जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जबलपुर में जब बोले उपराष्ट्रपति धनखड़ कि आज धन्य हो गया, कभी नहीं भूलूंगा, नतमस्तक हूं, तो फिर...

Google Oneindia News

जबलपुर, 18 सितंबर: 'मैं अभिभूत हूं, आज धन्य हो गया, यह दिन कभी नहीं भूलूंगा...' मप्र के जबलपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जब यह बात कही तो तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। वे यहां जनजातीय नायक राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस समारोह में शामिल होने आए थे। आयोजन में शामिल हुए आदिवासियों के साथ सीएम शिवराज का व्यवहार देखकर धनखड़ बोले कि यह बदलते हुए भारत की तस्वीर हैं।

ऐसी वीर भूमि को मैं ‘नतमस्तक’ करता हूं

ऐसी वीर भूमि को मैं ‘नतमस्तक’ करता हूं

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर पहुंचे और यहां आयोजित राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार मप्र आए हैं। धनखड़ बोले कि वह इस अवसर और आयोजन को कभी नहीं भूलेंगे। आजादी के महानायकों में शुमार राजा शंकरशाह उनके पुत्र रघुनाथ शाह की वीर गाथा पर आधारित चित्र प्रदर्शनी देखकर उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज मैं धन्य हो गया और ऐसी वीर भूमि पर मैं नतमस्तक हूं। उन्होंने जनजातीय वर्ग के प्रति सीएम शिवराज की ललक और तड़प की तारीफ भी की।

ऐसा बलिदान साधारण नहीं, भारत मां को आगे रखो

ऐसा बलिदान साधारण नहीं, भारत मां को आगे रखो

गोंडवाना साम्राज्य के राज परिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के रजवाड़ों में प्रथम बलिदानी होने का गौरव हासिल है। सन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों ने राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह को तोप के मुंह से बांधकर मृत्युदंड दिया था। उप राष्ट्रपति बोले कि उस दौर में ऐसे बलिदान को साधारण नहीं कहा जा सकता। जब देश की खातिर सिर तानकर कोई मौत की सजा पाने खड़ा रहे। ऐसे महानायकों को कभी नहीं भूला जा सकता। धनखड़ बोले कि इसलिए कहा जाता है कि भारत मां को पहले रखों। बदलते भारत में जनजातीय वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

आने वाले बदलाव का संकेत

आने वाले बदलाव का संकेत

उप राष्ट्रपति बोले कि जनजातीय वर्ग के विकास, उत्थान के लिए संविधान में रुपरेखा अंकित हैं। लोगों को नौकरियां मिले, समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे, इसका सपना देखा गया। आज वह साकार होता दिख रहा है। धनखड़ बोले विशेषतौर पर मप्र में जमीन पर सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं। यह आने वाले बदलाव का बड़ा संकेत हैं।

आप बदलते हुए भारत की नई तस्वीर है

आप बदलते हुए भारत की नई तस्वीर है

समारोह में शामिल हुए आदिवासी वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए धनखड़ बोले कि भारत को विश्वगुरु बनाने में हर किसी का योगदान होना चाहिए। जिस तरह मप्र में सरकार इस वर्ग के लिए योजनाए ला रही हैं, उसमें जरुरी है कि समाज के लोग भी उसे आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाए। जनजातीय वर्ग के लोगों को उपराष्ट्रपति ने भारत की बदलती हुई नई तस्वीर बताया।

प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्प चक्र श्रद्धांजलि

प्रतिमा पर अर्पित किया पुष्प चक्र श्रद्धांजलि

इससे पहले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सरकार के मंत्री, सांसद मालगोदाम स्थित प्रतिमा स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करते श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रतिमा स्थल का अवलोकन भी किया। सीएम ने उप राष्ट्रपति और राज्यपाल को इन बलिदानियों के बारे में बताया।

ये भी पढ़े-मप्र में हर साल 15 नवंबर को रहेगी छुट्टी, जानें सीएम शिवराज सिंह ने क्यों किया यह ऐलानये भी पढ़े-मप्र में हर साल 15 नवंबर को रहेगी छुट्टी, जानें सीएम शिवराज सिंह ने क्यों किया यह ऐलान

Comments
English summary
Vice president jagdeep dhankhar in Jabalpur said I will never forget today's sacrifice day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X