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्‍थान बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्‍यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी जयपुर के श्‍याम नगर में एक प्‍लॉट के फर्जी दस्‍तावेज बनाकर उस पर कब्‍जे के मामले में हुई है। सोशल मीडिया पर लोग गिरफ्तारी को राजनीतिक षड़यंत्र भी बता रहे हैं। उपेन यादव ने सरदारशहर में उपचुनाव 2022 से पहले 20 नवंबर को बेरोजगारों की आक्रोश रैली का आह्वान किया था।

रामगढ़ शेखावाटी के शिशुपाल ने की शिकायत

रामगढ़ शेखावाटी के शिशुपाल ने की शिकायत

मीडिया से बातचीत में जयपुर डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि उपेन यादव के खिलाफ सीकर के रामगढ़ शेखावाटी के शिशुपाल ने साल 2016 में जयपुर के श्‍याम नगर पुलिस में शिकायत दी थी, जिसमें कहा था कि पार्श्‍व नाथ कॉलोनी वर्ष 2001 में सविता मल्‍होत्रा से दो भूखंड खरीदे थे।

 उपेन यादव के बड़े भाई का भी नाम आया

उपेन यादव के बड़े भाई का भी नाम आया

इसके बाद साल 2014 में सविता ने भूखंड मानेश्‍वर सिंह को बेच दिए। कुछ समय बाद मानेश्‍वर ने ये भूखंड को मुकेश यादव को बेचे। मुकेश यादव ने अपने परिचितों के नाम से फर्जी दस्‍तावेजों से भूखंड की रजिस्‍ट्री करवा ली। शिशुपाल की शिकायत की जांच में पुलिस को पता चला कि मुकेश के छोटे भाई उपेन यादव ने फर्जी दस्‍तावेज बनवाएं।

 उपेन यादव से जुड़ा विवाद

उपेन यादव से जुड़ा विवाद

उपेन छात्र राजनीति से जुड़े होने के कारण भाई की फर्जीवाड़े में मदद की। जेडीएम में क्षतिपूर्ति बंध पेश करने के दौरान उपेन ही गवाह रहा है। उपेन का बड़ा मुकेश यादव जमीनों पर कब्‍जा करने के लिए सं‍गठित गिरोह चलाता है, जिसमें उपेन उसे बार बार सहयोग कर रहा था। उपेन के खिलाफ आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

 मनोहरपुर का रहने वाला है उपेन यादव

मनोहरपुर का रहने वाला है उपेन यादव

बता दें कि उपेन यादव मूलरू मनोहरपुर का रहने वाला है। लंबे समय से जयपुर के शिप्रापथ में रह रहा है। उपेन राजस्‍थान में सरकारी भर्तियों को समय पर करवाने, उनमें हो रही धांधली की जांच और बेहतर परीक्षा नियमों को लेकर अक्सर युवाओं के साथ धरना, प्रदर्शन करते नजर आते हैं। उपेन यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ट्विटर पर इनको 7 लाख 91 हजार लोग फॉलो करते हैं।

यूपी में भी दिया धरना

पिछले साल इन्‍हीं दिनों उपेन ने बेरोजगारों की 21 सूत्री मांगों को बड़ा आंदोलन किया। राजधानी जयपुर के शहीद स्‍मारक पर हजारों युवाओं के साथ धरने पर बैठे। राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने सुनवाई नहीं की तो उपेन यादव के साथ बड़ी संख्‍या में युवा उत्‍तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे और लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के आगे अनशन पर बैठे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच बिना ओढ़े खुले आसमान तले सोए।

IAS Abhishek Singh : सोशल मीडिया पर 'आत्‍म-प्रचार' करना पड़ा भारी, Gujarat Election ड्यूटी से हटायाIAS Abhishek Singh : सोशल मीडिया पर 'आत्‍म-प्रचार' करना पड़ा भारी, Gujarat Election ड्यूटी से हटाया

Comments
English summary
Upen Yadav arrested He is state president of unemployed federation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X