क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: लंबा हो सकता है ट्रंप-बाइडेन का इंतजार, हार-जीत के ऐलान में एक हफ्ते की देरी!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। भारत समेत पूरी दुनिया की नजरें अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों के नतीजों पर टिकी हैं। लेकिन अगर अधिकारियों की मानें तो रिजल्‍ट आने में समय लग सकता है। पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, एरिजोना और नवादा जैसे राज्‍यों में एबसेंटी बैलेट्स पहाड़ लगा है। अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार की सुबह तक उनका नतीजे घोषित करने का कोई इरादा नहीं है। ऐसे में रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बाइडेन को अपनी जीत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

US-Elections2020-150.jpg

Recommended Video

US Election Result 2020: Joe Biden की जीत को ऐसे पटल सकते हैं Donald Trump ! | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-जीत के जादुई आंकड़े से बस 6 वोट दूर बाइडेनयह भी पढ़ें-जीत के जादुई आंकड़े से बस 6 वोट दूर बाइडेन

नॉर्थ कैरोलिना में वोटों की गिनती जारी

मिशीगन और विस्‍कोन्सिन में हालांकि बुधवार की दोपहर तक जरूरी वोटों की गिनती का काम हो गया था। यहां पर पूर्व उप-राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फायदा मिला है। कुछ राज्‍य जैसे नॉर्थ कैरोलिना में नतीजों को लेकर कन्‍फ्यूजन बना हुआ है। एबसेंटी बैलेट्स की वजह से यहां पर नतीजे अगले हफ्ते से पहले नहीं आ सकते हैं। नवादा अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार सुबह तक उनका नतीजे घोषित करने का कोई इरादा नहीं है। कोविड-19 महामारी की वजह से लोगों ने इस बार मेल-इन बैलेट्स पर ज्‍यादा भरोसा किया है। मेल-इन बैलेट्स यानी डाक के जरिए पहुंचे मतपत्रों की गिनती में अभी तक बाइडेन को फायदा मिलता नजर आ रहा है। वहीं इन-पर्सन वोट्स यानी इलेक्‍शन डे पर पोलिंग बूथ पर जाकर होने वाली वोटिंग में ट्रंप को वोट्स मिले हैं।

विस्‍कोन्सिन पर ट्रंप ने उठाए सवाल

मिशीगन, पेंसिलवेनिया और विस्‍कोन्सिन में चुनाव अधिकारियों को एबसेंटी बैलेट्स की गिनती करने की इलेक्‍शन डे तक मंजूरी नहीं थी। लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की तरफ से इसका विरोध किया गया। उन्‍होंने कहा कि जैसे बाकी राज्‍यों में गिनती की व्‍यवस्‍था है उसी तरह से यहां पर भी वोटों की गिनती इलेक्‍शन डे पर हो। बाइडेन को विस्कोन्सिन और मिशीगन में जीत मिलती नजर आ रही है। विस्‍कोन्सिन में लगभग सभी बैलेट्स की गिनती बुधवार की दोपहर तक हो गई थी। बाइडेन ने जहां अपने समर्थकों को धैर्य रखने के लिए कहा तो ट्रंप ने विस्‍कोन्सिन के नतीजों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाखों वोटों की गिनती अभी बाकी है और ट्रंप ने दावा किया है कि वो यहां पर जीत चुके हैं। विस्‍कोन्सिन में ट्रंप ने वोटों की गिनती दोबारा कराने की मांग की है। वहीं डेमोक्रेट्स ने भी अपनी लीगल टीम कानूनी लड़ाई के लिए तैयार रखी है।

Comments
English summary
US Election 2020: Final result may take time Trump and Biden have to wait until next week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X