क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर होने का अमेरिका ने किया ऐलान

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने एक बड़े फैसले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के इस फैसले से दुनिया के कई देश आश्चर्यचकित हैं। अमेरिका ने मानवाधिकार आयोग से बाहर होने का ऐलान परिषद में सुधार नहीं होने की वजह से किया है। अमेरिका की ओर से कहा गया है कि काफी लंबे समय से परिषद में कोई सुधार नहीं आया है, जिसकी वजह से वह इससे बाहर जा रहा है।

donald trump

पिछले काफी समय से अमेरिका इस बात की धमकी देता आ रहा है कि अगर परिषद में सुधार नहीं आता है तो वह इससे बाहर हो जाएगा। अमेरिका का आरोप है कि 47 सदस्यों वाली यह परिषद इजरायल विरोधी है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पिम्पियो और संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका के राजदूत निकी हेली ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए इसका ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर हो रहा है।

गौरतलब हहै कि अमेरिका पिछले तीन साल से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य है, इस परिषद में अमेरिका ने अभी तक महज डेढ़ वर्ष का समय ही पूरा किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से परिषद में सुधार पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से अमेरिका ने इससे बाहर आने का फैसला लिया है। दरअसल अमेरिका अपनी कई मांगों को परिषद में लागू कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था, लेकिन जब इसे स्वीकार नहीं किया गया तो उसने इससे बाहर होने का ऐलान कर दिया।

English summary
USA declares to quit united nations human right commission. It says there was no reform in the council.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X