जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IPS Amit Lodha के ऑफिस में आई महिला ने टेबल पर चढ़कर पकड़ा हाथ, बोली-'I Love You, बना लो दूसरी बीवी'

Google Oneindia News

जयपुर, 16 अगस्‍त। आईएएस व आईपीएस अफसरों के ऑफिस के बंद कमरे में कई बार ऐसे किस्‍से होते हैं, जिन्‍हें सुनकर हर किसी का चौंक जाना लाजिमी है। ऐसा ही बिहार स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी अमित लोढ़ा के साथ हुआ। बिहार 'सुपर कॉप' कहे जाने वाले अमित लोढ़ा साल 1998 बैच के आईपीएस हैं। हाल ही एक इंटरव्‍यू में इन्‍होंने बिहार पुलिस में पोस्टिंग के दौरान के वो किस्‍से शेयर किए हैं, जो ये कभी नहीं भूल सकते। इनमें उस ब्‍यूटी कुमारी को वाक्‍या बेहद चौंका देने वाला है, जो इनकी दूसरी बीवी बनने को तैयार हो गई थी।

आईपीएस अमित लोढ़ा की शिक्षा

आईपीएस अमित लोढ़ा की शिक्षा

बता दें कि अमित लोढ़ा का जन्‍म जोधपुर में हुआ। इनके पिताजी जयपुर के एसएमएस अस्‍पताल में डॉक्‍टर में थे। ऐसे में अमित लोढ़ा की पढ़ाई जयपुर के सेंट जेवियर स्‍कूल से हुई। इसके बाद आईआईटी दिल्‍ली से बीटेक किया। बीटेक की पढ़ाई के दौरान इनके दोस्‍त समीर गहलोत (इंडियाबुल्‍स के मालिक) काफी हंसी मजाक करते थे। एक बार तो उन्‍होंने रात को तीन बजे भूत का मास्‍क पहनकर सारे स्‍टूडेंट के साथ मजाक किया था, जिसमें कई स्‍टूडेंट घबरा गए थे।

 बीटेक की पढ़ाई के दौरान अवसाद में चले गए

बीटेक की पढ़ाई के दौरान अवसाद में चले गए

अमित लोढ़ा ने बताया कि दिल्‍ली आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ये अवसाद में चले गए थे। इन्‍होंने पढ़ना व मेहनत करना छोड़ दिया। ये सोचने लगे थे कि इनके बीटेक पास नहीं होगी। हालांकि बाद में खुद को बदला और सकारात्‍मक नजरिए से आगे बढ़े और सफल भी हुए। अमित कहते हैं कि जीवन में उतार चढ़ाव होते रहते हैं। खुद पर भरोसा बहुत जरूरी है। जिंदगी में ओवर काफिडेंस से ज्‍यादा खतरनाक है लोअर काफिडेंस। इन स्थिति से निकलने के लिए जरूरी है कभी पर भरोसा मत खोओ। किसी भी समस्‍या को लेकर सिर्फ उसके समाधान की दिशा में काम करना चाहिए।

 यूपीएससी में मैथ्‍स में सर्वाधिक नंबर लाए

यूपीएससी में मैथ्‍स में सर्वाधिक नंबर लाए

दिल्‍ली आईआईटी की पढ़ाई के दौरान अमित लोढ़ा मैथ्‍स में फेल हो गए थे, मगर इतना साहस देखिए कि फिर इन्‍होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए मैथ्‍स को चुना। जिस मैथ्‍स को पढ़ने से कभी डर लगता था उसी में यूपीएससी में सबसे अधिक लाने वालों में से एक अमित लोढ़ा भी थे। यूपीएससी पास करने के बाद 1998-99 में अमित लोढ़ा बिहार कैडर में गए तो महसूस किया कि बिहार की स्थिति राजस्‍थान से काफी अलग है। आबादी और अपराध दोनों ही बिहार में ज्‍यादा देखने को मिले। वहीं, बिहार में आईएएस और आईपीएस के प्रति भी लोगों का रूझान अधिक है।

