क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाइम मैगजीन में पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे ओबामा ने

Google Oneindia News

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में एक बार फिर दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स बराक ओबामा ने तारीफों के पुल बांधे हैं। बराक ओबामा ने टाइम मैग्जीन में लिखे अपने वक्तव्य में पीएम मोदी को भारत का 'रिफॉर्मर इन चीफ' करार दिया है। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके बराक ओबामा को शुक्रिया अदा किया है।

modi-obama

बराक ओबामा ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने बचपन में अपने पिता को चाय बेचने में मदद करके परिवार की चलाने में सहायता। वहीं नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और मोदी की एक गरीब से प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी उभरते और गतिशील भारत की क्षमताओं को दर्शाता है।

बराक ओबामा ने मोदी की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा है कि मोदी हमेशा लोगों को अपने रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। मोदी भारत में गरीबी को कम करने के लिए बेहद ही महात्वाकांक्षी हैं। पीएम मोदी शिक्षा के सुधार, लड़कियों के अधिकार, महिलाओं के सशक्तिकरण, भारत को आर्थिक बुलंदियों पर ले जाने सहित जलवायु को भी बेहतर करने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

बराक ओबामा ने लिखा है कि मोदी भारत की तरह काफी आगे बढ़ गये हैं जो प्राचीन भारत और आधुनिक भारत को बहुत ही बखूबी से अपने अंदर आत्मसात किये हुए हैं। मोदी एक तरफ जहां योग के साधक हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो ट्विटर के माध्यम से अपने देश के नागरिकों से जुड़ते हैं और भारत के लिए डिजिटल इंडिया की राह सशक्त करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाशिंगटन आये तो मैंने और मोदी ने डॉ मार्टिन लूथर किंग के मेमोरियल का दौरा किया। इस दौरान हमने किंग लूथर और गांधी के विचारों को साझा किया, साथ ही हमने इन महापुरुषों के विचार को मजबूत करने और उसे बचाये रखने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास है कि भारत के एक अरब लोग दुनिया के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हो सकते हैं।

Comments
English summary
US President Barack Obama calls Narendra Modi reformer in chief of India, he call him an inspiration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X