क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भिखारिन के अकाउंट में करोड़ों रुपये का खुलासा, खाली हो गया बैंक

Google Oneindia News

लेबनाना। अपने रोजमर्रा के जीवन में हम सड़क, मेट्रो, मंदिर और अन्य जगहों पर भिखारियों को भीख मांगते हुए देखते हैं। लोग इनकी दयनीय स्थिति पर दया कर इन्हें पैसे आदि दे देते हैं। बजाय ये जाने की क्या वाकई संबंधित इंसान को इन पैसों को जरूरत थी, या फिर ये महज पैसा कमाने का एक तरीका है।

Beggar

लेकिन कई बार ऐसी खबरें भी आई हैं, जिनमें पता चला है कि भिखारियों के पास इतना पैसा निकला कि जितना किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा। अब ऐसा ही एक मामला लेबनान से भी सामने आया है। जहां एक भिखारिन के अकाउंट से इतना पैसा निकला की बैंक ही खाली हो गया। यहां तक कि बैंक में पैसे ही कम पड़ गए।

6.37 करोड़ रुपये होने का खुलासा

6.37 करोड़ रुपये होने का खुलासा

इस भिखारिन के खाते में कुल 6.37 करोड़ रुपये होने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद से पूरी दुनिया में इस महिला की चर्चा हो रही है, इसके अलावा उस जगह की भी चर्चा हो रही है, जहां यह भीख मांगा करती थी। मामले का खुलासा भी बेहद दिलचस्प तरीके से हुआ है।

 महिला भीख मांगती थी

महिला भीख मांगती थी

मामला देश के सीदोन शहर का बताया जा रहा है, जहां एक मशहूर अस्पताल के सामने वफा मोहम्मद नाम की महिला भीख मांगती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ऐसा बीते दस सालों के कर रही थी। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था, कि इस महिला के पास इतने पैसे निकलेंगे।

भीख मांगकर जमा किए थे

भीख मांगकर जमा किए थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वफा मोहम्मद नाम की ये भिखारिन अपने पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए पहुंची थी। तभी बैंक में नकदी की समस्या आ गई, जिसके बाद से महिला के दो चेक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

उसने दोनों चेक पर 30 सितंबर, 2019 की तारीख डाली है। इन चेक के वायरल होने के बाद से ही पूरे मामले का खुलासा हो गया। सोशल मीडिया पर अब इस मामले की खूब चर्चा की जा रही है। जबकि महिला का कहना है कि उसने इतने पैसे भीख मांगकर जमा किए थे।

केरल: परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाली महिला की 'डॉक्टर देथ' से क्यों हो रही तुलना?केरल: परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाली महिला की 'डॉक्टर देथ' से क्यों हो रही तुलना?

Comments
English summary
Woman beggar of lebanon has more than six crore rupees in bank account. pictures of cheques now viral on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X