पहला मामला : रेल यात्री 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार, राजस्थान में सीबीआई ने की कार्रवाई
जयपुर, 21 अक्टूबर। राजस्थान में अजीब मामला सामने आया है। रेल यात्री 15 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा गया है। इसे सीबीआई ने दबोचा है।

यह संभवतया पहला मामला है कि जब किसी रेल यात्री को सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि अब तक तो रेल यात्रियों से ही रुपए लेने के मामले में सामने आते रहे हैं। यहां तो रेल यात्री रुपए ले रहा था।
हुआ यूं कि मई माह में रेल यात्री शालू खान से रेलवे के बुकिंग कर्मचारी पदम सिंह ने टिकट के 155 रुपए ज्यादा लिए थे, जिनकी जांच में पुष्टि भी हो गई। ऐसे में कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ने डीएआर नियम में मामला दर्ज करवाकर जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि शालू खान ने बयान बदलने की एवज में पदम सिंह से 50 हजार रुपए मांगे। बाद में सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ। इस बीच पदम सिंह ने सीबीआई में शिकायत कर दी। बुधवार को सीबीआई ने शालू को पकड़ लिया।
MLA Vs IPS Rajasthan : करौली SP मृदुल कच्छावा के सपोर्ट में आए नेता-अफसर, ट्रांसफर पर रो पड़े थे लोग