क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KFC हॉट विंग्स के डिब्बे में महिला को मिला चिकन का पूरा सिर, तस्वीर देखकर लोग रह गए दंग

केएफसी जो अपने चिकन उत्पादों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, उसकी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसको लेकर इस फूड चेन कंपनी की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है।

Google Oneindia News

लंदन, 23 दिसंबर। केएफसी जो अपने चिकन उत्पादों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, उसकी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसको लेकर इस फूड चेन कंपनी की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। दरअसल ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने केएफसी से हॉट विंग्स ऑर्डर किया था। महिला ने जैसे ही वह डिब्बा खोला, उसके हाथ में चिकन का कटा हुआ सिर ही आ गया। जिसे देखकर महिला हैरान रह गई। महिला ने तुरंत इसका फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया और देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गई।

चिकन का कटा सिर देखकर हैरान रह गए लोग

चिकन का कटा सिर देखकर हैरान रह गए लोग

फोटो में चिकन का कटा हुआ सिर साफ दिखाई दे रहा है। उसकी आंखें और चोंच भी दिखाई दे रही है। यह तस्वीर इतनी भयानक है कि आप चिकन खाना ही छोड़ देंगे। महिला ने इस दिल दहला देने वाले फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- मुझे हॉट विंग्स मील में चिकर का फ्राइड सिर मिला। इसके बाद मैंने अपना पूरा खाना छोड़ दिया।

पढ़ने लायक हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं

पढ़ने लायक हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा- काश मैंने यह भयंकर तस्वीर नहीं देखी होती। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह हमें जागरूक करता कि लोग क्या खा रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- फ्राइड चिकन का सिर भी तो एक फ्राइड चिकन ही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यदि आप मांस खाते हैं तो फिर आप हकीकत को देखकर शिकायत करने की जरूरत नहीं है। एक अन्य ने लिखा- यह पता होते हुए भी कि आप जो खा रहे हैं वह एक मरा हुआ जानवर है, और आप इसे संभाल नहीं पा रहे हैं तो आपको मीट खाना छोड़ देना चाहिए।

मामले के तूल पकड़ने पर केएफसी ने दिया जवाब

मामले के तूल पकड़ने पर केएफसी ने दिया जवाब

मामले के तूल पकड़ने पर केएफसी ने खुद ट्वीट कर कहा- यह बहुत हैरान करने वाला है कि कैसे पूरा सिर खाने में आ गया। केएफसी ने एक मीडिया चैनल को बताया कि हम खुद इस फोटो से हैरान है। गैब्रिएल हमारे संपर्क में हैं, हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आगे इस तरह की गलती न हो इसके लिए हम अपनी पूरी टीम के संपर्क में हैं। केएफसी ने आगे कहा कि गैब्रिएल का केएफसी के साथ अनुभव खराब न हो इसके लिए हमने उन्हें केएफसी के कुछ मुफ्त खाने का ऑफर दिया है। इसके अलावा गैब्रिएल और उनके परिवार को रेस्त्रां बुलाया गया है ताकि वो खुद अपनी आंखों से देख सकें कि हम किस तरह से चिकन बनाते है। हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

Comments
English summary
Woman found full head of chicken in a box of KFC Hot Wings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X