राजस्‍थान में रहकर बीएसएफ में सेवाएं दी

राजस्‍थान में रहकर बीएसएफ में सेवाएं दी

बिहार पुलिस में 14 साल की सेवाएं देने के बाद अमित लोढ़ा केंद्रीय प्रतिनियुक्‍ति पर आ गए। बीएसएफ में राजस्‍थान में पोस्टिंग मिली। खुद के स्‍टेट में बतौर आईपीएस पोस्टिंग मिलना मेरे लिए सबसे यादगार पल है। सात साल तक बीएसएफ में सेवाएं दीं। आईपीएस अमित लोढ़ा ने 'बिहार डायरीज' नाम से एक पुस्‍तक भी लिखी है। उस पुस्‍तक में अमित लोढ़ा ने अपनी जिंदगी के कई जबरदस्‍त किस्‍सों को भी शामिल किया है, जिनमें खूखांर अपराधी को पकड़ने से लेकर महिला फैन ब्‍यूटी कुमारी का भी जिक्र है।

उस अपराधी ने की 50 लोगों की हत्‍या

उस अपराधी ने की 50 लोगों की हत्‍या

आईपीएस अमित लोढ़ा कहते हैं कि बिहार पुलिस में रहते हुए इन्‍होंने उस दुर्दांत अपराधी को पकड़ने में सफलता भी हासिल की, जिसने 50 से ज्‍यादा लोगों की हत्‍या की थी। वह एक-एक रात में 10-10 लोगों को एक साथ मार देता था। चार जिलों में राज था। वह राजनीतिक पहुंच भी रखता था। उसके गुर्गे AK47 लेकर साथ घूमते थे। वह 2003 में चार पांच पुलिसकर्मियों की हत्‍या करके नवादा जेल से भाग गया था। उसने एक सांसद, विधायक व बीडीओ तक की हत्‍या कर डाली थी।

दुर्दांत अपराधी को ऐसे पकड़ा

दुर्दांत अपराधी को ऐसे पकड़ा

उस दुर्दांत अपराधी के नरसंहार करने के बाद उसका खौफ काफी बढ़ गया था। उन्‍हीं दिनों बिहार सरकार ने उसके इलाके शेखपुरा में अमित लोढ़ा की पोस्टिंग की। अमित लोढ़ा के लिए उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण था, क्‍योंकि उसे राजनीति संरक्षण भी था। उस अपराधी के कई महिलाओं से संबंध थे। उन्‍हीं की मदद से अमित लोढ़ा ने चायक्‍य नीति अपनाते हुए उसे पकड़ने की योजना बनाई। यह बात 2004-2005 की है। तब आईपीएस अमित लोढ़ा उसके फोन कॉल तक बातचीत तक सुना करते थे। इस पूरे किस्‍से को अमित लोढ़ा ने अपनी किताब 'बिहार डायरीज' में विस्‍तार से बताया है।

जब ऑफिस में आई ब्‍यूटी कुमारी

जब ऑफिस में आई ब्‍यूटी कुमारी

आईपीएस अमित लोढ़ा कहते हैं कि आईएएस व आईपीएस की भी काफी फैन फॉलोविंग होती है। बिहार में पोस्टिंग के दौरान ब्‍यूटी कुमारी नामक की एक महिला भी इनकी फैन थी। वह अक्‍सर अमित लोढ़ा को कॉल किया करती थी। वो मिलने के लिए कहा करती थी। एक दिन अपने पिता को साथ लेकर अमित लोढ़ा के ऑफिस में ही आ गई। अमित को लगा कि वो अपने नाम ब्‍यूटी कुमारी जैसी ही होंगी, मगर सामने आई तो अपने नाम से जुदा थीं।

ब्‍यूटी कुमारी ने पकड़ लिया था हाथ

ब्‍यूटी कुमारी ने पकड़ लिया था हाथ

ब्‍यूटी कुमारी ने अमित लोढ़ा के कार्यालय में उनके सामने आने के बाद अपने पिता से कहा कि आप थोड़ी देर के लिए बाहर चले जाए। पिता के जाने के बाद ब्‍यूटी कुमारी अचानक से टेबल पर चढ़ी और आईपीएस मित लोढ़ा का हाथ मजबूती से पकड़ लिया और इन्‍हें अपने प्‍यार का इजहार करने लगी। साथ ही इनके सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा। अचानक यह सब सुनकर अमित लोढ़ा घबरा गए। पसीने पसीने हो गए।

