जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बालाघाट जिले में इनामी नक्सलियों के साथ पुलिस मुठभेड़, महिला समेत 3 नक्सली ढेर

मुठभेड़ महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ से लगे लोढांगी क्षेत्र में हुई है। यहाँ दोवरवेली चौकी में तैनात हॉक फ़ोर्स को खबर लगी थी कि जंगल के आसपास कुछ नक्सलियों का मूवमेंट हो रहा है। जिसके बाद फ़ोर्स की सर्चिंग पार्टिया रवाना की गई।

Google Oneindia News

बालाघाट, 20 जून: बालाघाट, 20 जून: मप्र के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ हुई जबाबी कार्रवाई में तीन इनामी नक्सली मारे गए। जिनमें एक महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल है। इस कार्रवाई के बाद मौके पर आईजी संजय सिंह और एसपी सौरभ कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे, जहाँ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। जिस एरिया में यह कार्रवाई हुई, उसके आसपास क्षेत्र में भी अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि की।

लांजी से करीब 15 किमी दूर हुआ एनकाउंटर

लांजी से करीब 15 किमी दूर हुआ एनकाउंटर

अभी तक से मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी से 15 किलोमीटर दूर हुई। ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में पुलिस हॉक फ़ोर्स को कुछ नक्सलियों के मूवमेंट की खबर लगी थी। जिसके बाद बालाघाट रेंज के आईजी और एसपी के निर्देश पर फ़ोर्स को जंगल की ओर भेजा गया। अल-सुबह सर्ज ऑपरेशन के दौरान जंगल में तीन नक्सली मिले, जिनमें एक महिला नक्सली भी थी। फ़ोर्स को आता देख AK- 47 से लैस हथियारबंद नक्सलियों ने फ़ोर्स पर हमला करनी की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उन पर फायरिंग की और तीन नक्सली ढेर हो गए।

मारे गए नक्सलियों पर घोषित था इनाम

मारे गए नक्सलियों पर घोषित था इनाम

बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली किसी हमले की फिराक में थे। इन तीनों के अलावा नक्सलियों के टुकड़ी के और नक्सली भी शामिल थे या फिर फ़ोर्स की भनक लगते वह भाग गए। इसका पता नहीं लग सका है। जानकारी के मुताबिक मारे गए तीन नक्सली विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम से ताल्लुक रखते है। मारे गए नक्सलियों में नागेश नाम के नक्सली पर 15 लाख और इनामी एरिया कमांडर मनोज समेत महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जंगल की इस जगह से कुछ ही दूरी पर दोवरवेली चौकी भी है। लोढांगी हेड क्वाटर के पास का जंगली एरिया में पहले भी नक्सली गतिविधियाँ देखी गई है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

मप्र में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्रवाई पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस टीम को बधाई दी। आपको बता दे कि गृहमंत्री ने पिछले दिनों बयान दिया था कि एमपी में किसी भी तरह के आतंक को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की भी उन्होंने बात कही थी। मिश्रा ने यह भी दावा कर चुके है कि मध्यप्रदेश को बहुत जल्द नक्सल मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा।

एमपी के अमरकंटक पर भी नजर

एमपी के अमरकंटक पर भी नजर

बालाघाट के लांजी में नक्सलियों का जहाँ एनकाउंटर हुआ उससे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की सीमा भी नजदीक है। इससे नक्सलियों को एक जगह से दूसरी जगह जंगली रास्तों से मूवमेंट में आसानी होती है। पिछले दिनों मप्र सरकार ने केंद्र सरकार से CRPF की चार अतिरिक्त बटालियन की डिमांड भी रखी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सिलसिले में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। वही अमरकंटक क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बड़ा हेडक्वाटर्र बनाए जाने की ख़बरें भी चर्चा में रही। फिलहाल सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में नक्सलियों के मंसूबों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।

आगे ये भी पढ़े- मैकल पर्वत की तराई में नक्सली ! सरकार अलर्ट माँगी गई CRPF की 4 बटालियन

Comments
English summary
Encounter between police and Naxalites in Balaghat district, 3 Naxalites including women dispatch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X