जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indian Railways: अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन 7 अक्टूबर से नागपुर के बजाए अब अमरावती तक जाएगी

Google Oneindia News

(Indian Railways) मप्र के जबलपुर से अमरावती तक रेल सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं। 7 अक्टूबर से अमरावती एक्सप्रेस नागपुर की बजाए अमरावती तक जाएगी। तकनीकी कारणों की वजह से इस ट्रेन का लंबे वक्त से नागपुर आखिरी स्टॉपेज था। जिससे आगे अमरावती की सीधी यात्रा करने वाले यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन भी किया है।

train

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को दोबारा अमरावती तक चलाने का निर्णय लिया है। इससे पहले जबलपुर-अमरावती-जबलपुर ट्रेन को वर्तमान में केवल नागपुर तक ही चलाया जा रहा था। अब गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 07 अक्टूबर से प्रतिदिन जबलपुर से अमरावती के मध्य चलेगी। कुछ रेलवे स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन रहेगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

Road Accident: जबलपुर में हादसे के 5 सेकंड, कार का ऐसा कहर, 20 फीट दूर उछला युवकRoad Accident: जबलपुर में हादसे के 5 सेकंड, कार का ऐसा कहर, 20 फीट दूर उछला युवक

गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 07.10.2022 से जबलपुर से रात्रि 21:20 बजे प्रस्थान कर, पांढुर्ना 04:13 बजे अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पहुंचेगी। नागपुर में आंशिक बदलाव रहेगा। अब यह गाड़ी नागपुर प्रातः 06:25 बजे पहुंचेगी। इसके आगे की समय सारणी के मुताबिक सिन्दी 07:09 बजे, वर्धा 07:30 बजे, पुलगांव 07:45 बजे, धमनगांव 08:15 बजे और अमरावती 09:50 बजे पहुँचेगी।

Jabalpur News: रिश्वतखोरी के रावण का कब होगा अंत?, 5 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया SDM का बाबूJabalpur News: रिश्वतखोरी के रावण का कब होगा अंत?, 5 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया SDM का बाबू

इसी प्रकार वापसी में 12159 अमरावती से जबलपुर ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 08.10.2022 से अमरावती से 16:45 बजे प्रस्थान कर, धमनगांव 17:38 बजे, पुलगांव 17:54 बजे, वर्धा 18:23 बजे, सिन्दी 18:49 बजे पहुंचेगी। नागपुर से लेकर बैतूल तक के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन नागपुर 21:45 बजे के स्थान पर अब 19:35 बजे पहुंचेगी। इसके आगे पांढुरना 20:58 बजे, अमला 21:55 बजे, बैतूल 22:15 बजे पहुँचकर इटारसी अगले दिन निर्धारित समय सारणी के अनुसार 02.30 बजे ही पहुंचेगी और जबलपुर प्रातः 06:55 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इससे यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से निजात मिल सकेंगी।

Comments
English summary
Indian Railways Amravati Express train will now go to Amravati instead of Nagpur from jabalpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X