जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NEET पेपर लीक राजस्थान : छात्रा ने 35 लाख रुपए में किया सौदा, 8 लोग गिरफ्तार, सीकर से जुड़े हैं तार

Google Oneindia News

जयपुर, 14 सितम्बर। राजस्थान में नीट परीक्षा 2021 को पेपर लीक कर दिया गया है। गिरोह के तार कोचिंग नगरी कोटा-सीकर से लेकर राजस्थान के कई जिलों से जुड़े हैं। रविवार को जयपुर पुलिस ने भांकरोटा स्थित परीक्षा केंद्र से एक छात्रा समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के सेंटर पर परीक्षा दे रहे थे।

Recommended Video

NEET Exam: Delhi-UP-Bihar से लेकर पूर्वोत्तर तक फैला Solver Gang का जाल | वनइंडिया हिंदी
NEET paper leak in Rajasthan

जयपुर पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पेपर का 35 लाख रुपए सौदा किया गया है। पेपर की मोबाइल फोन से फोटो खींचकर सीकर में दो युवकों को भेजा गया था। जयपुर सेंटर से पकड़े गए परीक्षार्थियों के परिजन के पास बाहर गाड़ियों में 10 लाख रुपए मिले हैं।

मीडिया से बातचीत में जयपुर डीसीपी ऋचा तोमर ने नीट परीक्षा 2021 रविवार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई थी। एएसपी रामसिंह ने निर्देशन में एसीपी रायसिंह, भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी, चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जागिड़, डीएसटी वेस्ट इंचार्ज नरेंद्र कुमार की टीमें बनाई गई गई और राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में नीट का परीक्षा सेंटर पर रेड मारी।

Rajasthan : स्वीमिंग पूल में वीडियो बनाने वाले DSP हीरालाल सैनी व महिला कांस्टेबल की जाएगी नौकरी!Rajasthan : स्वीमिंग पूल में वीडियो बनाने वाले DSP हीरालाल सैनी व महिला कांस्टेबल की जाएगी नौकरी!

पुलिस कार्रवाई के दौरान परीक्षा सेंटर के कमरा नंबर 35 से रामसिंह ने बताया कि नवरत्न उसका परिचित है। वह बानसूर में राइफर डिफेंस एकेडमी चलाता है। उसका दोस्त अनिल यादव है और निवारू रोड पर ई-मित्र है। उनके पड़ोसी सुनील यादव की भतीजी धनेश्वरी का सेंटर आया है। उसका पेपर भेजने के लिए 35 लाख रुपए में डील हुई। उसका पेपर मोबाइल से फोटो खींच कर भेजा गया। उसके चाचा 10 लाख रुपए लेकर गाड़ी में बैठे थे।

जयपुर पुलिस की कार्रवाई में सामने आया कि केंद्र के स्टाफ से साठगांड करके नकल गिरोह ने परीक्षा के दौरान मोबाइल से फोटो खींचकर पेपर सीकर भेजा। फिर सीकर से पेपर सॉल्व करवाकर आंसर-की वापस वाट्सएप के जरिए वापस केंद्र तक भेज गई।

RPS Hiralal Saini : राजस्थान DSP-कांस्टेबल के बीच 5 साल से थे संबंध, बन गए 50 से ज्यादा डर्टी VIDEORPS Hiralal Saini : राजस्थान DSP-कांस्टेबल के बीच 5 साल से थे संबंध, बन गए 50 से ज्यादा डर्टी VIDEO

पंकज यादव व संदीप ने प्रश्नपत्र को हल करके रामसिंह व कॉलेज प्रशासक मुकेश सामोता को आंसर शीट भेजी। उसका प्रिंट लेकर मुकेश सामोता धनेश्वरी को दे दिया। पुलिस ने धनेश्वरी से प्रश्नपत्र व आंसरशीट जब्त कर ली। रामसिंह से हार्डकॉपी बरामद की। बाहर बैठे चाचा सुनील, ई-मित्र संचालक अनिल यादव, नवरत्न यादव को पकड़ लिया। पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त कर लिए।

Comments
English summary
neet paper leak rajasthan student made a deal for 35 lakh rupees, 8 people arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X