क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ऑरिजनल मिस्टर बीन को भेजो', मैच हराने के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को किया ट्रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पाकिस्तानी मिस्टर बीन' का पाकिस्तान के एक कॉमेडियन आसिफ मोहम्मद निभाते हैं और पाकिस्तान में वो अपने शोज करते रहते हैं। उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के हरारे में शो किया था।

Google Oneindia News

PakvsZim Mr Bean: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड का मौसम है और ऑस्ट्रेलिया में दुनियाभर की दिग्गज क्रिकेट टीमें खिताब जीतने के लिए आपस में संघर्ष कर रही हैं। हालांकि, क्रिकेट गेम ही उलटफेर का माना जाता है और किस ओवर में मैच पलट जाएगा, इसको लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जाती है, इसीलिए क्रिकेट में कहा जाता है, कि कभी भी किसी भी टीम का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, क्योंकि बाद में नतीजे आपके खिलाफ आने के बाद आपकी फजीहत भी हो सकती है। यही हाल पाकिस्तान का हो रहा है, जिसने मैच से पहले जिम्बाब्वे टीम का जमकर मजाक उड़ाया था, लेकिन अब मजाक उड़ाने की बारी जिम्बाब्वे की है और वो इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

राष्ट्रपति ने भी उड़ाया मजाक

राष्ट्रपति ने भी उड़ाया मजाक

दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे ने गुरुवार को खेले गये मैच में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया और आखिरी ओवर तक पहुंच गये मैच में जब 3 गेंदों पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे, उस वक्त तक लग रहा था, कि ये मैच पाकिस्तान के पक्ष में जाएगा। लेकिन, फिर जिम्बाब्वे ने हारी हुई बाजी पलट दी और मैच एक रन से जीत लिया। पाकिस्तान के हारने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पाकिस्तान की हार ट्रेंड करने लगा और एक नाम दो ट्रेंड करने लगा, वो नाम था मिस्टर बीन का। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान टीम पर कटाक्ष किया है और उन्हें अगली बार ऑरिजनल मिस्टर बीन भेजने के लिए कहा है।

क्यों हो रही है मिस्टर बीन की चर्चा?

दरअसल, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच मैच होने से पहले से ही मिस्टर बीन का चर्चा सोशल मीडिया पर किया जा रहा था। मिस्टर बीन हॉलीवुड का प्रसिद्ध कॉमेटी सिरीज है, जिसमें मिस्टर बीन का किरदार ब्रिटिश अभिनेता रोवन एटकिंसन ने निभाया था। इस मैच से पहले मिस्टर बीन की चर्चा इसलिए हो रही थी, क्योंकि मिस्टर बीन की तरह ही दिखने वाला एक पाकिस्तानी शख्स जिम्बाब्वे में लोगों के बीच आ गया और उसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये पाकिस्तानी शख्स एक कार में सवार होकर लोगों को हाथ हिला-हिलाकर दिखा रहा था। नकली मिस्टर बीन का ये शो जिम्बाब्वे में पाकिस्तानी कलाकार ने साल 2016 में किया था, जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था। वहीं, इस बार मिस्टर बीन के फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के बाद बाद जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैन्स काफी नाराज भी हुए थे, लेकिन जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया, तो फिर बदला लेने की बारी जिम्बाब्वे की आ गई।

राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को धो डाला

पाकिस्तान के मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'जिम्बाब्वे ने क्या मैच जीता है, टीम को बहुत बहुत बधाई। अगली बार से असली मिस्टर बिन को भेजिए।' जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति का ये कटाक्ष पाकिस्तान फैन्स के दिल पर लगा और सबसे दिलचस्प बात ये है, कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इसमें शामिल हो गये। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने जब पाकिस्तान को ट्रोल किया, तो शहबाज शरीफ ने उनके ट्वीट के रीट्वीट करके लिखा कि, 'हमारे पास हो सकता है, कि असली मिस्टर बीन ना हों, लेकिन हमारे पास वास्तविक क्रिकेटिंग आत्मा है। और हम पाकिस्तानियों के पास दिलचस्प वापसी करने की आदत है। मिस्टर प्रेसिडेंट, आपको बधाई, आपकी टीम ने आज काफी अच्छा खेला।'

वीरेन्द्र सहवाग ने भी किया ट्रोल

वहीं, भारत के महान विस्फोटक बल्लेबाज रह चुके वीरेन्द्र सहवाग ने भी जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट पर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी। वीरू ने लिखा कि, 'हाहाहा, मिस्टर प्रेसिडेंट भी मस्त खेल गये। पड़ोसी की दुखती रग"। आपको बता दें कि, मैच से पहले जिम्बाब्वे के एक ट्वीटर यूजर 'नगुगी चासुरा' नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा लिखा था कि, "जिम्बाब्वे के निवासी के तौर पर हम आपको माफ नहीं करेंगे। आपने हमें एक बार वो नकली मिस्टर बीन दे दिया। हम लोग कल आपके साथ मैच में हिसाब बराबर करेंगे, बस दुआ कीजिए कि बारिश आपको बचा ले''

पाकिस्तान के कॉमेडियन है नकली बीन

आपको बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पाकिस्तानी मिस्टर बीन' का पाकिस्तान के एक कॉमेडियन आसिफ मोहम्मद निभाते हैं और पाकिस्तान में वो अपने शोज करते रहते हैं। उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के हरारे में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में एक शो किया था, जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था। इस शो में एंट्री की फीस 10 डॉलर रखा गया था। शो से पहले बताया गया था, कि असली मिस्टर बीन आने वाले हैं, लिहाजा भारी भीड़ जुटी थी, लेकिन बाद में लोगों को पता चला, कि ये नकली मिस्टर बीन पाकिस्तान ने भेजा है, तो लोग बुरी तरह से नाराज हो गये थे और लोगों का कहना था, कि उनका 10 डॉलर पाकिस्तानियों की फ्रॉड की वजह से बर्बाद हुआ है। जिम्बाब्वे ने इस घटना को धोखाधड़ी कहा था।

India-China: पीएम मोदी ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले शी जिनपिंग को अभी तक बधाई क्यों नहीं दी है?India-China: पीएम मोदी ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले शी जिनपिंग को अभी तक बधाई क्यों नहीं दी है?

Comments
English summary
After defeating in T20 World Cup, the President of Zimbabwe trolled Pakistan, said, send the real Mr. Bean.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X