क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरीका : 'गोल्डन स्टेट किलर' पर हत्या का एक और मामला

अमरीका के कैलिफोर्निया में हत्या, बलात्कार और चोरी के कई मामलों के एक अभियुक्त पर हत्या के एक और मामले का अभियोग लगाया गया है.

'गोल्डन स्टेट किलर' के तौर पर पहचाने जाने वाले 72 साल के जोसफ जेम्स डिएंग्लो के डीएनए टेस्ट का मिलान होने के बाद उन पर हत्या का 13 वां अभियोग लगाया गया है.

इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने उन पर साल 1975 में एक 16 बरस की लड़की के अपहरण की कोशिश के दौरान उनके पिता की जान लेने का मामला दर्ज़ किया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
गोल्डन स्टेट किलर के नाम से पहचाने जाने वाले जोसेफ डिएंग्लो
Reuters
गोल्डन स्टेट किलर के नाम से पहचाने जाने वाले जोसेफ डिएंग्लो

अमरीका के कैलिफोर्निया में हत्या, बलात्कार और चोरी के कई मामलों के एक अभियुक्त पर हत्या के एक और मामले का अभियोग लगाया गया है.

'गोल्डन स्टेट किलर' के तौर पर पहचाने जाने वाले 72 साल के जोसफ जेम्स डिएंग्लो के डीएनए टेस्ट का मिलान होने के बाद उन पर हत्या का 13 वां अभियोग लगाया गया है.

इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने उन पर साल 1975 में एक 16 बरस की लड़की के अपहरण की कोशिश के दौरान उनके पिता की जान लेने का मामला दर्ज़ किया है.

1970 और 1980 के दशक के दौरान कैलिफोर्निया में 'गोल्डन स्टेट किलर' के नाम की दहशत थी.

एक पीड़ित
Getty Images
एक पीड़ित

पुलिस अधिकारी था

जोसेफ डिएंग्लो पर कैलिफोर्निया के वाइसेलिया में 45 बरस के क्लॉड स्नेलिंग की हत्या का अभियोग लगाया गया है.

स्नेलिंग अपनी 16 बरस की बेटी एलिजाबेथ हप को अपहर्ता से बचाने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

एलिजाबेथ ने केएफएसएन-टीवी को 42 साल पहले हुई घटना की जानकारी दी.

डीएनए सबूत मिलने के बाद जांच में जुटे अधिकारियों की राय है कि इस अपराध को 'गोल्डन स्टेट किलर' नाम के अभियुक्त ने ही अंजाम दिया.

डिएंग्लो फिलहाल साकरामेंटो काउंटी जेल में है. उन पर हत्या और बलात्कार के कई अन्य मामले भी दर्ज़ हैं.

जोसेफ डिएंग्लो पुलिस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने वियतनाम युद्ध में भी हिस्सा लिया था. वो ऑटो मैकेनिक का भी काम करते थे. पुलिस ने डीएनए मिलान के जरिए उन्हें अप्रैल में गिरफ़्तार किया था.

उन पर साल 1975 से 1986 के बीच 12 हत्याएं और 45 बलात्कार करने के आरोप पहले से हैं.

कैलिफ़ोर्निया पुलिस प्रमुख का बेटा गिरफ़्तार

लहरों पर थिरकती रंगों की जादुई दुनिया

कैलिफोर्निया में आए व्हेल्स के 'अच्छे दिन'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
USA Another Case of Murder on Golden State Killer
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X