जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gyanvapi: शिवलिंग पूजा को लेकर हिमांगी सखी की हाईकोर्ट पर टिप्पणी, बोली हम ड्रामा नहीं कर रहे

Google Oneindia News

जबलपुर, 03 अगस्त: किन्नर संत महामंडलेश्वर हिमांगी सखी जबलपुर से पवित्र नर्मदा जल लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गई। उन्होंने कुछ दिनों पहले सावन के आखिरी सोमवार पर ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग आकृति पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। रवानगी के दौरान उन्होंने शिवलिंग पूजा को लेकर हाईकोर्ट और सीएम योगी पर टिप्पणी की।

विवादित ज्ञानवापी मुद्दे पर अपने संकल्प पर तटस्थ

विवादित ज्ञानवापी मुद्दे पर अपने संकल्प पर तटस्थ

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के ऐलान की सभी जगह खूब चर्चा है। 8 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है। इसी दिन वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग पर उन्होंने जलाभिषेक करने की ठानी है। जबकि पूजा के अधिकार को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हिमांगी ने कहा है वह अपने संकल्प को लेकर तटस्थ है। पवित्र सावन के आखिरी सोमवार को वह हर हाल में अपना संकल्प पूरा करेंगी।

Recommended Video

मप्र के जबलपुर से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए रवाना हुई, उससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट पर बड़ी टिप्पणी की है
हिमांगी ने की हाईकोर्ट और यूपी सरकार पर टिप्पणी

हिमांगी ने की हाईकोर्ट और यूपी सरकार पर टिप्पणी

वाराणसी रवाना होने के पहले हिमांगी सखी ने हाईकोर्ट और यूपी सरकार पर बड़ी टिप्पणी की है। वह बोली कि श्रावण का पूरा महीना बीतने को है और आखिरी सोमवार आ रहा है। लेकिन हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी शिवलिंग की पूजा को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। हिमांगी ने कहा कि "कोर्ट को चाहिए कि सनातन धर्म महात्मा संतों के लिए एक दिन या आधा घंटा मुहैया करे, हम भी नहीं चाहते ये सब करना लेकिन हाईकोर्ट चाहता है कि हम ये सब करे" । यूपी सरकार पर बोली कि इस मामले पर सरकार सीरियस नहीं है, किसी तरह का संपर्क भी नहीं किया गया।

हम ड्रामा रचने नहीं जा रहे ज्ञानवापी

हम ड्रामा रचने नहीं जा रहे ज्ञानवापी

हिमांगी ने दो टूक कहा है कि वह अपना संकल्प पूरा करके रहेंगी। ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजा को लेकर कई और संत महात्मा अनुमति लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें परमीशन नहीं मिली। इसी तरह उन्हें भी अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे प्रशासन जेल में डाल दे या फिर दूसरी कार्रवाई करें, उनके कदम रुकेंगे नहीं। यदि जलाभिषेक करने से रोका गया तो वह खुद को अर्धनारेश्वर मानकर उसी जगह खुद के जलाभिषेक की प्रक्रिया निभाएंगी।

नर्मदा तट ग्वारीघाट से लिया पवित्र जल

नर्मदा तट ग्वारीघाट से लिया पवित्र जल

वाराणसी रवाना होने के पहले वह जबलपुर के पवित्र नर्मदा तट पर पहुंची। जहां नर्मदा का पूजन अर्चन किया। उनके साथ पहुंची महिलाओं ने जलाभिषेक के लिए पात्र में नर्मदा जल भेंट किया। 8 अगस्त को उनके अलावा कई संतों के पहुंचने की बात भी उन्होंने कही है। भोपाल में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार कर क्या रही है।

ये भी पढ़े-कौन है किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, धमकी के बाद भी ज्ञानवापी में करेंगी जलाभिषेक

Comments
English summary
Gyanvapi Himangi Sakhi comment on High Court regarding Shivling worship said its not drama
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X