क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूकेन का कार्गो विमान उत्तरी ग्रीस में क्रैश हुआ: रिपोर्ट

Google Oneindia News

कीव, 17 जुलाई। यूक्रेन का एयर कैरियर बैस्ट कार्गो विमान क्रैश हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह विमान उत्तरी ग्रीस में क्रैश हुआ है। द असोसिएठ प्रेस के अनुसार यह कार्गो विमान नॉर्दर्न ग्रीस यानि उत्तरी मिस्र में क्रैश हुआ है। ग्रीक सीविल एविएशन के अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विमान में कितने लोग सवार थे। ना ही यह बात स्पष्ट हो सकी है कि विमान में क्या सामान रखा था। अधिकारी विमान क्रैश की लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान: धौलपुर की सब्जी मंडी में भीषण आग, 12 से ज्यादा दुकानें जलकर खाकइसे भी पढ़ें- राजस्थान: धौलपुर की सब्जी मंडी में भीषण आग, 12 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

plane

रिपोर्ट के अनुसार एंटोनोव कार्गो प्लेन शनिवार को कवाला शहर के पास ग्रीस में क्रैश हो गया। ग्रीस सिविल एविएशन प्रशासन की ओर कहा गया है कि विमान सर्बिया से जॉर्डन की ओर जा रहा था, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि विमान में कितने लोग सवार थे। इस विमान को कार्गो कैरियर मेरिडियन की ओर से ऑपरेट किया जा रहा था। मिस्र की सिविल एविेशन प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पायलट ने प्रशासन को विमान के भीतर इंजन की समस्या को लेकर अलर्ट किया था, इसके बाद पायलट को थेसालोनिकी या कवाला एयरपोर्ट पर लैंड करने का विकल्प दिया गया था। पायलट ने कवाला पर लैंड करने का फैसला लिया क्योंकि यह एयरपोर्ट लोकेशन के करीब था। लेकिन एयरपोर्ट से 40 किलोमीटर दूर यह विमान क्रैश हो गया।

पगायो के मेयर फिलिपोस एनास्टासियाडिस ने बताया कि हमे कुछ देर तक विस्फोटक की आवाज आती रही। मैं क्रैश की साइट से तकरीबन 300 मीटर दू हूं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने आग का एक गुबार देखा, जहां से धुंआ उठ रहा था। विस्फोट की वजह से यह कयास लगाया जा रहा है कि विमान के भीतर कुछ विस्फोटक रखे थे। घटनास्थल पर आर्मी विस्फोटक एक्सपर्ट को मौके पर भेजा गया है। फायर विभाग ने इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया और इसे चारो ओर से घेर लिया है।

Comments
English summary
Ukraine based air carrier cargo plane crashed in Northern Greece
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X