क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-कोरोना वायरस वैक्‍सीन बनाने के करीब है उनका देश

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है। गुरुवार को ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान यह बात कही। अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन और चीन में होने वाले वैक्सीन टेस्ट्स पर ध्यान देने के बाद ने कहा, 'हम वैक्सीन के बेहद करीब हैं. हमारे पास इस पर काम करने वाले बेहद कमाल के, शानदार दिमाग वाले लोग हैं।'

donald-trump-150

<strong>यह भी पढ़ें- ट्रंप ने दी शरीर में रोशनी और गर्मी इंजेक्‍ट करने वाली थ्‍योरी!</strong> यह भी पढ़ें- ट्रंप ने दी शरीर में रोशनी और गर्मी इंजेक्‍ट करने वाली थ्‍योरी!

ट्रंप के डॉक्‍टर बोले लगेगा 18 माह का समय

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से हम टेस्टिंग के बहुत करीब नहीं हैं क्योंकि जब ट्रायल शुरू होता है तो इसमें कुछ समय लगता है, लेकिन हम इसे पूरा कर लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाइस-प्रेसिडेंट माइक पेंस और व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्कफोर्स के को-ऑर्डिनेटर डेबोराह बीरक्स भी उनके साथ मौजूद थे। अमेरिकी सरकार के शीर्ष टॉप इन्फेक्शन डिजीज एक्सपर्ट डॉ. एंथोनी फाउसी ने पहले कहा था कि व्यापक रूप से प्रयोग के लिए एक वैक्सीन को तैयार होने में 12 से 18 महीने लगेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ अमेरिकी लड़ाई में डेटा के माध्यम से प्रगति के संकेत मिले हैं। पेंस ने कहा, 'न्यूयॉर्क मेट्रो एरिया, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, डेट्रायट और न्यू ऑरलियन्स सहित प्रमुख वायरस हॉटस्पॉट में भी महामारी की चरम सीमा पार होती दिखाई दे रही है।'

उपराष्‍ट्रपति का दावा, नियंत्रण में है स्थिति

पेंस ने कहा कि अमेरिका महामारी पर नियंत्रण पा रहा है और यह हमारे लिए सबसे अहम है। पेंस ने दावा किया है कि उनका देश जल्‍द ही इस पर काबू पा लेगा। पेंस की मानें तो गर्मियों में इस पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश होगी और इस पर नियंत्रण की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इस बीच अमेरिका के 16 राज्‍य अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से खोलने और प्रतिबंधों में ढील देने की योजना बना रहे हैं। जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना में लोगों को फिर से बिजनेस खोलने की मंजूरी दे दी गई है। ट्रंप के प्रशासन का कहना है कि राज्‍यों के पास जब तक इस बात का प्रमाण नहीं है कि उनके यहां संक्रमण के केसेज में कमी आई है, तब उन्‍हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

Comments
English summary
US very close to testing coronavirus vaccine, says President Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X