क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने आख़िर पंचेन लामा का क्या किया? छह साल की उम्र से हैं ग़ायब

छह साल की उम्र में पंचेन लामा के 'अवतार' के तौर पर पहचाने जाने के महज तीन दिन बाद ही ग़ायब कर दिया गया था.

By माइकल ब्रिस्टोव
Google Oneindia News
पंचेन लामा
EPA
पंचेन लामा

दुनिया के सबसे मशहूर ग़ायब हुए लोगों में में से एक तिब्बती गेधुन चोएक्यी नियिमा का केवल एक फोटोग्राफ मौजूद है.

यह उस वक्त का है जब वह महज 6 साल के थे. इस फोटो में गुलाबी गालों और भावशून्य चेहरे वाला बच्चा दिखाई दे रहा है.

17 मई को पूरे 25 साल हो गए

यह बच्चा अब 31 साल का होगा. इस साल 17 मई को उन्हें और उनके परिवार को चीन द्वारा गायब किए गए पूरे 25 साल हो गए हैं.

उन्हें पंचेन लामा के अवतार के तौर पर पहचाने जाने के महज तीन दिन बाद ही उन्हें गायब कर दिया गया था.

पंचेन लामा तिब्बती बौद्ध समुदाय के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण शख्स होते हैं.

चीन के बाहर रह रहे तिब्बती लोग

उन्हें उठाए जाने के बाद से ही उनके बारे में कोई स्वतंत्र ख़बर सामने नहीं आई है. चीन के बाहर रह रहे तिब्बती लोग हर साल 17 मई को उन्हे रिहा करने की मांग करते हैं.

लेकिन, केवल चीनी अधिकारियों को यह पता है कि वह कहां पर हैं.

साथ ही तकरीबन एक-चौथाई सदी बीत जाने के बाद अब इस बात की उम्मीद ना के बराबर है कि उनके बारे में चीन कोई जानकारी देगा.

लंदन में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधि सोनम त्सेरिंग फ्रासी कहते हैं, "हम काफी निराश हैं."

ये मामला चीन के नेताओं के हाथ में मौजूद ताकत को दिखाता है

ये दिखाता है कि इन्हें या इनके देश को जिससे भी जरा सा भी खतरा हो तो ये नेता उसे बिना किसी परिणाम की परवाह किए रातोंरात गायब करा सकते हैं.

पंचेन लामा
BBC
पंचेन लामा

यूएन वर्किंग ग्रुप

जबरदस्ती गायब किए गए लोगों पर बना यूएन वर्किंग ग्रुप 1995 से ही गेधुन चोएक्यी नियिमा के बारे में पता करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसे अब तक ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है.

उनके गायब होने की 25वीं वर्षगांठ से कुछ हफ्ते पहले ही इस ग्रुप ने बीबीसी को अपनी कोशिशों के बारे में यह बयान दिया था.

"चीन की सरकार ने कई बार प्रतिक्रिया दी, लेकिन उनके द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी इस मामले में स्पष्टता लाने के लिहाज से अधूरी थी और यह मामला अभी भी सुलझ नहीं सका है."

2013 में वर्किंग ग्रुप ने चीन की सरकार से मांग की थी कि वह उसे चीन के दौरे की इजाज़त दे.

पिछले साल अपनी सालाना रिपोर्ट में ग्रुप ने कहा है कि वह अभी भी चीन सरकार से जवाब का इंतजार कर रहा है, जबकि इस अनुरोध को भेजे हुए छह साल का वक्त गुजर चुका है.

तिब्बत
Photo12/Universal Images Group via Getty Images
तिब्बत

हिमालयी इलाके पर चीन का कब्ज़ा

हालांकि, बीजिंग कुछ भी नहीं कह रहा है, लेकिन इस बात को लेकर पर्याप्त वजहें हैं कि क्यों चीन शायद इस छह साल के बच्चे को गायब करना चाहता होगा.

तिब्बती बौद्धवाद में पंचेन लामा का नंबर दलाई लामा के ठीक बाद आता है. दलाई लामा ने 1959 में तिब्बत छोड़ दिया था.

इसके साथ ही वह तिब्बतियों की शक्ति के एक वैकल्पिक स्रोत बन गए. तिब्बती लंबे वक्त से इस हिमालयी इलाके पर चीन के कब्जे का विरोध कर रहे हैं.

इस बात के तर्क दिए जाते हैं कि चीन नहीं चाहता था कि पंचेन लामा भी वैसी ही सत्ता हासिल करें और तिब्बत के प्रशासन के लिए एक अवरोध बनकर उभरें.

गेधुन चोएक्यी नियिमा के गायब होने के बाद चीन ने अपना पंचेन लामा चुन लिया है.

कई लोगों का मानना है कि मौजूदा दलाई लामा के मरने के बाद चीन अपना दलाई लामा भी चुन लेगा.

पंचेन लामा
BBC
पंचेन लामा

चीन के बदलते तर्क

गुजरे सालों में चीन की सरकार ने गुम हुए पंचेन लामा के बारे में कुछ जानकारियां मुहैया कराई हैं, हालांकि इसमें कोशिश यही रही है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है.

उनके गायब होने के तुरंत बाद ही चीन ने यूएन वर्किंग ग्रुप को बताया, "अवतारी बच्चे के परिवार के गायब होने या उनके अपहरण का कभी कोई मामला नहीं रहा."

चीन का कहना था कि ये दावे दलाई लामा समूह के मनगढ़ंत सपने हैं. अगले साल यानी 1996 में यह कहानी बदल गई.

