क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की सबसे ताकतवर महिला के पति कौन हैं?

  • दुनिया के सबसे ताकतवर पुरुष उनके इर्द-गिर्द अक्सर दिख जाते हैं
  • लेकिन वो कभी कभार ही दिखते हैं
  • प्रोफेसर योआखिम जाउअर ने एंगेला मर्केल को टीवी में देखा था
  • जर्मन मीडिया ने प्रोफेसर योआखिम जाउअर को 'ओपेरा का फैंटम' करार दिया है.

 

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
Reuters
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

दुनिया के सबसे ताकतवर पुरुष उनके इर्द-गिर्द अक्सर दिख जाते हैं लेकिन वो कभी कभार ही दिखते हैं. हालांकि जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल को उनके पति योआखिम जाउअर की गैरमौजूदगी में अक्सर देखा जाता है.

हाल ही में जी-20 की मीटिंग के दौरान जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एंगेला मर्केल दुनिया के ताकतवर नेताओं की कूटनीतिक मेज़बानी में मसरूफ थीं. नाश्ते पर उनकी मुलाक़ात अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से हुई और लंच पर वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलीं.

अलग पड़ने पर भी ट्रंप ने कहा, 'जी20 सफल रहा'

पुतिन से मुलाक़ात पर क्यों हो रही है ट्रंप की आलोचना?

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
Reuters
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

टीवी पर शपथग्रहण समारोह

इन मुलाक़ातों का एजेंडा विवादास्पद मुद्दों पर आम सहमति का रास्ता तलाशना था. लेकिन इन सबके बीच एंगेला मर्केल के पति योआखिम जाउअर इक्का-दुक्का बैठकों में शिरकत करते दिखे.

जर्मन भाषा में उनके नाम का मतलब कड़वा या सुस्त होता है. उन्हें प्रचार से चिढ़ है और मीडिया के कैमरे ने ये बात कई दफा नोटिस की है.

कहा जाता है कि साल 2005 में जब एंगेला मर्केल पहली दफा जर्मनी की चांसलर बनी थीं तो प्रोफेसर योआखिम जाउअर ने घर में रहकर उनका शपथग्रहण समारोह टीवी पर देखा था.

जी-20: पेरिस समझौते पर नहीं माना अमरीका

जी-20: क्यों सुलग रहा है हैम्बर्ग?

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
EPA
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

अखबारों की सुर्खियां

साल 2007 में जर्मनी के विदेश मंत्री ने जी-8 की मीटिंग की मेजबानी की थी तो वॉशिंगटन पोस्ट के संवाददाता क्रेग वाइटलॉक ने लिखा था, "चांसलर एंगेला मर्केल की सबसे बड़ी उपलब्धि का ग्लोबल वार्मिंग कम करने से कोई लेना-देना नहीं है और न ही रूस के साथ तनाव कम करने से है. उनकी उपलब्धि तो अपने पति योआखिम जाउअर को सम्मेलन में साथ आने के लिए मनाने की है."

एंगेला मर्केल के विदेश दौरों पर भी योआखिम जाउअर बहुत कम साथ जाते हैं. पिछली मई में योआखिम जाउअर अपनी पत्नी के साथ जी-7 समिट में इटली के ताओरमिना जाने के लिए सहमत हो गए थे.

जर्मनी की पहली महिला के साथ योआखिम जाउअर की तस्वीरें देश के अखबारों की सुर्खियां बन गई थीं.

जी-20: सीरिया में संघर्ष विराम पर समझौता

...तो समंदर में डूब जाएंगे कई शहर

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
AFP
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

'ओपेरा का फैंटम'

पिछले दस सालों से एंगेला मर्केल सत्ता में हैं और प्रोफेसर ने इस दौरान शायद ही कोई इंटरव्यू दिया हो.

आखिरी बार जब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कुछ बोला था, तो उसका विषय था केमिस्ट्री. बतौर प्रोफेसर यही उनका पेशा भी है.

साल 2013 में वे समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन उनकी शर्त थी कि वे केवल संगीत और ख़ासकर अपने पैशन जर्मन संगीतकार रिचर्ड वैगनर के बारे में बात करेंगे.

प्रोफेसर योआखिम जाउअर हर साल जर्मन म्यूज़िक फेस्टिवल में शिरकत करते हैं. ये म्यूजिक फेस्टिवल रिचर्ड वैगनर की याद में ही मनाया जाता है.

इस वजह से जर्मन मीडिया ने प्रोफेसर योआखिम जाउअर को 'ओपेरा का फैंटम' करार दिया है.

