जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaipur Accident : बारां के REET अभ्यर्थियों से भरी वैन जयपुर के पास ट्रक में घुसी, छह की मौत, पांच घायल

Google Oneindia News

जयपुर, 25 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट परीक्षा 2021 शुरू होने से एक दिन पहले चालक समेत छह अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मारे गए रीट अभ्यर्थी बारां जिले के रहने वाले थे। वहीं, इनके पांच साथी अभ्यर्थी घायल हुए हैं। हादसा जयपुर जिले में चाकसू के पास शनिवार सुबह हुआ है।

Recommended Video

Jaipur में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर-वैन की भीड़ंत, REET परीक्षा देने जा रहे 6 की मौत | वनइंडिया हिंदी
सीकर आया था सेंटर

सीकर आया था सेंटर

जानकारी के अनुसार 26 सितम्बर को राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा के लिए बारां जिले के अभ्यर्थियों का सेंटर सीकर आया था। ऐसे में ये अभ्यर्थी वैन में सवार होकर 25 सितम्बर को ही सीकर पहुंचना रहे थे। बारां से सीकर के रास्ते में जयपुर जिले के चाकसू में नेशनल हाईवे-12 पर निमोडिया मोड के पास रीट अभ्यर्थियों से भरी वैन अचानक बेकाबू हो गई और एक ट्रक में जा घुसी।

 मौके पर ही तोड़ दिया दम

मौके पर ही तोड़ दिया दम

वैन में सवार रीट के चालक समेत छह अभ्यर्थियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायल अभ्यर्थियों को चाकसू के महात्मा गांधी अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम गहलोत ने की मदद की घोषणा

इधर, सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतक युवकों के परिजनों को दो लाख और 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि राजस्थान में 26 सितम्बर को 16 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी रीट परीक्षा देंगे।

 जयपुर हादसे में मृतक रीट अभ्यर्थी

जयपुर हादसे में मृतक रीट अभ्यर्थी

1. विष्णु नागर पुत्र हरिवल्भ नागर उम्र 26 निवासी बमोरी घाटना छिपा बड़ोद बारां

2. तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल पुत्र रघुनाथ निवासी गोवर्धनपुरा थाना कवई सालपुर जिला बारां

3. सत्यनारायण पुत्र छोटू लाल निवासी गोवर्धनपुरा थाना कवई सालपुर बारां

4. वेदप्रकाश पुत्र बृजमोहन निवासी हनुमंतखेर मुसई गुजरान

5. सुरेश पुत्र रामगोपाल बैरवा निवासी गोवर्धनपुरा थाना कवई सालपुर, बारां

6. दिलीप महला पुत्र भूपेंद्र महला निवासी गोवर्धनपुरा थाना कवई सालपुर जिला बारां

जयपुर हादसे में घायल रीट अभ्यर्थी


1. नरेंद्र पुत्र रामकरण उम्र 27 साल निवासी केलच छबड़ा बारां
2. अनिल पुत्र जानकी लाल उम्र 31 निवासी गांव गोरधनपुरा बारां
3. भगवान नागर पुत्र भवानी शंकर नागर
4. हेमराज बैरवा पुत्र पन्नालाल निवासी हनुमंतखेड़ा बारां
5. जोरावर सिंह पुत्र रामप्रताप भील

Reet Exam 2021 : राजस्थान में 16.51 लाख अभ्यर्थी रीट परीक्षा देकर बनाएंगे रिकॉर्ड, CM ने दी शुभकामनाएंReet Exam 2021 : राजस्थान में 16.51 लाख अभ्यर्थी रीट परीक्षा देकर बनाएंगे रिकॉर्ड, CM ने दी शुभकामनाएं

Comments
English summary
Reet candidates of Baran district died in a road accident in Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X