जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Priya Singh : राजस्‍थान की पहली महिला BodyBuilder प्र‍िया सिंह ने थाईलैंड में जीता गोल्‍ड मेडल, नहीं मिला मान

Google Oneindia News

Priya Singh BodyBuilder Rajasthan

Priya Singh BodyBuilder Rajasthan : ये हैं प्रिया सिंह। राजस्‍थान की धाकड़ बेटी। दलित परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। राज्‍य की पहली महिला बॉडी बिल्‍डर होने का गौरव भी प्रिया को ही हासिल है। देश विदेश की कई प्रतियोगिताओं में प्रिया मेडल अपने नाम कर चुकी है, मगर इस बार पदक जीतने के बाद प्रिया सिंह की अनदेखी का मामला सामने आया है।

भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर आजाद व पत्रकार नाजिर हुसैन ने प्रिया सिंह की पीड़ा बयां की है। इन्‍होंने ट्विटर पर प्रिया सिंह का सम्‍मान करते हुए तस्‍वीर पोस्‍ट कर बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर स्‍वर्ण पदक जीतने के बावजूद प्रिया सिंह को सरकार या खेल प्रेमियों की तरफ से वो मान सम्‍मान नहीं मिली, जिसकी ये हकदार हैं। बता दें कि थाईलैंड के पटाया में 17 व 18 दिसम्‍बर 2022 को 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें राजस्‍थान की पहली महिला बॉडी बिल्‍डर प्रिया सिंह ने स्‍वर्ण पदक व प्रो. कार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।

Recommended Video

Bodybuilder Priya Singh ने Thailand में लहराया तिरंगा, Gold जीतकर बढ़ाया मान | वनइंडिया हिंदी *News
bodybuilder Priya Singh

प्रिया सिंह व उसके समर्थकों को मलाल इस बात का है कि इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतने के बावजूद केंद्र की नरेंद्र मोदी व राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने उनकी प्रतिभा का सम्‍मान नहीं किया। यहां तक की थाईलैंड से लौटने पर प्रिया सिंह एयरपोर्ट से घर तक अकेले ही गईं। सोशल मीडिया पर प्रिया सिंह का एक इंटरव्‍यू के हवाले यह भी दावा किया जा रहा है कि वे खुद भी मानती हैं कि जातिवाद की वजह से उनके साथ भेदभाव होता है।

bodybuilder Priya Singh

प्रिया सिंह बॉडी बिल्‍डर की जीवनी
- बॉडी बिल्डिंग में नाम रोशन करने वाली प्रिया सिंह राजस्‍थान के बीकानेर की रहने वाली हैं।
-प्रिया की शादी महज आठ साल की उम्र में हो गई थी। ये दो बच्‍चों की मां हैं। सामान्‍य ग्रामीण परिवार से हैं।
-दो बच्‍चों की मां बनने के बाद प्रिया सिंह ने पुरुषों के वर्चस्‍व वाले बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाए।
-शुरुआत में प्रिया सिंह ने घर खर्च चलाने के लिए जिम में नौकरी शुरू की थी। यहीं से फिटनेस को लेकर रुचि पैदा हो गई।

-बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताओं में प्रिया सिंह स्‍टेट लेवल पर लगातार तीन बार गोल्‍ड पदक जीत चुकी हैं।
-बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगीता में मिस राजस्‍थान 2018, 2019 व 2020 में गोल्‍ड पदक जीता।
-प्रिया सिंह घर व जिम दोनों की जिम्‍मेदारी बखूबी संभाले हुए हैं। जिम में कई घंटों तक पसीना बहाती हैं।
-पति व बच्‍चों के सपोर्ट से प्रिया सिंह जिम ट्रेनर भी बन गई हैं। कई युवतियों की रोल मॉडल भी हैं।
-प्रिया सिंह बॉडी बिल्डिंग प्रोडेक्‍ट बनाने वाल एक नाम कंपनी की ब्रांड एम्‍बेसेडर भी हैं।
-प्रिया सिंह कहती हैं कि कसरत करने से न केवल शरीर तंदुरुस्त बनता है और बीमारियां भी भागती हैं।
-प्रिया सिंह बेजुबान पशुओं की भी हमेशा मदद करती रहती हैं।

IAS Tina Dabi के राजस्‍थानी बोलने के बाद अब IPS Navjot Simi ने Instagram पर उर्दू में लिखी ये बातIAS Tina Dabi के राजस्‍थानी बोलने के बाद अब IPS Navjot Simi ने Instagram पर उर्दू में लिखी ये बात

Comments
English summary
Rajasthan first female bodybuilder Priya Singh succeses story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X