
स्पेन में यूक्रेनी दूतावास के बाहर धमाका, एक घायल, चिट्ठी में छुपाकर रखा गया था विस्फोटक
स्पेन के मैड्रिड में यूक्रेनी दूतावास के बाहर बुधवार को एक बम धमाके में एक शख्स घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक यह धमाका उस वक्त हुआ जब कर्मचारी दूतावात में रखे पत्रों को इकट्ठा कर रहा था। इस दौरान उसे एक चिट्ठी मिली जो थोड़ी वजनदार थी। अंदर क्या है ये जानने की कोशिश में कर्मचारी ने उस चिट्ठी हिलाने लगा जिससे उसमें विस्फोट हो गया।

इस धमाके में कर्मचारी की जान बच गई है लेकिन उसका हाथ और शरीर का अन्य हिस्सों में जख्म आया है। धमाके के बाद कर्मचारी खुद ही अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। इस घटना के बाद, यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सभी यूक्रेनी दूतावासों में सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा कि कर्मचारी खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।
निकोलेंको ने कहा कि इस धमाके के पीछे का मकसद यूक्रेनी राजनयिकों को डराना है, हालांकि इसमें वे कभी सफल नहीं हो पाएंगे। फिलहाल मैड्रिड पुलिस ने आतंकवाद विरोधी टीम को सक्रिय कर दिया है और उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है जहां यूक्रेन का दूतावास स्थित हैं। वहीं इस मामले की जांच करने के लिए फोरेंसिक पुलिस भी शामिल हो गई है।