क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैलरी के साथ बोनस में अंडे का ऑफर, महंगाई से खाने-पीने के पड़े लाले

वेनेजुएला इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आगे आपको कुछ बताए उससे पहले जान लीजिए कि यहां पर 297 बिलियन बैरल ऑयल रिजर्व है। आज यहां पर हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि यहां के लोगों को अपने देश छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा रहा है।

Google Oneindia News

कराकास। वेनेजुएला इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आगे आपको कुछ बताए उससे पहले जान लीजिए कि यहां पर 297 बिलियन बैरल ऑयल रिजर्व है। आज यहां पर हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि यहां के लोगों को अपने देश छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा रहा है। वेनेजुएला की चरमराती अर्थव्‍यवस्‍था इस कदर खराब हो चुकी है कि लोग पड़ोसी देश कोलंबिया जा रहे हैं और कोलंबिया को भी दुनिया से मदद मांगने को मजबूर होना पड़ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब लोगों को सैलरी के साथ अंडे का ऑफर देकर नौकरी के लिए बुलाया जा रहा है।

Venezuela-market

नौकरी के लिए अंडों का लालच
वेनेजुएला की एक सिक्‍योरिटी कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसने लोगों के लिए मोटिवेशनल बोनस की शुरुआत की है ताकि उसे अपनी टीम के लिए स्‍टाफ मेंबर्स मिल सकें। इस कंपनी ने 10 डॉलर की सैलरी के साथ ही 144 अंडों को बतौर बोनस देने का ऐलान किया है। इस कंपनी का नाम एटलस सिक्‍योरिटी है और कंपनी को यह आइडिया देश में फूड सिक्‍योरिटी से जुड़े डर को दूर करने के लिए आया। कंपनी हर हफ्ते योग्‍य इंप्‍लॉई को 36 अंडों से भरा एक बॉक्‍स देगी। ब्‍लैक मार्केट में इस समय एक अंडे की कीमत दो डॉलर तक पहुंच गई है। अब तक इस ऑफर की वजह से कई लोग अप्‍लाई कर चुके हैं जबकि जगह सिर्फ 200 लोगों की ही है।

4068 प्रतिशत का इजाफा
वेनेजुएला में जनवरी माह के अंत में जरूरी चीजों के कीमतों में 4,068 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। देश के विपक्ष की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। जनवरी में यहां पर महंगाई दर 84.2 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। विपक्षी सांसदों का कहना है कि संकट के समय वेनेजुएला के लोग दवाईओं और खाने-पीने के सामान की कमी से जूझ रहे हैं। वेनेजुएला में जारी मासिक महंगाई दर में इस बात‍ अंदाजा लगाया गया है कि हर 35 दिन के बाद कीमतों में दोगुना इजाफा होगा। साथ ही इस वर्ष के अंत में महंगाई की दर 150,000 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। यहां पर कैश की सप्‍लाई नहीं हो रही है और साथ ही बैकिंग और कम्‍यूनिकेशन सेक्‍टर को संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना होने वाले खर्चों के लिए एक-एक नागरिकों को कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। सरकार ने इस स्थिति के लिए विपक्ष और बिजनेस लीडर्स को जिम्‍मेदार ठहराया है। सरकार का आरोप है कि अमेरिका की वजह से उसके देश के हालात बद से बदतर हो गए हैं।

कोलंबिया के साथ छिड़ सकता है युद्ध
दूसरी ओर कोलंबिया ने इस संकट से निपटने के लिए दुनिया से मानवीय आधार पर मदद मांगी है। इस आर्थिक संकट को लेकर दोनों देश एक दूसरे पर आरोप थोपते भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों देशों हमले की भी आशंका जताई है। कोलंबिया का दावा है कि करीब दस लाख लोग वेनेजुएला से उनके यहां पर आ चुके हैं। यहां पर मौजूदा समय में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ दवाओं की भी भारी कमी है। डॉक्‍टर अपने मरीजों को भी दूसरे देशों में जाकर इलाज कराने की सलाह दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी वेनेजुएला आज एक खतरनाक देशों में शुमार हो रहा है। इसके अलावा अमेरिका ने वेनेजुएला में सेना द्वारा तख्‍तापलट की भी आशंका जताई है।

English summary
Venezuela is facing massive economy crisis while inflation is toucing the sky. Prices in Venezuela rose 4,068 percent in the 12 months to the end of January.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X