जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mridul Kachawa IPS होंगे झुंझुनूं के SP : बीहड़ से 11 माह में पकड़े 44 डकैत, ट्रांसफर पर रोने लगे लोग

Google Oneindia News

जयपुर, 4 जुलाई। राजस्थान पुलिस के सबसे काबिल पुलिस अफसरों में से एक आईपीएस मृदुल कच्छावा को झुंझुनूं जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। राजस्थान सरकार ने सोमवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दौसा, झुंझुनूं व प्रतापगढ़ के एसपी बदल दिए हैं।

आईपीएस मृदुल कच्छावा से कांपते हैं डकैत

आईपीएस मृदुल कच्छावा से कांपते हैं डकैत

बात अगर आईपीएस मृदुल कच्छावा की करें तो ये वो अफसर हैं, जिनसे डकैत थर-थर कांपते हैं। जहां भी पोस्टेड रहे हैं वहां अपराधियों में इनका भय रहा है। आईपीएस मृदुल कच्छावा की बेहतरीन पुलिसिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये खुद चंबल के बीहड़ों में उतरे और महज 11 माह में ही 44 डकैत पकड़ डाले।

 आईपीएस मृदुल कच्छावा एसपी झुंझुनूं

आईपीएस मृदुल कच्छावा एसपी झुंझुनूं

राजस्थान सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर आईपीएस मृदुल कच्छावा को पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण पद से झुंझुनूं एसपी पद पर लगाया है। हरियाणा से सटे झुंझुनूं जिले में राज्य की सीमा पार से होने वाली पेट्रोल व शराब तस्करी और अपराधों पर अंकुश लगाना आईपीएस मृदुल कच्छावा के लिए चुनौती रहेगी।

आईपीएस मृदुल कच्छावा की जीवनी ( ips mridul kachawa biography in hindi )

आईपीएस मृदुल कच्छावा की जीवनी ( ips mridul kachawa biography in hindi )

- मूलरूप से बीकानेर जिले के गंगाशहर निवासी मृदुल कच्छावा साल 2015 बैच के आईपीएस हैं।

- 30 अगस्त 1989 को जन्मे मृदुल कच्छावा ने सीए और सीएस की डिग्री हासिल कर रही है।
-साल 2014 में मृदुल कच्छावा ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 216वीं हासिल की थी।
- मृदुल कच्छावा की शादी कनिका सिंह से हुई है। इनका परिवार वर्तमान में जयपुर में रहता है।
- मृदुल कच्छावा जयपुर से पहले करौली और धौलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

 धौलपुर में चंबल बीहड़ से पकड़े डकैत

धौलपुर में चंबल बीहड़ से पकड़े डकैत

बता दें कि साल 2020 में लॉकडाउन के समय आईपीएस मृदुल कच्छावा धौलपुर में एसपी थे। बतौर एसपी अपनी पहली ही पोस्टिंग में मृदुल कच्छावा ने कमाल कर दिखाया। हाथ में एके-47 लेकर मृदुल कच्छावा अपनी टीम के साथ ये चंबल के बीहड़ में उतरे और महज 11 महीने में जगन गुर्जर का छोटा भाई पप्पू गुर्जर, डकैत लाल सिंह गुर्जर, डकैत रामविलास गुर्जर, डकैत भारत गुर्जर जैसे 44 खूंखार डकैत पकड़ डाले। धौलपुर से इनका ट्रांसफर करौली हुआ तो लोग विदाई में रोने लगे थे।

करौली में टोडाभीम विधायक के साथ रहा विवाद

करौली में टोडाभीम विधायक के साथ रहा विवाद

बता दें कि मृदुल कच्छावा जब करौली एसपी पद पर थे तो इनका टोडाभीम विधायक से विवाद सामने आया। विधायक पीआर मीणा ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार, मासिक बंधी वसूलने, जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देने एवं अपराध को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही एसपी को बदलने की भी मांग की थी। शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी के समर्थन और टोडाभीम विधायक के विरोध में लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करने लगे।

Chinmayee Gopal IAS : राजस्थान की वो DM जिसने डोर टू डोर जाकर खोली अपने ही कर्मचारियों की पोलChinmayee Gopal IAS : राजस्थान की वो DM जिसने डोर टू डोर जाकर खोली अपने ही कर्मचारियों की पोल

Tina Dabi DM Jaisalmer : शादी के 2 माह बाद IAS टीना डाबी व प्रदीप गवांडे के बीच आई 486 KM की दूरीTina Dabi DM Jaisalmer : शादी के 2 माह बाद IAS टीना डाबी व प्रदीप गवांडे के बीच आई 486 KM की दूरी

Comments
English summary
IPS Mridul kachawa SP Jhunjhunu 44 dacoits caught in 11 months in dholpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X