क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शनिवार को एक सुरंग में होगा नॉर्थ कोरिया का छठां परमाणु परीक्षण, अमेरिका भी डरा!

अमेरिका के मिलिट्री ऑफिसर्स को सता रही है चिंता एक सुरंग में नार्थ कोरिया ने बनाई है एक और परमाणु परीक्षण की योजना। विदेशी पत्रकारों को एक बड़े घटनाक्रम के लिए तैयार रहने को कहा गया।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। नार्थ कोरिया ने अमेरिका को जहां युद्ध की धमकी दी है तो वहीं अमेरिका के मिलिट्री ऑफिसर्स को एक और परमाणु परीक्षण का डर सता रहा है। अमेरिका के मिलिट्री ऑफिसर्स को डर है कि नार्थ कोरिया ने एक सुरंग में न्‍यूक्लियर डिवाइस को रखा है और शनिवार को इसे ब्‍लास्‍ट किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि नार्थ कोरिया छठें न्‍यूक्लियर टेस्‍ट की तैयारी पूरी कर ली है।

शनिवार को एक सुरंग में होगा नॉर्थ कोरिया का छठां परमाणु परीक्षण, अमेरिका भी डरा!

पत्रकारों को बुलाया गया नॉर्थ कोरिया

इससे पहले विदेशी पत्रकार जो नॉर्थ कोरिया के दौरे पर थे उन्‍हें भी गुरुवार को एक 'बड़े और अहम' घटनाक्रम के लिए तैयार रहने को कहा था। इन पत्रकारों को राजधानी प्‍योंगयांग बुलाया गया है ताकि वे शनिवार को नार्थ कोरिया के सबसे बड़े राष्‍ट्रीय दिन 'डे ऑफ द सन' में शामिल हो सके। आपको बता दें कि 15 अप्रैल को नॉर्थ कोरिया के संस्‍थापाक राष्‍ट्रपति किम जोंग इल द्वितीय की 105वीं जयंती है। इसे नॉर्थ कोरिया में 'नेशनल डे' के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं। नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उसे उकसाया गया तो फिर वह परमाणु हमला कर सकता है। व्‍यॉइस ऑफ अमेरिका के एक पत्रकार ने ट्वीट किया कि नॉर्थ कोरिया में अमेरिकी सरकार के सूत्र बता रहे हैं कि नॉर्थ कोरिया ने एक सुरंग में न्‍यूक्लियर डिवाइस रखी है और इसे शनिवार को ब्‍लास्‍ट किया जा सकता है।

200 पत्रकार शनिवार को रहेंगे मौजूद

इस समय प्‍योंगयांग में करीब 200 विदेशी पत्रकार मौजूद हैं। अधिकारियों ने अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि जो कार्यक्रम शनिवार को होगा वह किस तरह का होगा और कहां पर होगा और इससे पहले इसी तरह की घोषणाएं की गईं थी। हालांकि तब कार्यक्रम बहुत ही सादा था। वर्ष 2016 में विदेशी पत्रकारों को नार्थ कोरियन ऑफिसर्स की कड़ी जांच से गुजरना पड़ा था तो कई घंटों तक चली थी। जिस कार्यक्रम के लिए पत्रकारों को बुलाया गया था वह सिर्फ एक पॉप कांसर्ट निकला था। अमेरिकी नेवी पश्चिमी प्रशांत महासागर की ओर बढ़ रही है और नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर किसी भी तरह की आक्रामकता नजर आई तो फिर वह न्‍यूक्लियर अटैक कर देगा। वॉशिंगटन स्थित 38 नॉर्थ जो नॉर्थ कोरिया पर नजर रखता है, उसकी ओर से कहा गया है कि पिछले चार हफ्तों के दौरान पुंगेई-री न्‍यूक्लियर साइट पर काफी उच्‍च स्‍तर की गतिविधियां देखी गई हैं। सैटेलााइट तस्‍वीरों से भी इस बात की पुष्टि हुुुुई है।

Comments
English summary
US military officials are fearing that North Korea has placed a nuclear device in a tunnel and it will test this device on Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X