जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

irrfan khan passed away : ये हैं इरफान खान के 19 फेमस डायलॉग जिन्होंने उन्हें अमर कर दिया

Google Oneindia News

जयपुर। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान नहीं रहे। 54 वर्ष की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली।

irrfan khan passed away Know irfan khans famous dialogue

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। अपने डायलॉग डिलीवरी के अनूठे अंदाज की वजह से हमेशा प्रशंसकों के दिलों में ​जिंदा रहेंगे।

जयपुर : अभिनेता इरफान खान की मां का इंतकाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किए अंतिम दर्शनजयपुर : अभिनेता इरफान खान की मां का इंतकाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किए अंतिम दर्शन

जानिए इरफान खान के 19 फेमस डायलॉग जिन्हें उन्हें अमर कर दिया।

1. फिल्म पान सिंह तोमर

1. फिल्म पान सिंह तोमर

'बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में" रियल लाइफ बेस्ड फिल्म पान सिंह तोमर का ये डायलॉग सभी को याद है जिसने भी ये फिल्म देखी होगी'

 2. फिल्म गुंडे

2. फिल्म गुंडे

"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है"

3. फिल्म डी-डे

3. फिल्म डी-डे

"गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती हैं."

4. फिल्म जज़्बा

4. फिल्म जज़्बा

''शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम."

 5. फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर

5. फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर

इरफान खान के "हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है." डायलॉग पर सिनेमाघरों में भी तालियां बजतूी थीं.

 6. फिल्म तलवार

6. फिल्म तलवार

तलवार मर्डर केस पर बनी फिल्म के डायलॉग "किसी भी बेगुनाह को सज़ा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें." ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

 7. फिल्म द किलर

7. फिल्म द किलर

"बडे शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है." फिल्म द किलर के इस डायलॉग से एक सच्चाई झलकती है.

 8. फिल्म ये साली जिंदगी

8. फिल्म ये साली जिंदगी

फिल्म ये साली जिंदगी का डायलॉग "लोग सुनेंगे तो क्‍या कहेंगे, चुतिया आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली." लोग खासकर युवा वर्ग जब भी सुनता है हंस पड़ता है.

 9. फिल्म चॉकलेट

9. फिल्म चॉकलेट

"शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि, वो सामने नहीं आता." ये डायलॉग किसी भी पीठ पीछे बार करने वाले लोगों को लेकर अब अक्सर बोला जाता है.

 10. फिल्म हैदरी

10. फिल्म हैदरी

"आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी."

11. फिल्म लाइफ इन मेट्रो

11. फिल्म लाइफ इन मेट्रो

"ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है.'' ये भी एक सच्चाई है.

 12. फिल्म हासिल

12. फिल्म हासिल

"और जान से मार देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे,भगवान कसम." इरफान खान का ये डायलॉग भी उनकी संवाद अदायगी को अलग बनाता है.

 13. फिल्म पीकू

13. फिल्म पीकू

"डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है." ये जीवन की सच्चाई है लेकिन इरफान के बोलने का अंदाज इसे अलग बनाता है.

 14. फिल्म द लंच बॉक्स

14. फिल्म द लंच बॉक्स

"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम." अंग्रेजी का ये डायलॉग भी इनकी इस शैली में शामिल है.

 15 फिल्म लाइफ ऑफ पाई

15 फिल्म लाइफ ऑफ पाई

"हंगर कैन चेंज एवरीथिंग यू थॉट यू न्यू आउट युअरसेल्‍फ।"

 16. फिल्म जुरासिक वर्ल्‍ड

16. फिल्म जुरासिक वर्ल्‍ड

"द की टू ए हैप्‍पी लाइफ इज टू एक्‍सेप्‍ट यू आर नेवर एक्‍चुअली इन कंट्रोल."

 17. फिल्म मदारी

17. फिल्म मदारी

"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्‍हारी दुनिया में घुस जाऊंगा." ये डायलॉग भी इनकी इस लिस्ट का एक अहम डायलॉग है.

 18. फिल्म हिंदी मीडियम

18. फिल्म हिंदी मीडियम

"एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्‍पीक रॉन्‍ग इंग्‍लिश, वी नो प्रॉब्‍लम, एक इंडियन बंदा से रॉन्‍ग इंग्‍लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी." उनका ये मजेदार डायलॉग सबकुछ कहता है.

19. फिल्म करीब करीब सिंगल

19. फिल्म करीब करीब सिंगल

"टोटल तीन बार इश्‍क किया, और तीनों बार ऐसा इश्‍क मतलब जानलेवा इश्‍क, मतलब घनघोर हद पार."

Comments
English summary
irrfan khan passed away Know irfan khan's famous dialogue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X