तनाव के बीच मोदी और जिनपिंग का हैंडशेक

चीन से बढ़ते तनाव को कैसे शांत कर सकता है भारत

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
EPA
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

कौन हैं योआखिम जाउअर

अड़सठ बरस के योआखिम जाउअर क्वॉन्टम केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं और बर्लिन के हमबोल्ड्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. ये वही यूनिवर्सिटी है जहां उन्होंने 1967-72 के बीच केमिस्ट्री की पढ़ाई की थी. 1974 में उन्होंने यहीं से केमिस्ट्री में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की.

साल 1977 तक वे यहीं रिसर्च करते रहे और फिर वे बर्लिन के सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोकेमिस्ट्री से जुड़ गए. यह अतीत का हिस्सा बन गए पूर्वी जर्मनी के प्रमुख वैज्ञानिक केंद्रों में से एक है. जर्मनी के एकीकरण के बाद योआखिम जाउअर कुछ समय के लिए अमरीका में भी रहे.

यहां उन्होंने सैन डियागो की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए काम किया था. 1992 में वे बर्लिन लौट आए और साल भर बाद वे हमबोल्ड्ट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हो गए.

दाँव पर है पश्चिमी सभ्यता: ट्रंप

फ़्रांसः 2040 तक बंद हो जाएंगी पेट्रोल-डीज़ल कारें

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
Reuters
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

फिर से शादी...

प्रोफेसर योआखिम जाउअर ने पहले भी एक शादी की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया. उस शादी से योआखिम जाउअर के दो बच्चे भी हैं- डेनियल और एड्रियन.

दुनिया के दूसरे देशों के विपरीत जर्मनी में राजनेताओं का निजी जीवन वाकई निजी ही रहता है, उनके बारे में सार्वजनिक तौर पर बहुत कम कहा-सुना जाता है.

दिलचस्प सवाल ये है कि आखिर प्रोफेसर योआखिम जाउअर और एंगेला मर्केल की मुलाकात कहां हुई. मैर्कल के पास भी केमिस्ट्री में डॉक्टरेट की डिग्री है. और 1981 में वे दोनों क्वॉन्टम केमिस्ट्री रिसर्च में साथ काम कर रहे थे.

मर्केल की पहली शादी 1982 में टूट गई और फिर वे दोनों साथ रहने लगे. 1998 में दोनों ने शादी कर ली. तब ये कहा गया कि इस शादी के पीछे राजनीतिक वजहें हैं.

दुनिया की पहली मिसाइल फ़ैक्ट्री बनने वाला गांव

'दुनिया भर में बदनाम हैं ट्रंप पर भारत में नहीं'

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर
Getty Images
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और उनके पति प्रोफेसर योआखिम जाउअर

राजनीतिक वजहें

शायद चर्च और जर्मन चांसलर की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन के कुछ सदस्यों की तरफ से दबाव था. कई लोगों को ये लग रहा था कि एक परंपरावादी पार्टी का राजनीतिक नेता बिना शादी किए किसी पुरुष के साथ रह रही है.

जर्मन अखबार बिल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार योआखिम जाउअर और एंगेला मर्केल की शादी इतने गुप्त तरीके से हुई थी कि इसमें उनके घर-परिवार या दोस्तों में से किसी ने हिस्सा नहीं लिया था.

अखबार ने ये भी दावा किया था कि मर्केल के कुछ दोस्तों को इस शादी के बारे में केवल अखबारों के जरिए खबर मिली थी.

जर्मनीः नफ़रत फैलाने वाली पोस्ट पड़ सकती है भारी

न्यूक्लियर ऊर्जा से जड़ी आशंकाओं से कैसे बचें?

हैम्बर्ग समिट

इस हफ्ते हैम्बर्ग समिट के दौरान योआखिम जाउअर और एंगेला मर्केल का ट्रंप परिवार के साथ एक रिसर्च सेंटर पर जाने का कार्यक्रम बना था लेकिन हैम्बर्ग की सड़कों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया.

प्रोफेसर योआखिम जाउअर ने भले ही इस बार पत्नी के साथ उपस्थित होने की रजामंदी दे दी थी लेकिन मुमकिन है कि आने वाले कई महीनों तक वे फिर नहीं दिखेंगे.

आखिरकार उन्होंने शुरुआत में ही इसकी चेतावनी दे दी थी कि भले ही उनकी पत्नी राजनीतिक फलक पर कितनी ही क्यों न तरक्की कर लें लेकिन वे इस चमक-दमक से फासले पर रहेंगे.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Who is the husband of the world's most powerful woman?.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X