क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब आपातकाल में महिला ने गलती से मदद के लिए सैंडविच स्टोर पर किया फोन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब आप कभी मुश्किल में होते हैं तो अक्सर सही फैसले नहीं ले पाते हैं और हड़बड़ी में गलत नंबर डायल कर देते हैं। हालांकि अक्सर ऐसा होता है कि जब आप गलत नंबर डायल करते हैं तो उधर से आवाज आती है यह गलत नंबर है और आप फोन रख देते हैं। लेकिन अमेरिका के टैंपा शहर में कुछ अलग ही हुआ है। दरअशल लीसा नैगेनगेस्ट जब अपने भाई से मिलकर वापस विमान से जा रही थीं, लेकिन जब वह विमान से नीचे एयरपोर्ट पर उतरी तो उन्होंने अपने फोन का वाइसमेल चेक किया, जिसमे उनके भाई का मैसेज था। लीजा के भाई ने जो मैसेज भेजा थता उसमे उन्होंने कहा कि वह काफी तकलीफ में हैं और उन्हें काफी दर्द हो रहा है। लेकिन उनके पास पैसे नहीं है, लिहाजा वह खुद से कार चलाकर अस्पताल पहुंचने की कोशिश करने जा रहे हैं।

lisa

मदद का मिला भरोसा
लेकिन यह मैसेज सुनते ही लीजा ने अपने भाई को फोन करके कार नहीं चलाने के लिए कहा और कहा कि अपने सोशल वर्कर का फोन नंबर और नाम बताओ मैं उसे मदद के लिए फोन करती हूं और इसे एक नैपकिन पर पेन से लिखा। विमान से बाहर आते वक्त उन्होंने अपने नंबर डायल किया और कहा कि मुझे आपकी मदद की जरूरत है, अगर आप चाहे तो मैं पैसे देने के लिए तैयार हूं, लेकिन हमे यह करना है। उधर से मैनेजर की आवाज आई और उसने कहा कि हमारे पास कुछ ड्राइवर हैं, उसमे से वह किसी एक को आपके भाई के पास अगले 15 मिनट में मदद के लिए भेज सकते हैं।

गलत नंबर डायल किया
कुछ देर बाद लीसा के फोन आता है और दूसरी तरह से आवाज आती है कि मैं जैक बोल रहा हूं, मैं आपके भाई को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैयार हूं, आप मुझे उसका नाम और पता दीजिए। तभी लीसा गुस्से में पूछती हैं कि क्या आपके पास उसका नाम पता नहीं है रजिस्टर में तभी। जिसके बाद जैक कहते कि मैडम आपने जिमी जॉन के यहां फोन किया है, जोकि एक सैंडविच बेचने वाली चेन है। दरअसल लीजा ने आखिरी बार अपने भाई के घर के पास इस सैंडविच स्टोर पर कुछ सामान खरीदा था और उन्होंने गलती से इसी स्टोर का नंबर डायल कर दिया था।

मांगी माफी
दूसरी तरफ से जब जैक ने याद दिलाया कि उन्होंने सैंडविच स्टोर पर फोन किया है तो लीसा कुछ देर के लिए शांत हो गईं और उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि उनसे गलती हुई है और उन्होंने कहा कि उनसे गलत नंबर मिल गया, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए माफी मांगी।, लेकिन इसके बाद जैक ने कहा कि कोई बात नहीं मैडम मैं आपकी मदद के लिए तैयार हूं। आप अपने भाई का नाम पता दीजिए मैं उसे अस्पताल ले जाउंगा। इसके बाद जैक लीसा के भाई को अस्पातल लेकर गए। जब कुछ देर बाद लीसा ने अपने भाई को फोन किया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह अस्पताल पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: डांस करते युवक को मजाक बनाना पड़ा भारी, दिमाग घूमा और मार दी गोली

Comments
English summary
When lady called to sandwich store by mistake in emergency to seek help.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X