क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अब मर्दों से नहीं करूंगी सेक्स', अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महिलाएं क्यों कह रही हैं ऐसा?

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में एबॉर्शन को कानूनी तौर पर मान्यता देने वाले 50 साल फैसले को पलट दिया है। इसके बाद से ही पूरे अमेरिका में इसे लेकर लोग दो खेमों में बँट गए हैं।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 27 जूनः अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में एबॉर्शन को कानूनी तौर पर मान्यता देने वाले 50 साल फैसले को पलट दिया है। इसके बाद से ही पूरे अमेरिका में इसे लेकर लोग दो खेमों में बँट गए हैं। इस आदेश के खिलाफ अब महिलाएं अनूठी सेक्स हड़ताल करने जा रही हैं। अमेरिकी में महिलाएं पुरुषों के साथ यौन संबंध नहीं बनाने की धमकी दे रही हैं।

तस्वीर- ट्विटर

26 राज्यों में लग सकते हैं प्रतिबंध

26 राज्यों में लग सकते हैं प्रतिबंध

अमेरिका में गर्भपात पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब 26 राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जिसका महिलाएं जमकर विरोध कर रही हैं। इसके तहत देश में गर्भपात को कानूनी वैधता नहीं मिलने तक वे पुरुषों से संबंध नहीं बनाने का आह्वान कर रही हैं।

पुरुषों से भी मांग रहीं सहयोग

पुरुषों से भी मांग रहीं सहयोग

महिलाओं की इस अनूठी सेक्स स्ट्राइक की मांग ने सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता बटोरी है। इस सेक्स स्ट्राइक के तहत महिलाओं से पुरुषों से तब तक सेक्स से बचने के लिए कह रही हैं जब तक कि गर्भपात का अधिकार संघीय कानून नहीं बन जाता है। महिलाएं अपने इस आंदोलन में पुरुषों से भी सहयोग मांग रही हैं।

हमारे शरीर पर पुरुषों का हक नहीं

हमारे शरीर पर पुरुषों का हक नहीं

इन महिलाओं का कहना है कि यदि हमारे शरीर पर हमारा अधिकार नहीं है तो पुरुषों का भी इन पर कोई हक नहीं है। हम उन्हें अपने शरीर का इस्तेमाल करने नहीं दे सकते। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'मैं न्यूयॉर्क में रहती हूं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हूं। मैं ऐसे लोगों को ढूंढ रही हूं जो सेक्स स्ट्राइक का समर्थन कर रहे हैं। यही हमारी ताकत है। गर्भपात के अधिकार को संघीय कानून बनने तक सेक्स न करें।'

महिलाओ को एकजुट करने की मांग

महिलाओ को एकजुट करने की मांग

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अमेरिका की महिलाएं यह निश्चय कर लें, क्योंकि हम अनपेक्षित गर्भावस्था का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इसलिए हम किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं रखेंगे, यहां तक कि अपने पति के साथ भी। जब तक हम गर्भवती होना नहीं चाहें।

सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

ट्विटर पर #SexStrike के साथ ही #abstinence भी ट्रेंड कर रहा है। एक अन्य महिला ने देशव्यापी सेक्स स्ट्राइक की मांग करते हुए कहा, "जब तक महिलाओं की गर्भपात का कानून हक नहीं मिल जाता, तक तक पुरुषों से संबंध नहीं बनाना है।"

अमेरिका में धड़ाधड़ बंद होने लगे अबॉर्शन क्लीनिक, गूगल ने निकाला ये रास्ता

Comments
English summary
Women protest over the Supreme Court's decision in America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X