क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन से पहले बच्‍चे की तरह स्‍पीच रटते ट्रंप

कैपिटॉल हिल में स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस से पहले अपनी स्‍पीच को रटते अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का वीडियो वायरल। विशेषज्ञों ने कहा पहली बार राष्‍ट्रपति को ऐसा करते देखा है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। मंगलवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपना पहला स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस दिया है। अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों को एड्रेस करने से पहले जब ट्रंप व्‍हाइट हाउस के साउथ लॉन में थे तो उनका एक ऐसा पल लाइव हो गया,जिसकी वजह से अब वह मजाक का पात्र बन रहे हैं।

 Video-बच्‍चे-की-तरह-स्‍पीच-रटते-अमेरिकी-राष्‍ट्रपति-ट्रंप

स्‍पीच पेपर हाथ में!

कैपिटॉल हिल के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप अपनी स्‍पीच का रट्टा मारते नजर आ रहे थे। अपनी आधिकारिक कार में बैठे ट्रंप स्‍पीच का पेपर हाथ में लिए हुए थे और अपनी स्‍पीच को बोल-बोलकर याद कर रहे थे। उनकी इस क्लिप को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया और इसके साथ ही एक बार फिर उन पर मजाक बनने लगे। वहीं अमेरिकी राजनीति पर कई वर्षों से नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो उन्‍होंने आज तक के इतिहास में पहली बार देखा है कि कोई राष्‍ट्रपति इस तरह से अपनी स्‍पीच को याद कर रहा है।

अपना कोर्स रट रहे थे ट्रंप!

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले स्‍टेट ऑफ द यूनियन में मैक्सिको पर बॉर्डर वॉल से लेकर आईएसआईएस और रंगभेद तक का जिक्र किया। शायद ट्रंप इन्‍हीं बातों को रट रहे थे और आखिरी पलों तक वह अपनी स्‍पीच को ऐसे रट रहे थे जैसे कोई बच्‍चा स्‍कूल के एग्‍जाम से पहले अपना कोर्स याद करता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाहर तेज बारिश हो रही है और ट्रंप अपनी लिमो में बैठकर अपनी स्‍पीच रट रहे हैं। ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में ऑफिस संभालने के 40 दिनों के बाद ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कड़े इमीग्रेशन प्रयासों का जिक्र किया और साथ ही अमेरिका में लोगों को नौकरियां देने और सुरक्षा प्रदान करने की भी बात की।

English summary
Donald Trump practicing his speech before address a joint session of Congress in his car and twitter has gone mad on this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X