जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Manish Agarwal IPS : 38 लाख घूसकांड में गिरफ्तार, दौसा SP रहते ले रहे थे 4 लाख की मासिक बंधी

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाले 38 लाख के घूसकांड में चौथी गिरफ्तार हुई है। इस बार राजस्थान भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को पकड़ा है। इसी मामले में दौसा जिले की बांदीकुई एसडीएम रहीं पिंकी मीणा, दौसा एसडीएम रहे पुष्कर मित्तल और दलाल नीरज मीणा जेल में हैं।

आईपीएस मनीष अग्रवाल गिरफ्तार

आईपीएस मनीष अग्रवाल गिरफ्तार

मंगलवार दोपहर को राजस्थान एसीबी ने मनीष अग्रवाल को दोपहर एक बजे जयपुर के झालाना स्थित एसीबी कार्यालय लाया गया था। इसके बाद आईपीएस मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि आईपीएस मनीष अग्रवाल के घर पर भी तलाशी ली जा रही है।

 13 जनवरी को दो आरएएस अफसर व दलाल को पकड़ा

13 जनवरी को दो आरएएस अफसर व दलाल को पकड़ा

बता दें कि राजस्थान के दौसा जिले में हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी के काम में अडंगा लगाकर रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने 13 जनवरी को आरएएस पिंकी मीणा, पुष्कर मित्तल व दलाल नीरज मीणा को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ में ही आईपीएस मनीष अग्रवाल का नाम सामने आया था। इन पर कंपनी को धमकाकर 38 लाख रुपए की घूस लेने के आरोप लगे।

 केस रफा-दफा करने के नाम पर दस लाख की घूस

केस रफा-दफा करने के नाम पर दस लाख की घूस

मीडिया की खबरों के अनुसार आईपीएस मनीष अग्रवाल पर यह भी आरोप है कि ये दौसा में एसपी रहते हुए हाईवे बनाने में लगी कंपनी के काम में रुकावट नहीं डालने के बदले 4 लाख रुपए बतौर मासिक बंधी ले रहे थे।

इसके अलावा कंपनी के खिलाफ कुछ केस को रफा-दफा करने के एवज में 10 लाख रुपए लिए। दलाल नीरज कंपनी से अब तक 38 लाख की रिश्वत ले चुका था। आईपीएस मनीष अग्रवाल का नाम इस प्रकाण में आने के बाद राजस्थान सरकार ने उन्हें दौसा एसपी पद से हटा दिया था और मुख्यालय में अटैच कर दिया था।

आईपीएस मनीष अग्रवाल का सर्विस रिकॉर्ड

आईपीएस मनीष अग्रवाल का सर्विस रिकॉर्ड

-जम्मू से राजस्थान कैडर बदलने पर 12 जून 2014 से 27 अक्टूबर 2014 तक एपीओ (चार महीने)

-जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी हेडक्वार्टर 28 अक्टूबर 2014 से 17 जुलाई 2015 (नौ महीने)

-एसपी एससीआरबी जयपुर 22 जून 2015 से 6 जुलाई 2016 (12 महीने)

-एसपी बाड़मेर 30 जुलाई 2018 से 23 नवंबर 2018 तक (चार महीने)

-24 नवंबर 2018 से 6 जनवरी 2019 तक एपीओ (2 महीने)

-एसपी एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग (सीआईडी सीबी) 8 जनवरी 2019 से 30 सितंबर 2019 तक (आठ महीने)

-एसपी जीआरपी अजमेर 16 अक्टूबर 2019 से 5 जुलाई 2020 (नौ महीने)

-एसपी दौसा 6 जुलाई 2020 से 6 जनवरी 2021 तक (6 महीने)

मनीष अग्रवाल की जीवनी

मनीष अग्रवाल की जीवनी

बता दें कि मनीष अग्रवाल का जन्म 15 जनवरी 1983 में यूपी में हुआ था। ये जम्मू कश्मीर कैडर के वर्ष 2010 बैच के आईपीएस थे। हालांकि बाद में इन्होंने कैडर बदलकर राजस्थान चुन लिया था। पहली पत्नी से तलाक के बाद इन्होंने दूसरी शादी की। दौसा में एसपी रहते हुए मनीष अग्रवाल पर दलाल के जरिए रिश्वत लेने का केस दर्ज हुआ। इससे पहले वर्ष 2015 में जम्मू में भी इन पर रिश्वत लेने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।

पाकिस्तानी महिला ने हिंदुस्तान में बच्चे को जन्म दिया, नाम रखा-गंगा सिंह, लोगों ने मामा-मौसी बनकर दिए उपहार पाकिस्तानी महिला ने हिंदुस्तान में बच्चे को जन्म दिया, नाम रखा-गंगा सिंह, लोगों ने मामा-मौसी बनकर दिए उपहार

Comments
English summary
IPS Manish Agarwal arrested by Rajasthan ACB in bribe case of 38 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X