जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video: जबलपुर में CCTV का भी खौफ नहीं, हथियारबंद लुटेरों ने की हाईवे की शराब दुकान में वारदात

Google Oneindia News

जबलपुर, 10 अगस्त: एमपी के जबलपुर में अब अपराधियों को न तो पुलिस का खौफ है और न तीसरी आंख यानी CCTV का..., बेख़ौफ़ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर के बरगी इलाके की एक शराब दुकान में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हथियारबंद बदमाश दुकान के अंदर घुसे और लाखों की नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। अब पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगा रही हैं।

इस दुकान में हुई वारदात

इस दुकान में हुई वारदात

जबलपुर के बरगी इलाके में हाईवे की शराब दुकान में वारदात हुई। दुकान का ठेका किसी प्रभा स्तर कंपनी के जिम्मे है और इसका पार्टनर राजीव जायसवाल है। रात करीब 11 बजे दुकान के अंदर मैनेजर और गद्दीदार बैठा था, तभी अचानक सिर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। दुकान में कुछ और कर्मचारी पीछे की ओर थे। जब उन्होंने आवाज सुनी तो उन्होंने सामने आने की कोशिश की। यह दुकान हाईवे के नजदीक है और रोड से आने जाने वाले लोगों की ज्यादा ग्राहकी रहती है।

लुटेरों ने पहले पी शराब फिर की लूट

लुटेरों ने पहले पी शराब फिर की लूट

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पहले दुकान में ग्राहक बनकर आए। उन्होंने दुकान से शराब खरीदी फिर वही बगल में चखना, नमकीन खरीदकर शराब पीने लगे। उनमें से एक आरोपी शराब पीते हुए दुकान के चारों तरफ देख रहा था। शराब ख़त्म करने के थोड़ी देर बाद मौका पाते ही धारदार बका लिए एक आरोपी दुकान में घुस गया। वहां कुर्सी में बैठा मैनेजर और गद्दीदार घवरा गए। आरोपी दो अलग-अलग जगह रखे करीब डेढ़ लाख की नकदी ले उड़े।

CCTV में कैद लुटेरों की करतूत

CCTV में कैद लुटेरों की करतूत

पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने शराब खरीदने के बाद चखना नमकीन खरीदा। उसके बाद सफ़ेद गमछा बांधे एक आरोपी धारदार बका लिए दुकान में घुसता है। फिर वहां कुर्सी पर पीली टीशर्ट व्यक्ति डर कर भाग जाता है, वही पास में खड़ा एक और कर्मचारी कुर्सी उठाकर अपना बचाव करने की कोशिश करता है। तभी शराब की बोतल से भी हमला किया जाता है। दुकान के बाहर के कैमरों में बाहर खड़े आरोपी भी कैद हुए है।

दुकान बंद होने के पहले हुई घटना

दुकान बंद होने के पहले हुई घटना

बताया जा रहा है कि रात साढ़े ग्यारह से दुकान बंद करना शुरू कर दी जाती है। दुकान हाईवे में है, लिहाजा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी अच्छे से जानते थे कि रात को यहां घटना करना दूसरी जगहों की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित रहेगा। क्योकि यहां रात के वक्त अधिकांश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक ही शराब खरीदने आते है। ज्यादा भीड़ न होने का भी आरोपियों ने भरपूर फायदा उठाया।

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले को गंभीरता से लिया है। बरगी सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने लुटेरों की तलाश के लिए कई टीम गठित की है। शराब दुकान के अलावा सड़क की चारों दिशाओं में और CCTV फुटेज का पता किया जा रहा है। ताकि यह मालूम हो सकें कि आरोपी वारदात के बाद किस ओर भागे। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

ये भी पढ़े-Jabalpur News: 8 मौतों पर मुस्कुराता फरार डॉ. संजय पटेल गिरफ्तार, हॉस्पिटल अग्निकांड में दो अभी भी फरारये भी पढ़े-Jabalpur News: 8 मौतों पर मुस्कुराता फरार डॉ. संजय पटेल गिरफ्तार, हॉस्पिटल अग्निकांड में दो अभी भी फरार

Comments
English summary
There is no fear of CCTV in Jabalpur, incident in the liquor shop of the highway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X