जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूजा कंवर राठौड़ इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बनकर लौटी तो उसे घोड़ी पर बैठाकर पूरा गांव जमकर नाचा

राजस्‍थान के नागौर जिले के गांव भटनोखा में भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनने वाली बेटी पूजा कंवर राठौड़ का जोरदार स्‍वागत किया गया है।

Google Oneindia News
Pooja Kanwar Rathore lieutenant in Indian Navy

Pooja Kanwar Rathore lieutenant in Indian Navy : गांव भटनोखा में किसी उत्‍सव का सा माहौल था। हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा था। मौका था बेटी पूजा कंवर राठौड़ की कामयाबी पर जश्‍न मनाने का। भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद पूजा कंवर राठौड़ पहली बार घर पहुंची तो ग्रामीणों ने उसके स्‍वागत में पलक पावड़े बिछा दिए।

इंडियन नेवी की नई नवेली लेफ्टिनेंट पूजा कंवर राठौड़ मूलरूप से राजस्‍थान के गांव नागौर जिले के गांव भटनोखा की रहने वाली हैं। लेफ्टिनेंट पूजा कंवर राठौड़ के आने की खबर पर बड़ी संख्‍या में ग्रामीण बस स्‍टैण्‍ड पर ही पहुंच गए। वहां से उसे घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर नाचते गाते घर लेकर आए।

पूजा कंवर वर्तमान में मुम्‍बई में नेवी के एजुकेशन डिपार्टमेंट में तैनात है। एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्‍त व हॉकी नेशनल प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीत चुकी है। स्‍कूल कॉलेज में भी पूजा कंवर राठौड़ अव्‍वल रही है।

Bharat Jodo Yatra से Rajasthan कांग्रेस को क्‍या फायदा हुआ? Haryana में एंट्री से पहले जानें सियासी गणित Bharat Jodo Yatra से Rajasthan कांग्रेस को क्‍या फायदा हुआ? Haryana में एंट्री से पहले जानें सियासी गणित

गांव में अपना शानदार स्‍वागत किए जाने के बाद पूजा ने कहा कि बेटियों भी कामयाबी हो सकती हैं। उन्‍हें पढ़ने लिखने का मौका दिया जाना चाहिए। मेरे पिता भारतीय सेना में हवलदार थे। मां चाहती थी कि बेटी प्रशासनिक सेवा में अफसर बने, मगर मैंने भारतीय नेवी को चुना। सेना में अफसर बनने के लिए आठवीं कक्षा से ही मन लगाकर पढ़ाई करने लगी थी। मां की मौत हो चुकी है, मगर उनकी बेटी ने सपना पूरा कर दिखाया।

मीडिया से बातचीत में पूजा कंवर राठौड़ ने बताया कि उसने शुरुआती शिक्षा जोधपुर में आर्मी के केंद्रीय विद्यालय संख्‍या दो से प्राप्‍त की। फिर जोधपुर से इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इंजीनियर बनने के बाद गुड़गांव में कोचिंग की।

Comments
English summary
Pooja Kanwar Rathore returned as a lieutenant in Indian Navy at Village Bhatnokha Nagaur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X