क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WHO ने माना, वुहान मार्केट का है कोरोना वायरस महामारी में बड़ा हाथ

Google Oneindia News

जेनेवा। काफी बहस और आलोचनाओ के बाद शुक्रवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने कहा है कि चीन के वुहान वेट मार्केट ने कोरोना वायरस महामारी में अहम रोल अदा किया है। डब्‍लूएचओ ने माना है कि इस मार्केट में जिंदा जानवर बेचे जाते हैं और इसकी वजह से वायरस को पनपने के लिए सही माहौल मिल सका। लेकिन इसके साथ ही डब्‍लूएचओ ने यह भी कहा है कि इस दिशा में और ज्‍यादा रिसर्च की जरूरत है। इसके साथ ही संगठन ने यह भी कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि दुनिया में इस तररह की मार्केट्स को बंद किया जाए।

Recommended Video

China: WHO ने भी माना Coronavirus फैलाने में Wuhan की बड़ी भूमिका | वनइंडिया हिंदी
china-coronavirus-150

यह भी पढ़ें-वैज्ञानिक बोले सार्स की तरह कमजोर पड़ने लगा है कोरोना वायरस

मार्केट को बंद करना कोई विकल्‍प नहीं

डब्‍लूएचओ की प्रेस ब्रीफिंग में फूड सेफ्टी एंड एनिमल डिजीज एक्‍सपर्ट पीटर बेन एमबार्क ने कहा कि बाजारों में बिकने वाले जिंदा जानवर पूरी दुनिया मे लाखों लोगों को आजीविका देते हैं। ऐसे में अथॉरिटीज को उन पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है ना कि उन्‍हें बंद कर देना चाहिए। इसके बावजूद ये बाजार कभी-कभी इंसानों में महामारी की वजह बन सकते हैं। बेन एमबार्क ने कहा, 'ऐसे माहौल में फूड सिक्‍योरिटी काफी मुश्किल होती है और ऐसे में किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए कि कभी-कभी इस तरह की घटनाएं बाजारों के अंदर ही हो रही होती हैं।' बेन ने कहा है कि जानवरों से इंसानों में महामारी न पहुंचे यह तभी संभव है जब बेहतर साफ-सफाई और फूड सेफ्टी के मानकों का पालन किया जाए जिसमें जिंदा जानवरों को इंसानों से दूर रखना भी शामिल है। बेन ने यह भी कहा कि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि वुहान, चीन में सामने आए दर्जनों केसेज की वजह थी या फिर इसका रोल वायरस फैलाने में बहुत कम था।

चीन ने जांच के लिए नहीं बुलाया किसी को

बेन ने बताया है कि चीन में इसे लेकर जांच जारी है जिसमें पता लगाया जा रहा है कि किस जानवर से कोविड-19 इंसानों में पहुंचा है। लेकिन कुछ और स्‍टडी में कई प्रकार के जानवरों को बीमारी के लिए संदिग्‍ध माना गया है जिसमें बिल्‍ली, बाघ और कुत्‍ते भी शामिल हैं। यह भी हकीकत है कि आज तक चीन ने डब्‍लूएचओ या फिर किसी और देश के एक्‍सपर्ट को जांच के लिए नहीं बुलाया है। बेन ने इस पर कहा है कि चीन के पास इस तरह का अध्‍ययन करने के लिए पर्याप्‍त महारत है। डब्‍लूएचओ को इसमें कोई समस्‍या नजर नहीं आती है कि अगर चीन दूसरे लोगों के साथ संपर्क करना चाहे।

Comments
English summary
Wuhan market played significant role in Coronavirus pandemic says WHO.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X