जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में 8वीं पास बेरोजगार युवा बन सकते है ‘अन्नदूत’, गाड़ी खरीदने शिवराज सरकार दे रही 25 लाख रुपए तक लोन

मध्य प्रदेश में राशन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने युवाओं को वाहन खरीदने मिलेगा 25 लाख रूपये तक का ऋण दिया जा रहा हैं। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह की युवा अन्नदूत योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Google Oneindia News
मध्य प्रदेश

MP CM yuva annadoot yojana: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं। सरकारी राशन दुकानों तक खाद्यान्न परिवहन के लिए व्हीकल लोन मिल सकता है। योजना के मुताबिक गाड़ी खरीदने 25 लाख रुपए तक के वाहन के लिए लोन दिया जाएगा। जिसमें 7.5 मीट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय करने की शर्त शामिल है। आवेदक कम से कम आठवीं क्लास पास होने के साथ हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंसधारी होना चाहिए। जबलपुर जिले में भी खाद्य शाखा द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है।

food

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्रों से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों तक खा़द्यान्न सप्लाई की व्यवस्था हैं। योजना के जरिए युवाओं को सरकार वाहन के लिए लोन मुहैया करा रही है। अधिकतम 12 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य इस योजना में पात्रता रखते है। पात्र युवाओं से जबलपुर कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा द्वारा 24 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक युवाओं को अपने आवेदन खा़द्य विभाग की बेबसाईट https://food.mp.gov.in पर या https://samast.mponline.gov.in पर करने होंगे।
shivraj singh

जिला अपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर के मुताबिक मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत बैंकों के माध्यम से युवाओं को अधिकतम 25 लाख रूपये तक की कीमत के वाहन ऋण पर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आवेदक को 7.5 मीट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय करना होगा। आवेदक खाद्य विभाग द्वारा सूचीबद्ध वाहनों में से वाहन का चयन कर सकेंगे। राशन सामग्री के परिवहन के लिये आवेदक से सात वर्ष के लिये अनुबंध भी किया जायेगा। आवेदक को खाद्यान्न की मात्रा में दूरी के अनुसार उसे 45 से 65 रूपये प्रति क्विंटल परिवहन और हैण्डलिंग व्यय का भुगतान किया जायेगा।

loan

जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत ऋण पर वाहन प्राप्त करने 18 से 45 वर्ष के आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हैवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लायसेंस धारक व्यक्ति आवेदन के लिये पात्र होंगे। इसके साथ ही आवेदक को संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा। आवेदन की पात्रता में आवेदक का आपराधिक प्रवृत्ति और पृष्ठभूमि का न होना, शासकीय सेवक या पेंशनर न होना, किसी अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न होना शामिल है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी खा़द्य विभाग की बेबसाईट तथा कलेक्टर कार्यालय जबलपुर की खाद्य शाखा या राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0755- 2551471 पर भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदाय केन्द्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री पहुंचाने जबलपुर जिले में 25 सेक्टर चिन्हित किये गये हैं।

ये भी पढ़े- MP में सीएम शिवराज की करियर गाइडेंस स्कीम बन रही वरदान, जबलपुर के जॉब फेयर में सैकड़ों युवाओं को मिला जॉब

MP में सीएम शिवराज की यूथ महापंचायत में लॉन्च होगी 'न्यू यूथ पॉलिसी’, सपनों को मिलेगी नई मंजिलMP में सीएम शिवराज की यूथ महापंचायत में लॉन्च होगी 'न्यू यूथ पॉलिसी’, सपनों को मिलेगी नई मंजिल

Comments
English summary
MP CM yuva annadoot yojana Shivraj govt. is giving loan up to Rs 25 lakh for buy vehicle 8th pass
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X