जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

4 पीढ़ी खपा दी तब इस मुकाम पर आई है भाजपा, आपने किया है विचारधारा का स्वागत - जेपी नड्डा

BJP has come when 4 generations have been spent, you have welcomed the ideology - JP Naddaडुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के प्रति उत्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनावी समर में उतर चुके है।

Google Oneindia News

जबलपुर, 01 जून: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मप्र के दौरे पर है। बुधवार की शाम उनका जबलपुर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ भोपाल से जबलपुर पहुंचे नड्डा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से करीब 17 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान जगह-जगह नड्डा के ऊपर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान एक स्वागत मंच से नड्डा ने कहा कि जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है यह किसी व्यक्ति का स्वागत नही है बल्कि जिस विचारधारा के लिए हम कार्य कर रहे है उसका स्वागत है और इसी विचारधारा के लिए चार चार पीढ़ियो ने अपना जीवन लगा दिया और उन्ही की वजह से आज पार्टी ने यह यशस्वी स्थान पाया है।

हम चुनावी समर में उतर चुके हैं – नड्डा

हम चुनावी समर में उतर चुके हैं – नड्डा

डुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के प्रति उत्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनावी समर में उतर चुके है। पार्टी कार्यकर्ता विचारों से लैस होकर जनता के बीच जाएं। जनता का आशीर्वाद लें और महाकौशल और मध्यप्रदेश में फिर से कमल को आशीर्वाद दिलाए। उन्होंने कहा कि मुझे आपसे मिलने बहुत पहले आना था लेकिन कोरोना के कारण मेरा प्रवास नहीं हो पाया लेकिन आज अभूतपूर्व उत्साह को देखकर मैं अभिभूत हूं। जिस गर्मीजोशी के साथ स्वागत किया है यह किसी व्यक्ति का स्वागत नहीं बल्कि विचारधारा के लिए कार्य कर रहे है उसका स्वागत है। इसी विचारधारा के लिए चार चार पीढ़ियो ने अपना जीवन लगा दिया और उन्ही की वजह से आज पार्टी ने यह यशस्वी स्थान पाया है।

रोड शो में 40 से अधिक स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

रोड शो में 40 से अधिक स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी जबलपुर पहुंचे। विमानतल पर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी की। जिसके पश्चात रोड शो के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संभागीय कार्यालय रवाना हुए। रोड शो में 40 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठन, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच के माध्यम से पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का जोरदार स्वागत किया।

संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे नड्डा

संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे नड्डा

जेपी नड्डा गुरुवार 2 जून को पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमो में शामिल होंगे। इसके पूर्व पार्टी से जुड़े कई नेताओं के आवास भी जायेंगे। वरिष्ठ नेता आंनद बर्नाड के निवास में नाश्ता करने के बाद केंट विधानसभा अंतर्गत एक बूथ की बैठक लेंगे। वहाँ पूर्व विधानसभा अंतर्गत घमापुर चौक में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के निवास पर चाय के लिए जाएंगे। फिर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत रानी दुर्गावती मंडल की बैठक रॉयल स्कूल संजीवनी नगर में लेंगे और वहाँ से दोपहर 12: 30 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय पहुँचेंगे जहाँ प्रदेश कोर समिति, आर्थिक टोली एवँ सोशल मीडिया की बैठक लेंगे। नड्डा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भी युवाओ को वैटनरी कालेज मैदान में संबोधित करेंगे।

दो दिन ससुराल में ठहरे है नड्डा

दो दिन ससुराल में ठहरे है नड्डा

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जबलपुर से गहरा नाता रहा है। अध्यक्ष बनने के पहले उनका अक्सर जबलपुर आना-जाना बना रहा। लेकिन इस बार पहला मौका था जब राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए वह जबलपुर पहुंचे। इस लिहाज से उनका आगमन उनके परिवार रिश्तेदारों के लिए बेहद ख़ास बन गया हैं । उनकी जबलपुर में ही ससुराल है। पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी की छोटी बेटी मल्लिका से उनका विवाह हुआ था। इसलिए उन्हें जबलपुर का दामाद भी कहा जाता है। इस बार वह न तो किसी पांच सितारा होटल में रुके और न ही सरकारी VIP गेस्ट हाउस में। उन्होंने दो दिन अपने कार्यक्रमों के अलावा विश्राम के लिए अपनी ससुराल को हो चुना और ठहरें है।

ये भी पढ़े-'उड़े देश के आम नागरिक' जबलपुर बने आधुनिक विमान का सेंटर, सिंधिया ने दी नई फ्लाइट की सौगात

Comments
English summary
BJP has come when 4 generations have been spent, you have welcomed the ideology - JP Nadda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X