क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेलानिया के बढ़ते सपोर्ट से डरे डोनाल्‍ड ट्रंप, पत्‍नी से लिया चुनाव न लड़ने का वादा

ट्रंप ने कैपिटॉल हिल में रिपब्लिकन सीनेटर्स के साथ एनुअल लंच में सीनेटर्स से मजाक-मजाक में कहा कि फर्स्‍ट लेडी ने उनसे वादा किया है कि वह साल 2020 में राष्‍ट्रपति चुनावों में उनके खिलाफ मैदान में नहीं होंगी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप के संबंध कैसे हैं ये बात कभी वीडियो तो कभी फोटोग्राफ्स के जरिए दुनिया को पता लगती रहती है। लेकिन अब ट्रंप ने एक ऐसी बात कह दी है जिससे विशेषज्ञ इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि मेलानिया की वजह से वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। मेलानिया की हाल ही में किडनी की सर्जरी हुई और मंगलवार को ट्रंप ने अस्‍पताल जाकर उनका हाल-चाल पूछा और इसी बीच उन्‍होंने मीडिया के सामने मजाक-मजाक में अपने अंदर छिपी असुरक्षा की भावना को भी जाहिर कर दिया।

किडनी की सर्जरी के बाद अस्‍पताल में मेलानिया

किडनी की सर्जरी के बाद अस्‍पताल में मेलानिया

मंगलवार को जब ट्रंप अस्‍पताल में मेलानिया से मुलाकात करके लौटे तो उन्‍होंने कहा, 'फर्स्‍ट लेडी मेलानिया अब पहले से काफी बेहतर हैं। उम्‍मीद है कि इस हफ्ते के अंत में वह व्‍हाइट हाउस वापस लौट आएंगी।' मेलानिया ट्रंप वॉल्‍टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हैं और ट्रंप यहां पर हेलीकॉप्‍टर से पहुंचे थे। करीब 90 मिनट तक वह फर्स्‍ट लेडी के साथ रहे और डॉक्‍टरों से मेलानिया के हालत की रिपोर्ट ली।

मेलानिया ने किया चुनाव न लड़ने का वादा

मेलानिया ने किया चुनाव न लड़ने का वादा

इसके बाद ट्रंप ने कहा कि मेलानिया इस समय सबको देख रही हैं और इसके लिए वह डॉक्‍टरों का धन्‍यवाद अदा करते हैं। ट्रंप ने कैपिटॉल हिल में रिपब्लिकन सीनेटर्स के साथ एनुअल लंच में हिस्‍सा लिया और सीनेटर्स को बताया कि उनकी पत्‍नी अब पहले से काफी बेहतर हैं। इसके बाद उन्‍होंने सीनेटर्स से मजाक-मजाक में कहा कि फर्स्‍ट लेडी ने उनसे वादा किया है कि वह साल 2020 में राष्‍ट्रपति चुनावों में उनके खिलाफ मैदान में नहीं होंगी। ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब वह मेलानिया के लिए बढ़ते सपोर्ट के बारे में रिपब्लिकन सीनेटर्स को बता रहे थे। अगले माह जून में ट्रंप 72 वर्ष के हो जाएंगे और मेलानिया की उम्र इस समय 48 वर्ष है।

विशेषज्ञ मेलानिया के 'मेकओवर' से हैरान

विशेषज्ञ मेलानिया के 'मेकओवर' से हैरान

मेलानिया ट्रंप ने पिछले कुछ माह के अंदर बतौर फर्स्‍ट लेडी अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया है। यह बात खुद विशेषज्ञों ने भी मानी जब पिछले दिनों मेलानिया ने पहली प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। जो लोग मेलानिया को अब तक सिर्फ एक फैशन आइकॉन के तौर पर देखते थे वह भी अब उनकी इंटेलीजेंस को मानने लगे हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी पत्‍नी अगले दो-तीन दिनों में घर आ जाएंगी।

क्‍या थी फर्स्‍ट लेडी को बीमारी

क्‍या थी फर्स्‍ट लेडी को बीमारी

मेलानिया एक तरह के ट्यूमर एंग्‍योमायोलिपोमा से जूझ रही थीं। यह एक नॉन-कैंसेरियस ट्यूमर होता है। डॉक्‍टरों ने इंबोलाइजेशन प्रॉसेस के जरिए इस ट्यूमर को निकाला है। यह ट्यूमर अक्‍सर उन महिलाओं को हो जाता है जिनकी उम्र 40 से ज्‍यादा है और ज्‍यादा बढ़ जाने पर खून का बहाव होने लगता है जो काफी बड़ी समस्‍या बन सकता है। जिस प्रक्रिया के तहत मेलानिया का उपचार किया गया है उसमें किडनी के उस हिस्‍से में खून की सप्‍लाई को रोक दिया जाता है ताकि ट्यूमर की ग्रोथ को रोका जा सके।

Comments
English summary
US President Donald Trump has visited his wife Melania Trump in hospital as she is recovering from kidney operation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X