क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी का दावा, 'रची गई थी शी जिनपिंग को हटाने की साज़िश'

साजिश रचने वालों में शीर्ष नेतृत्व के कई लोग शामिल, 10 लाख अधिकारियों पर हुई कार्रवाई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सुन झेंगकाई (दाहिने) और शिनजिनपिंग
Getty Images
सुन झेंगकाई (दाहिने) और शिनजिनपिंग

चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि कम्युनिस्ट पार्टी में ऊंचे ओहदे पर बैठे कुछ सदस्यों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हाथों से सत्ता छीनने की साजिश की थी.

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ छेड़ी गई शी जिनपिंग की मुहिम के बाद पार्टी के इन सदस्यों को या तो गिरफ़्तार कर लिया गया या जेल में डाल दिया गया.

मामले पर नज़र रखने वाले कुछ जानकारों का कहना है कि इस मुहिम का उद्देश्य शी जिनपिंग के प्रतिद्वंदियों को रास्ते से हटाना था.

लेकिन इस ताज़ा दावे ने कम्युनिस्ट पार्टी की छवि पर सवाल पैदा कर दिए हैं और पार्टी में सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष को दुनिया के सामने रख दिया है.

चीन को टक्कर देने भारत के क़रीब आया अमरीका?

चीन की तरक्की की क़ीमत चुका रहे हैं वहां के लोग?

झाऊ योंगकांग
Getty Images
झाऊ योंगकांग

तख़्तापलट की साजिश?

गुरुवार को चीन के सिक्योरिटीज़ कमिशन्स के प्रमुख लियु शीयू ने पार्टी के छह 'वरिष्ठ सदस्यों' के नाम ज़ाहिर किए जिन्हें उन्होंने "अत्यधिक लालची और बेहद भ्रष्ट" कहा और कहा कि "इन लोगों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ख़त्म करने की कोशिश की और तख़्तापलट करने की साज़िश की."

लियु की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं जिनका नाम सामने आने के बाद सख्ती से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई. इन नामों में पूर्व सुरक्षा प्रमुख चाझाऊ , जाने-माने नेता बो शीलाई और पोलित ब्यूरो के सदस्य सन ज़ेंगचाई शामिल हैं.

सन ज़ेंगचाई को हाल में पार्टी ने निष्कासित किया गया था.

लिस्ट में अन्य नाम हैं राष्ट्रपति के पूर्व सहयोगी लिंग ज़ीहुआ, दिवंगत जनरल शू त्साइहो और एक अन्य पूर्व सैन्य अधिकारी गुओ बॉशीयुंग.

शी जिनपिंगः एक खेतिहर कैसे पहुंचा चीन की सत्ता के शिखर पर?

चीन में जो बातें आप नहीं कह सकते!

कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन
EPA/ROMAN PILIPEY
कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन

10 लाख अधिकारियों पर कार्रवाई

बीजिंग में चल रहे कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में लियु ने कहा, "ये मामले बेहद चौंकाने वाले हैं."

अब तक ये सपष्ट नहीं हो पाया है कि वो सज़ा की बात कर रहे थे या तख़्तापलट की अलग-अलग घटनाओं का ज़िक्र कर रहे थे.

लियु ने कहा कि शी जिनपिंग ने "इन समस्याओं को सुलझा लिया है और पार्टी और देश के लिए एक बड़े ख़तरे को ख़त्म कर दिया है."

शी जिनपिंग ने साल 2012 में सत्ता संभाली थी जिसके बाद से शुरू हुई इस मुहिम में अब तक 10 लाख अधिकारियों को या जेल भेजा जा चुका है या भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

जिनपिंग के 3 घंटे लंबे भाषण के क्या हैं मायने?

चीन कैसे चुनता है अपना राष्ट्रपति?

कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन
Lintao Zhang/Getty Images
कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन

सत्ता संघर्ष

इस मुहिम के बारे में कई लोगों को लगा कि कई गिरफ्तारियां राजनीति से प्रेरित थीं और शी जिनपिंग की पूरी ताकत हथियाने की रणनीति का हिस्सा थीं.

इससे पहले शी जिनपिंग ने पार्टी के भीतर "सत्ता को लेकर संघर्ष" की ख़बरों से इनकार किया था.

कांग्रेस का कार्यकाल इस सप्ताह ख़त्म होने वाला है जिसके बाद पार्टी में नए सदस्य शामिल हो सकते हैं. इस सिलसिले में हर पांच साल में पार्टी का सम्मेलन आयोजित किया जाता है.

शी जिनपिंग के आगे भी पार्टी प्रमुख बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

चीन की सरकारी मीडिया का कहना है कि पार्टी अपने संविधान को फिर से लिख सकती है, ताकि जिनपिंग की वर्क रिपोर्ट और राजनीतिक विचारों को इसमें शामिल किया जा सके.

ऐसा करने से जिनपिंग का क़द पार्टी में और बढ़ जाएगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Xi Jinping ‘Foiled a Coup’ official reveals
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X