क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वॉट्सएप के सह-संस्थापक ने लिया इस्तीफा देने का फैसला, फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी को बताया वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकप्रिय मैसेजिंग एप वॉट्सएप को तगड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वॉट्सएप के को-फाउंडर जान कूम ने कंपनी छोड़ने का फैसला कर लिया है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी को वजह बताते हुए जान कूम ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। दरअसल फेसबुक ही वॉट्सएप पर मालिकाना अधिकार रखने वाली कंपनी है। हाल ही फेसबुक और वॉट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। जान कूम के इस फैसले को फेसबुक के लि‍ए बड़ा झटका माना जा रहा है।

वॉट्सएप के को-फाउंडर का ऐलान

वॉट्सएप के को-फाउंडर का ऐलान

वॉट्सएप के को-फाउंडर जान कूम ने अपने इस्तीफे की जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। केवल वॉट्सऐप के सीईओ पद से ही नहीं उन्होंने फेसबुक के बोर्ड सदस्य के पद से भी इस्‍तीफा देने की बात कही है। जान कूम ने बताया कि फेसबुक, वॉट्सऐप के यूजर्स का पर्सनल डाटा इस्तेमाल करके इसके एनक्रिप्शन चैट सिस्टम को कमजोर करने का काम कर रही है। जान कूम के कंपनी छोड़ने की जानकारी द वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है।

जान कूम ने लिखी फेसबुक पोस्ट

जान कूम ने लिखी फेसबुक पोस्ट

जान कूम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'ब्रायन एक्टन (वॉट्सएप के को-फाउंडर) और मैंने मिलकर करीब एक दशक पहले वॉट्सएप शुरू किया। ये कुछ शानदार लोगों के साथ अद्भुत सफर रहा है, लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है।' बता दें कि ब्रायन एक्टन दो साल पहले ही कंपनी छोड़ चुके हैं।

जकरबर्ग ने क्या कहा...

जकरबर्ग ने क्या कहा...

जान कूम के फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि जान ने एंक्रिप्शन के बारे में जो कुछ भी सिखाया, कंपनी उसके लिए जान की आभारी है। उन्हें जान कूम की कमी खलेगी। उन्‍होंने उन सभी चीजों के लि‍ए जान को शुक्रि‍या कहा जो उनसे उन्‍होंने सीखीं।

फेसबुक ने साल 2014 में वॉट्सएप को खरीदा

फेसबुक ने साल 2014 में वॉट्सएप को खरीदा

बता दें कि वॉट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से फेसबुक ने साल 2014 में वॉट्सएप को खरीद लिया था। आज के समय में वॉट्सएप के पूरी दुनिया में करीब एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। वॉट्सएप पर पिछले कुछ समय में काफी दमदार फीचर्स आए हैं, जिनकी वजह से इस एप ने अपने प्रतिद्वंद्वी दूसरे ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 15 मिनट की चुनौती पर बोले यूजर, 'मोदी जी थोड़ा रहम करो बच्चा है अभी राहुल..'</strong>इसे भी पढ़ें:- 15 मिनट की चुनौती पर बोले यूजर, 'मोदी जी थोड़ा रहम करो बच्चा है अभी राहुल..'

Comments
English summary
WhatsApp cofounder Jan Koum to quit over privacy issue at Facebook
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X