Rajasthan Upchunav 2021 : अशोक गहलोत-सचिन पायलट के बीच कम हो रही अदावत, फिर एकजुटता दिखाने का प्रयास
जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021 के लिए इन दिनों प्रचार परवान पर है। प्रदेश की तीन सीटों, सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद के लिए उपचुनाव हो रहे हें। तीनों सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा। उपचुनाव 2021 में जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के बीच चल रही अदावत कम होती नजर आ रही है।

पिछले साल सामने आए राजस्थान सियासी संकट के बाद अब सीएम गहलोत और पायलट फिर एकजुटता दिखता दिखाने के प्रयास में हैं। मंगलवार को अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से सुबह सवा दस बजे एक ही हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी है।
गहलोत पायलट के अलावा हेलिकॉप्टर में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं की चूरू जिले के सुजानगढ़ में सुबह 11 बजे, सहाड़ा में एक बजे और राजसमंद में तीन बजे चुनावी सभा प्रस्तावित है।
Shilpi Meena : राजस्थान में होली पर पिता से मिलने जा रहीं आरएएस पत्नी शिल्पी मीणा की रास्ते में मौत
बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी 2021 को भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ ही एक ही हेलिकॉप्टर में सवार नजर आए थे। साथ में अजय माकन और डोटासरा भी थे। ये सभी मातृकुंडिया में किसान पंचायत को संबोधित करने गए थे।