जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथी की सवारी के साथ हाथीगांव के लिए मशहूर है जयपुर, देश विदेश से आते हैं सैलानी

Google Oneindia News

जयपुर, 27 जुलाई। आपने कभी ऐसे गांव के बारे में सुना है। जो सिर्फ हाथियों के लिए बसाया गया हो। ऐसा ही एक गांव जयपुर में बसा है। जैसे हाथी गांव के नाम से जाना जाता है। यहां हाथियों के रहने के लिए मैं सारे प्रबंध किए गए हैं। जिसे देखने देश-विदेश से सैलानी यहां आते हैं।जयपुर के आमेर फोर्ट के पास कुंडा गांव में एलीफेंट विलेज बसा हुआ है। जहां देश-विदेश के पर्यटक हाथी सफारी का आनंद लेने आते हैं। इससे पर्यटक ने केवल सफारी का लुफ्त उठा पाते हैं। बल्कि उन्हें हाथियों की जीवन शैली को पास से जानने का मौका भी मिल रहा है।

hathiganv

Rajasthan : MLA का छोटा भाई निकला 'मुन्ना भाई' , SSC-MTS में फर्जी अभ्‍यर्थी बनाकर परीक्षा दिलाते गिरफ्तारRajasthan : MLA का छोटा भाई निकला 'मुन्ना भाई' , SSC-MTS में फर्जी अभ्‍यर्थी बनाकर परीक्षा दिलाते गिरफ्तार

दुनिया का तीसरा और भारत का पहला गांव है हाथी गांव

जयपुर में बसाया हाथी गांव दुनिया का तीसरा और भारत का पहला हाथी गांव है। देश का यह एकमात्र हाथी गांव में अपने आप में महत्वपूर्ण है। जिसे केवल हाथियों के लिए बसाया गया है। 100 एकड़ में बसे इस गांव की अपनी अहमियत है। यही वजह है कि इसे देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी यहां आते हैं।

hathiganv

सरकार द्वारा 2008 में बसाया गया

देश के आजाद होने के बाद जब आमेर फोर्ट को सरकार ने आम लोगों के लिए खोला तो यहां एलीफेंट राइटिंग लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हुई। ऐसे में आमेर के पास दिल्ली रोड पर एक गांव को हाथियों को रखने की व्यवस्था के लिए बसाया गया। इसे हाथी गांव का नाम दिया गया। राज्य सरकार ने इस गांव में हाथियों की बढ़ती संख्या देखकर 2008 में इसे हाथी गांव घोषित कर दिया। पहले इस गांव में 110 हाथी थे। लेकिन अभी यहां 85 हाथी है। हाथी गांव देश का एकमात्र ऐसा गांव है। जहां पर असम और केरल के हाथी हैं। इन हाथियों के रहने के लिए अलग-अलग थान बने हुए हैं। एक ब्लॉक में 30 थान है। इस गांव में लगभग 20 ब्लॉक हैं। हाथी की पहचान के लिए हाथी के कान के पास माइक्रोचिप लगाई जाती है। हाथी का नाम और हाथी की पहचान के लिए माइक्रोचिप का सरकारी रजिस्ट्रेशन नंबर फीड होता है।

hathiganv

English summary
country first elephant village is settled in Jaipur, tourists come from abroad to see
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X