जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान छात्रसंघ चुनाव 2022 : भरतपुर में प्रत्‍याशियों ने वोटों के लिए पकड़े छात्राओं के पैर, देखें VIDEO

राजस्‍थान छात्रसंघ चुनाव 2022 : भरतपुर में प्रत्‍याशियों ने वोटों के लिए पकड़े छात्र-छात्राओं के पैर, देखें वायरल वीडियो

Google Oneindia News

भरतपुर, 26 अगस्‍त। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद हो रहे राजस्‍थान छात्रसंघ चुनाव 2022 में शुक्रवार सुबह आठ बजे से प्रदेश के विश्‍वविद्यालयों व महाविद्यालयों में मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे ही मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। केंद्रों के आस-पास भारी संख्‍या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील कैंपस को से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

प्रत्‍याशी कई जतन करते दिखे

प्रत्‍याशी कई जतन करते दिखे

बात अगर भरतपुर की करें तो यहां पर 12 कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को एक-एक वोट के लिए प्रत्‍याशी कई जतन करते दिखे। कोई दंडवत होकर वोट मांगता दिखा तो कोई मतदाताओं के पैर पकड़ता नजर आया। प्रत्‍याशियों ने छात्र-छात्राओं के पैर पकड़कर वोट मांगे और उनके पक्ष में वोट देने का वादा करने पर ही उन्हें छोड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ब्रज यूनिवर्सिटी में कुल 239 मतदाता

बता दें कि भरतपुर जिले में ब्रज यूनिवर्सिटी से छात्रसंघ अध्‍यक्ष पद के लिए एबीवीपी से हितेश फौजदार, एनएसयूआई से पुष्पेंद्र और निर्दलीय राहुल शर्मा मैदान में हैं। ब्रज यूनिवर्सिटी के तीनों प्रत्याशियों में बराबरी की टक्कर मानी जा रही है। ब्रज यूनिवर्सिटी में कुल 239 मतदाता इनके भाग्‍य का फैसला करेंगे। सुबह 8 बजे मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी।

एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए पवन चिकसाना

एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए पवन चिकसाना

उधर, छह हजार मतदाताओं वाले एमएसजे कॉलेज से एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए पवन चिकसाना चुनाव लड़ रहे हैं। महासचिव पद के लिए वीरेंद्र गुर्जर और गौरव लुधावई उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। गौरव सिनसिनवार ने संयुक्त सचिव के लिए नामांकन दाखिल किया है। यहां पर एनएसयूआई ने एमएसजे कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए कौशल फौजदार, उपाध्यक्ष कर्मवीर फौजदार, महासचिव मुकेश गुर्जर और संयुक्त सचिव के लिए कपिल चुनाव मैदान में हैं।

2019 और 2022 में एनएसयूआई को कोई प्रत्याशी नहीं मिला

2019 और 2022 में एनएसयूआई को कोई प्रत्याशी नहीं मिला

बात अगर आरडी गर्ल्स कॉलेज की करें तो यहां एबीवीपी की बागी प्रत्‍याशी खुशी सोलंकी चर्चा में है। टिकट नहीं मिलने पर खुशी निर्दलीय मैदान में उतर गईं। एबीवीपी से आशना फौजदार ने अध्यक्ष पद के लिए भाग्‍य आजमा रही हहै। उपाध्यक्ष पद के संस्कृति, हंसिका संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतरी हैं। आरडी गर्ल्स कॉलेज में साल 2019 और 2022 में एनएसयूआई को कोई प्रत्याशी नहीं मिला है।

IPS Safin Hasan का दिल अमन पटेल ने जीता, जानिए Youngest आईपीएस सफीन हसन की Love StoryIPS Safin Hasan का दिल अमन पटेल ने जीता, जानिए Youngest आईपीएस सफीन हसन की Love Story

Comments
English summary
Rajasthan Students Union Election 2022 candidates caught feet of students for votes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X