जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ABVP का 68वां दो दिवसीय राष्टीय अधिवेशन 25 से 27 तक जयपुर में, जानिए तैयारियों के बारे में

Google Oneindia News

ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर को जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी में होगा। इसमें 40 प्रांतों के 15 सौ से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। समारोह में यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार महाराष्ट्र के युवा समाजसेवी नंदकुमार पालवे को दिया जाएगा। पालवे को यह पुरस्कार निराश्रित और मानसिक रूप से दिव्यांगों को पोषण, स्वास्थ्य एवं स्नेह देकर उनका सम्मानजनक पुनर्वास कराने के उनके सराहनीय सेवा कार्य के लिए दिया जा रहा है। इस पुरस्कार में प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे।

Rajasthan में लगातार बढ़ रहा नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स में टकराव, जानिए पूरा मामलाRajasthan में लगातार बढ़ रहा नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स में टकराव, जानिए पूरा मामला

अधिवेशन में लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा

अधिवेशन में लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा

अधिवेशन प्रांगण को राजस्थानी कल्चर से डिजाइन किया गया है। देशभर से आए स्टूडेंट कार्यकर्ताओं को यहां एक तरफ जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ मिट्टी से बना चित्तौड़गढ़ का किला उन्हें अपनी और आकर्षित करेगा। यहां एक विशालकाय हट भी बनाई गई है। जो सभी कार्यकर्ताओं को राजस्थानी गांव के परिवेश से रूबरू कराएगी। आयोजन स्थल पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

अधिवेशन से पहले तीन दिन हल्दीघाटी गौरव यात्रा

अधिवेशन से पहले तीन दिन हल्दीघाटी गौरव यात्रा

एबीवीपी चित्तौड़ प्रांत द्वारा अधिवेशन से पहले मानगढ़ धाम और हल्दी घाटी से दो यात्राएं शुरू की जाएगी। यह यात्राएं 22 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी। मानगढ़ से निकलने वाली यात्रा बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी और टोंक होते हुए उदयपुर पहुंचेगी। वहीं हल्दीघाटी से शुरू होने वाली यात्रा नाथद्वारा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और दूदू होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में कार्यकर्ता मानगढ़ और हल्दीघाटी की मिट्टी साथ लाएंगे। जिसे अधिवेशन में आने वाले पदाधिकारियों को दिया जाएगा। यात्राओं में अलग-अलग प्रांतों से जुड़े एबीवीपी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

अधिवेशन में इन विषयों पर होगी चर्चा

अधिवेशन में इन विषयों पर होगी चर्चा

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार सिंह मीणा ने बताया कि अधिवेशन का आयोजन वर्तमान समय में देश में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन समेत महत्वपूर्ण विषयों पर किया जाएगा। इसमें सम्मिलित प्रतिनिधि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण तथा देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।

अधिवेशन की तैयारियों में जुटे 500 कार्यकर्ता

अधिवेशन की तैयारियों में जुटे 500 कार्यकर्ता

अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 500 से अधिक कार्यकर्ता अधिवेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह सभी कार्यकर्ताओं के रुकने के लिए आवास की व्यवस्था, शोभायात्रा, खुला अधिवेशन, प्रचार-प्रसार, बिजली, ध्वनि, आवास, कार्यक्रम घट, सोशल मीडिया सजावट, जल एवं स्वच्छता, भोजन, यातायात, कार्यालय निधि संकलन एवं जनसंपर्क समेत अन्य व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। 24 नवंबर को प्रदर्शनी, 25 को बाबा रामदेव द्वारा अधिवेशन का उद्घाटन और 26 नवंबर को अग्रवाल कॉलेज से अल्बर्ट हॉल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Comments
English summary
ABVP's 68th two-day national convention Jaipur from 25 to 27
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X