क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'क्या मैं Twitter का CEO बन सकता हूं?' Youtuber ने पूछा सवाल, एलन मस्क ने कर दी बेइज्जती

मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब पर 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही उनके ट्विटर पर 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Google Oneindia News
YouTuber MrBeast Twitter CEO

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोल कराया था और पूछा था कि क्या उन्हे सीईओ पद छोड़ देना चाहिए? इस पोल पर अधिकांश लोगों ने एलन मस्क के ट्विटर सीईओ पद छोड़ देने के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद एलन मस्क ने कहा कि वे सीईओ पद के लिए एक योग्य की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही इस पद को छोड़ देंगे। अब जाकर दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर 'मिस्टर बीस्ट' (Mr Beast) ने ट्विटर का सीईओ बनने की इच्छा जताई है।

मिस्टर बीस्ट ने दिखाई दिलचस्पी

मिस्टर बीस्ट ने दिखाई दिलचस्पी

दुनिया के सबसे अधिक चर्चित यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने इस पद को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए एलन मस्क ने पूछा था- क्या वे ट्विटर के नए सीईओ बन सकते हैं? इसके बाद तो मिस्टर बीस्ट के कमेंट सेक्शन में रिप्लाई का सैलाब आ गया। लोगों के मजेदार कमेंट्स को देखकर एलन मस्क भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने 24 साल के यूट्यूबर को जवाब देते हुए लिखा, 'इस बारे में सोचने में कोई हर्ज नहीं है।'

मस्क ने CEO पद छोड़ने का किया ऐलान

मस्क ने CEO पद छोड़ने का किया ऐलान

इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर सीईओ को लेकर कहा था कि जिस दिन उन्हें ट्विटर को चलाने के लिए कोई 'मूर्ख' मिल जाएगा वह इस पद को छोड़ देंगे। इसके साथ ही मस्क ने यह भी कहा था कि वह केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को संचालित करेंगे। आपको बता दें अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर कर लिया था। मस्क ने कुल 44 बिलियन डॉलर ट्विटर डील को पूरा किया है। इसके बाद उन्होंने तब के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया था।

सबसे फेमस यूट्यूबर हैं मिस्टर बीस्ट

सबसे फेमस यूट्यूबर हैं मिस्टर बीस्ट

मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब पर 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही उनके ट्विटर पर 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 1998 में जन्म लेने वाले मिस्टर बीस्ट का असली नाम जिम्मी डोनाल्डसन है जो कि अपने वीडियोज में लोगों को रिवार्ड देने के लिए जाने जाते हैं। मिस्टर बीस्ट को 'वर्स्ट इंट्रोज ऑन यूट्यूब' टाइटल से उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था और वहीं से उन्हें बेहिसाब लोकप्रियता हासिल हुई। मिस्टर बीस्ट ने फुल टाइमर यूट्यूबर बनने के लिए 2016 में ही कॉलेज छोड़ दिया था।

पैसों की बारिश करने के लिए जाने जाते हैं मिस्टर बीस्ट

पैसों की बारिश करने के लिए जाने जाते हैं मिस्टर बीस्ट

जिम्मी यूट्यूब पर पैसे दान में करने वाले वीडियो पोस्ट करने लगे जो कि काफी पसंद किए गए। ऐसे वीडियोज अभी कॉमन लगते हों मगर इसकी शुरुआत जिम्मी ने ही की थी। उनके वीडियो को देख और भी कई यूट्यूबर ने इस स्टाइल को अपनाया। भारत में भी कई ऐसे फेमस यूट्यूबर हैं जिन्होंने मिस्टर बीस्ट की स्टाइल कॉपी की। एक बार तो मिस्टर बीस्ट ने एक बेघर आदमी को 10,000 डॉलर गिफ्ट में देकर तहलका मचा दिया। जी हां... मिस्टर बीस्ट ऐसे ही रिवॉर्ड की बारिश करते रहने के लिए जाने जाते हैं।

सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल

मिस्टर बीस्ट का चैनल इस समय यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला चौथा चैनल है। सब्सक्राइबर्स के मामले पे टॉप पर चलने वाले चैनलों में टी सीरिज, कोकोमेलॉन और सेट इंडिया है। हालांकि ये सभी चैनल किसी व्यक्ति का न हो कर एक ब्रांड के हैं। ऐसे में इंडिविजुअल कैटिगरी में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में मिस्टर बीस्ट टॉप पर है। उनसे पहले इस लिस्ट में सबसे ऊपर प्यूडाइपाई का नाम था। मिस्टर बीस्ट के एक वीडियो को लगभग सवा तीन सौ मिलियन व्यूज मिल चुका है। मिस्टर बीस्ट के इंस्टाग्राम पर लगभग 22 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

'दाढ़ी वाले के पास अकेली जवान औरत को भेज दिया', हिना रब्बानी के काबुल दौरे से भड़के पाकिस्तानी मौलाना'दाढ़ी वाले के पास अकेली जवान औरत को भेज दिया', हिना रब्बानी के काबुल दौरे से भड़के पाकिस्तानी मौलाना

Comments
English summary
YouTuber MrBeast Asked if He Can Be Twitter CEO, Elon Musk Responded
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X