क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में मारिजुआना का उपयोग करने, रखने पर नहीं होगी जेल, राष्ट्रपति बाइडेन बोले- दोषी रिहा किए जाएं

अब अमेरिका में मारिजुआना का उपयोग करने या रखने पर नहीं होगी जेल, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की घोषणा

Google Oneindia News

US President Joe Biden ON Marijuana: संयुक्त राज्य अमेरिका में अब मारिजुआना (गांजा) रखने या उपयोग करने पर किसी को भी सजा या जेल नहीं होगी। मारिजुआना पर संयुक्त राज्य की नीति को बदलने के लिए कार्यकारी कार्रवाई किए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कानूनों के तहत मारिजुआना रखने वाले या उपयोग करने वाले हजारों दोषियों को माफ करने और उन्हें जेल से रिहा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, "मारिजुआना के प्रति हमारे असफल दृष्टिकोण के कारण बहुत से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह समय है कि हम इन गलतियों को सुधारें।"

Joe Biden ON Marijuana

जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, ''मैं मारिजुआना रखने या सिर्फ उपयोग करने के लिए फेडरल जेल में बंद सभी आरोपियों के लिए क्षमा की घोषणा कर रहा हूं। मैंने अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया है कि इस मामले में जो भी एलिजिबल हों उनकी सजा खत्म करने के सर्टिफिकेट जारी किए जाएं।''

जो बाइडेन ने कहा, ''देश मे ऐसे हजारों लोग हैं, जो सिर्फ मारिजुआना रखने या फिर सिर्फ इसके सेवन के लिए दोषी हैं, वैसे लोग रोजगार, आवास या शैक्षिक अवसरों से वंचित हो जाते हैं। मेरे माफीनामे की कार्रवाई से इनमें दृढ़ विश्वास आएगा और इस तरह के कामों से ये लोग दूर रहने की कोशिश करेंगे। मेरे एक्शन से ऐसे लोगों को मदद मिलेगी जो गांजा रखने के आरोपों के परिणाम भुगत रहे हैं।''

जो बाइडेन ने कहा, ''मैं सभी राज्यों के गवर्नरों से भी अपील करता हूं कि वो भी ऐसा ही करें, जैसे जिस तरह किसी को केवल मारिजुआना रखने के आरोप में फेडरल जेल नहीं होना चाहिए, ठीक वैसे ही किसी को स्थानीय जेल या राज्य की जेल में भी नहीं होना चाहिए।''

जो बाइडेन ने कहा, ''मैं हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज के सेक्रेटरी और अटर्नी जनरल से यह बोलना चाहता हूं कि वे रिव्यू करे कि मारिजुआना को फेडरल लॉ के तहत कैसे रखा गया है।'' राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मारिजुआना फेडरल कानून के तहत अवैध है।

बता दें कि मारिजुआना एक शेड्यूल I ड्रग्स है। जिसका मतलब है कि ये उस कैटेगरी में आता है, जिसमें हेरोइन और LSD जैसे ड्रग्स शामिल हैं। संघीय सरकार के मुताबिक इसके दुरुपयोग की बहुत अधिक संभावना है।

Comments
English summary
US President Joe Biden ON Marijuana Federal Law pardons convicted of marijuana possession
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X