चीन ने कहा कि कुछ "बेशर्म लोगों" ने बच्चे को विदेश भेजने की कोशिश की थी और ऐसे में उनके पेरेंट्स ने सुरक्षा की मांग की, जो कि उन्हें मुहैया कराई गई है.

सुरक्षा के बावजूद बीजिंग के मुताबिक, बच्चा और उनका परिवार एक सामान्य जिंदगी जी रहे हैं और वे नहीं चाहते कि कोई उन्हें तंग करे.

ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री रॉबिन कुक
Colin McPherson/Corbis via Getty Images
ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री रॉबिन कुक

बीजिंग तब से अक्सर इस बात को दोहराता रहता है.

कभी-कभार चीनी सरकार जिस तरह की तस्वीर पेश करती है उससे साफ पता चलता है कि उसके यहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

1998 में चीन ने वर्किंग ग्रुप को बताया कि पंचेन लामा की मां एक जेल में एक सजायाफ्ता कैदी हैं.

हालांकि, यह नहीं बताया गया कि वह किस वजह से और कब से कैद में हैं. कई बार खबर के दूसरे जरिये होते हैं.

साल 2000 में उस वक़्त के ब्रिटेन के विदेश मंत्री रॉबिन कुक ने कहा था कि चीन ने यूके के अधिकारियों को एक ऐसे बच्चे के दो फोटोग्राफ दिखाए हैं जिसे वह ग़ायब हुए पंचेन लामा बता रहा है.

दलाई लामा
Getty Images
दलाई लामा

एक तस्वीर में एक बच्चा टेबिल टेनिस खेल रहा है. दूसरी फोटो में बच्चा एक ब्लैकबोर्ड पर चीनी अक्षर लिख रहा है.

ब्रिटिश अधिकारियों को ये तस्वीरें केवल दिखाई गई थीं, उन्हें लेने की इजाज़त नहीं दी गई.

एक अन्य वाक़ये में तिब्बती अधिकारियों ने मुझे 2007 में तिब्बत की एक रिपोर्टिंग ट्रिप के दौरान बताया था कि ग़ायब हुए पंचेन लामा शांति के साथ जीना चाहते हैं और वह नहीं चाहते कि कोई उन्हें तंग करे.

भारत के धर्मशाला में तिब्बत की निर्वासित सरकार के मुताबिक़, उनके बारे में अंतिम पुख्ता ख़बर दो साल पहले तब आई जबकि चीन ने यूएन को बताया कि पंचेन लामा एक सामान्य ज़िंदगी जी रहे हैं और वह नौकरी करते हैं.

चीन की सरकार ने इस आर्टिकल में इस जानकारी पर अपनी तरफ से कोई अपडेट देने से इनकार कर दिया.

YVES DEAN/GETTY IMAGES

वे उन्हें और उनके परिवार को ले गए

2008-14 के दौरान यूएन वर्किंग ग्रुप में काम कर चुके प्रोफेसर जेरेमी सारकिन कहते हैं कि चीन ने साफतौर पर यूएन मानवाधिकार नियमों का उल्लंघन करते हुए पंचेन लामा को गायब कर दिया था.

उन्होंने कहा, "चीन की कही गई बातें हकीकत को नकार नहीं सकतीं. वे उन्हें और उनके परिवार को ले गए थे. हमें इस बात की इजाजत मिलनी चाहिए कि हम जांच कर सकें कि वे सही-सलामत हैं."

फिलहाल लिस्बन की नोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे प्रोफेसर सारकिन कहते हैं कि चीन खुलेआम इस बात को बताने से बच रहा है कि उसने कुछ गलत किया है.

वह कहते हैं, "कोई सरकार नहीं मानेगी वे लोगों को गायब करते हैं."

शी जिनपिंग
Getty Images
शी जिनपिंग

निर्वासन में रह रही सरकार

तिब्बत मामलों पर लंबे वक़्त से नज़र बनाए हुए रॉबर्ट बार्नेट कहते हैं कि चीन की तिब्बत में कड़ी नीतियों को इसके ज़्यादातर नागरिकों का समर्थन हासिल है.

फ़िलहाल लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में विशेषज्ञ बार्नेट कहते हैं, "चीन तिब्बियों को साथ लाने में कामयाब नहीं हुआ है. लेकिन, अगर आपकी 1.4 अरब चीनी लोगों की आबादी आपको सही मानती है तो इस बात के कोई मायने नहीं रह जाते हैं."

लेकिन, वह कहते हैं कि चीन के नेता कभी भी चैन से तिब्बत में सत्ता का मज़ा नहीं उठा पाएंगे.

हालांकि, तिब्बत की निर्वासन में रह रही सरकार भी कुछ कर पाने की हैसियत में नहीं है. दो साल पहले दलाई लामा ने कहा था कि उनके पास इस बात की पक्की जानकारी है कि वह अब भी ज़िंदा हैं, लेकिन इसके बाद कुछ और जानकारी नहीं आई.

तिब्बत की लंदन में निर्वासित सरकार के प्रतिनिधि सोनम त्सेरिंग फ्रासी कहते हैं कि काश वे छह साल के बच्चे की फोटो को हाथ में पकड़े रहने से ज्यादा कुछ और भी कर पाते.

फ्रासी कहते हैं कि यह तस्वीर चीन के बाहर तिब्बतियों की मॉनेस्ट्रीज और घरों में टंगी है. हमें उम्मीद है कि एक दिन हम उन्हें देख पाएंगे कि बड़े होकर अब वे कैसे दिखते हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What did China finally do to the Panchen Lama? Missing since the age of six
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X