Raju Theth Sikar VIDEO: राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, जानिए किसने ली जिम्मेदारी?

राजस्थान के सीकर जिले में 3 दिसम्बर 2022 को फिर गैंगवार हुई है। इस बार गैंगस्टर राजू ठेहट शनिवार सुबह नौ बजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजू ठेहट का मर्डर सीकर जिला मुख्यालय पर उद्योग नगर क्षेत्र में उसके घर के पास हुआ है। अज्ञात बदमाश गोली मारकर भाग गए हैं।

Recommended Video
खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सीकर के गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा कि 'आज आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला पूरा हुआ।' उल्लेखनीय है कि सीकर जिले के ठेहट गांव का रहने वाले राजू ठेहट और साल 2017 में एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मीन चल रही थी। दोनों गैंग एक दूसरे के खून की प्यासी थ। कुछ समय पहले ही राजू ठेहट जेल से बाहर आया था।
सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने की पुष्टि
सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने राजू ठेहट की हत्या की पुष्टि की है। सीकर एसपी ने बताया कि राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या करने वालों में चार लोग शामिल हैं। घटनास्थल के आस पास के इलाकों से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं। फुटेज से पता चलता है कि संभवतया एक हमलावर को राजू ठेहट जानता था, क्योंकि वह उससे बात करता हुआ रिकॉर्ड हुआ है।

राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर में दहशत
राजू ठेहट पर हमला किए जाने के दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। वह भी घायल हुआ है। सीकर पुलिस सोशल मीडिया पर राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट की भी जांच कर रही है। साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। राजू ठेहट पर फायरिंग की सूचना के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