 दूसरी पत्‍नी बनने को थी तैयार

दूसरी पत्‍नी बनने को थी तैयार

अमित लोढ़ा के साथ जब ये ब्‍यूटी कुमारी वाला किस्‍सा हुआ तो ये शादीशुदा थे। यह बात खुद ब्‍यूटी कुमारी भी जानती थी। उसने हाथ पकड़कर कहा कि वह अमित की दूसरी पत्‍नी बनने को तैयार है। वह बोली कि दीदी ( पहली पत्‍नी) के साथ एडजस्‍ट कर लूंगी। बस शादी कर लिजिए। बाद में अमित लोढ़ा ने गार्ड को बुलाया। तब जाकर ब्‍यूटी कुमारी वहां से गई।

जब पकड़ा गया हॉर्लिक्‍सवा अपराधी

जब पकड़ा गया हॉर्लिक्‍सवा अपराधी

अमित लोढ़ा एक अपराधी को पकड़ने का किस्‍सा बताते हैं कि जब ये एएसपी थे तब एसपी अक्‍सर कहा करते थे कि दुर्दांत अपराधी हॉर्लिक्‍सवा को पकड़ो। वो कई लोगों का मर्डर कर चुका था। जब इन्‍होंने काफी मशक्‍कत के बाद हॉर्लिक्‍सवा को पकड़ा तो देखा कि उसका शरीर किसी नर कंकाल के समान था। इस पर जब उस अपराधी से हॉर्लिक्‍सवा नाम की वजह पूछी तो पता चला कि वो बचपन से ही काफी दुबला पतला था। इसी वजह से उसके परिजनों को लोग अक्‍सर कहते थे कि अपने बेटे को हॉर्लिक्‍स पिलाओ ताकि उसकी सेहत बन सके। फिर लोगों ने नाम ही हॉर्लिक्‍सवा रख दिया।

यूपीएससी की तैयारी करने वाले के लिए संदेश

यूपीएससी की तैयारी करने वाले के लिए संदेश

आईपीएस अमित लोढ़ा कहते हैं कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा से बेहतरीन अफसर निकलते हैं। उन्‍हें प्रशासन, पुलिस, विदेश, रेलवे, राजस्‍व समेत बड़े विभागों में काम करने का अवसर मिलता है। यूपीएससी की तैयारी तभी शुरू करनी चाहिए जब कोई अपने दिल से देश की सेवा करना चाहता हो। इन अफसरों के एक छोटे से निर्णय से भी लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं।

अमित लोढ़ा की अक्षय कुमार से है गहरी दोस्‍ती

अमित लोढ़ा की अक्षय कुमार से है गहरी दोस्‍ती

अमित लोढ़ा कहते हैं कि उनकी और अभिनेता अक्षय कुमार की सोच काफी मिलती जुलती है। यही वजह है कि दोनों के बीच गहरी दोस्‍ती भी है। अतिम लोढ़ा और अक्षय कुमार ने मिलकर एक प्रोग्राम 'भारत के वीर' भी बनाया है, जिसके जरिए कोई भी व्‍यक्ति भारतीय सेना, बीएसएफ, पैरा मिलिट्री, सीआरपीएफ आदि के शहीद जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद कर सकता है। इसके लिए भारत सरकार की वेबसाइट ttps://bharatkeveer.gov.in भी बनी हुई है। प्रोगाम के जरिए अब तक लोगों ने साढ़े तीन सौ करोड़ की मदद की है।

अमित लोढ़ा की जिंदगी पर बनेगी वेब सीरीज

अमित लोढ़ा की जिंदगी पर बनेगी वेब सीरीज

अमित लोढ़ा 'बिहार डायरीज' के अलावा एक अन्‍य बुक 'लाइफ इन द यूनिफॉर्म ' पर नेटफ्लिक्स द्वारा वेब सीरीज बनाई जा रही है, जिसे फेमस डायरेक्‍टर नीरज पांडे डायरेक्‍ट कर रहे हैं। उस वेब सीरीज में बिहार पुलिस की कहानी है। इस वर्ष के अंत से पहले वो वेब सीरीज देखने को मिल सकती है।

Vikas Divyakirti Full Story : कभी दिल्‍ली में बेचते थे कैलकुलेटर, आज युवाओं को बना रहे IAS-IPS अफसरVikas Divyakirti Full Story : कभी दिल्‍ली में बेचते थे कैलकुलेटर, आज युवाओं को बना रहे IAS-IPS अफसर

Comments
English summary
Amit Lodha IPS Bihar cadre told that Beauty Kumari love him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X