जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

‘एक थी रानी’ पाठ्यक्रम में शामिल होगा इतिहास, शौर्य-पराक्रमी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज का ऐलान

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तरह अब बहुत जल्द मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चे वीरांगना रानी दुर्गावती की गाथाएं भी पढेंगे। रानी के इतिहास से जुड़े तथ्य और साहस, शौर्य, पराक्रम के पाठ स्कूल की किताबों में शामिल किए जाएंगे।

Google Oneindia News

जबलपुर, 24 जून: मातृभूमि की रक्षा के लिए अकबर की सेना से लड़कर अमर बलिदानी 'रानी दुर्गावती' का इतिहास अब मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चे अपने पाठ्यक्रम में पढ़ेंगे। स्कूली पाठयक्रम में वीरांगना रानी की गाथाएं शामिल करने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में ऐलान किया। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनके समाधि स्थल पर सीएम शिवराज ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

एमपी के पाठयक्रम में होगी रानी की शौर्य गाथाएं

एमपी के पाठयक्रम में होगी रानी की शौर्य गाथाएं

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तरह अब बहुत जल्द मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चे वीरांगना रानी दुर्गावती की गाथाएं भी पढेंगे। रानी के इतिहास से जुड़े तथ्य और साहस, शौर्य, पराक्रम के पाठ स्कूल की किताबों में शामिल किए जाएंगे। यह ऐलान मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में किया। गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर सीएम शहर पहुंचे थे। रानी के समाधि स्थल पर पहुंचकर सीएम शिवराज ने श्रृद्धा-सुमन भी अर्पित किए। इस मौके पर सीएम बोले कि रानी, नारी सशक्तिकरण का अद्वितीय उदाहरण है नारी स्वाभिमान का प्रतीक है। वह कुशल शासक थीं, उन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की।

दुर्गावती के जल-प्रबंधन की राह पर मोदी

दुर्गावती के जल-प्रबंधन की राह पर मोदी

जबलपुर शहर 52 तालाब और 64 तलैयों के नाम से मशहूर है। शहर के बदलते स्वरुप के साथ भले ही आज गिनती के तालाब और तलैया है, लेकिन शहर गोंड शासन में रानीदुर्गावती द्वारा निर्माण कराए गए तालाबों से एक अलग शोहरत रखता है। वीरांगना रानी दुर्गावती के 458वें बलिदान दिवस पर समाधि स्थल पर हुए आयोजन में सीएम ने रानी के जल-प्रबंधन की दिशा में किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि दुर्गावती के बाद जल-प्रबंधन की दिशा में यदि किसी सरकार ने ध्यान दिया है, तो वह मोदी सरकार है।आजादी के अमृत महोत्सव में हर जिले में 75 अमृत सरोवरों के निर्माण किया जा रहा है।

आदिवासियों को मिलेगा ईमारती लकड़ी का 20% मुनाफा

आदिवासियों को मिलेगा ईमारती लकड़ी का 20% मुनाफा

मध्यप्रदेश में वनों से कटने वाली ईमारती लड़की की अब जितनी बिक्री होगी, उस आमदनी का बीस फीसदी आदिवासियों और संबंधित वन समितियों को मुनाफा दिया जाएगा। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर रानी के समाधि स्थल के नजदीक संस्कारधानी दीदी कैफे भी प्रारंभ किया गया।त्रिवेणी महिला आजीविका संकुल समूह द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। यहाँ भी सीएम शिवराज पहुंचे और उन्होंने स्वल्पाहार किया। उन्होंने महिला समूह के इस संचालन के प्रशंसा की और इसे सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम बताया।

कलेक्टर एसपी ने भी अर्पित की पुष्पांजलि

कलेक्टर एसपी ने भी अर्पित की पुष्पांजलि

गौरव दिवस के रूप में आयोजित गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारियों ने भी उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किये। वीरांगना रानी व उनके पुत्र वीर नारायण के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके शौर्य व बलिदान को याद किया। समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वीरांगना रानी दुर्गावती को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने मशाल जलाकर मैराथन धावकों को सौंपा जो भंवर ताल गार्डन तक गये। भंवरताल गार्डन में भी गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़े- MP में अब तक कोरोना वैक्सीन के 12 करोड़ डोज लगे, CM शिवराज ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

Comments
English summary
History will be included in 'Ek Thi Rani' course, CM Shivraj's announcement on the sacrifice day of brave and mighty Durgavati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X