जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: कैंट बोर्ड में सीबीआई का छापा, कई विभागों पर कसा शिकंजा, जांच जारी

दिल्ली और जबलपुर के सीबीआई अधिकारियों की टीम ने यहाँ के छावनी परिषद् (Jabalpur Cantonment Board) में डेरा डाला है।

Google Oneindia News

जबलपुर, 28 जुलाई: सीबीआई (CBI) की टीम ने गुरूवार को मप्र के जबलपुर में स्थित कॅन्टोन्मेंट बोर्ड के दफ्तर में रेड की है। लगभग एक दर्जन अधिकारियों की टीम ने यहाँ के अलग-अलग विभागों पर शिकंजा कसा है। तीन गाड़ियों में पहुंची छापामार यह टीम पिछले दिनों हुई कई गड़बड़ियों की जांच कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में यहाँ से हुए टेंडर के दस्तावेज खंगाले जा रहे है। कई वित्तीय लेन-देन के सिलसिले में भी अधिकारियों से पूछताछ जारी हैं।

cbi

दिल्ली और जबलपुर के सीबीआई अधिकारियों की टीम ने यहाँ के छावनी परिषद् (Jabalpur Cantonment Board) में डेरा डाला है। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले केंट बोर्ड में कई ऐसे नियमित और दिहाड़ी कर्मचारियों की भर्ती हुई, जो सरकार के मापदंडों को पूरा नहीं करते थे। इसकी केन्द्रीय स्तर पर भी शिकायत की गई थी।

cbi jbp

इस सिलसिले में कुछ शिकायतकर्ताओं ने सीबीआई को भी पत्र लिखा था और जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आरोप लगाया गया था कि अपात्र होते हुए भी जिन कर्मचारियों की यहाँ भर्ती हुई, उसमें अधिकारियों ने सांठगाँठ की। इसके अलावा सफाई समेत कई निर्माण कार्यों में जमकर धांधली के आरोप भी लगाए गए।

cbi jbp 1

कई दस्तावेज बरामद, जिम्मेदारों से पूछताछ जारी
सीबीआई की टीम ने बोर्ड के PWD, स्वास्थ्य, लेखा और राजस्व शाखा पर शिकंजा कसा है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के सीईओ समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों से सिलसिलेवार पूछताछ की जा रही है। शिकायतों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच टीम ने अपने कब्जे में लिए है। इसके साथ ही सरकार द्वारा बोर्ड के लिए आवंटित बजट और पिछले वित्तीय वर्षों में राजस्व वसूली के आंकड़ों का मिलान भी किया जा रहा है। सुबह दफ्तर खुलने के बाद जैसे ही सीबीआई टीम ने यहाँ दबिश दी तो कई कर्मचारियों अधिकारियों में हडकंप मच गया। जो जहाँ जिस स्थिति में था, उसे वैसा ही रहने कहा गया। जो अधिकारी कर्मचारी सीबीआई के निशाने पर है, उनको किसी और से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सूत्र बताते है कि यह जांच टीम यहाँ अगले दो दिनों तक गहराई से पड़ताल करेंगी।

ये भी पढ़े-एमपी: सिवनी में पीडब्ल्यूडी का अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाईये भी पढ़े-एमपी: सिवनी में पीडब्ल्यूडी का अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

Comments
English summary
CBI raid in jabalpur Cantt Board, Action on many departments investigation continues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X