क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेवकूफ कहना, फोन चेक करना... UAE के 10 विचित्र कानून, जिन्हें तोड़ने पर मिलती है सख्त सजा

सफेद खसखस, जिसका आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के लोग खाना बनाने में काफी इस्तेमाल करते हैं, खासकर करी बनाने में कबाब का स्वाद बढ़ाने में जिसका काफी इस्तेमाल किया जाता है, उसपर UAE मेें प्रतिबंध है।

Google Oneindia News

आबू धाबी, सितंबर 11: किसी को भी जेल जाना पसंद नहीं है या किसी ऐसे अपराध के लिए जुर्माना लगाया जाना पसंद नहीं है जिसके बारे में वे जानते भी नहीं थे। लेकिन, क्या आप जानते हैं, जिन कामों को करने पर भारत में आपको कई टोकता तक नहीं है, वैसे काम करने में संयुक्त अरब अमीरात में आपको जेल की सजा तक हो सकती है, या फिर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हमने ऐसे 10 हानिरहित अपराधों का एक संकलन तैयार किया है, जिसे करने पर आप संयुक्त अरब अमीरात में गंभीर संकट में पड़ सकते हैं। आईये जानते हैं यूएई के कानून के मुताबिक उन 10 अपराधों के बारे में...

किसी को नहीं कह सकते हैं 'बेवकूफ'

किसी को नहीं कह सकते हैं 'बेवकूफ'

संयुक्त अरब अमीरात में किसी को बेवकूफ या मूर्ख कहना एक ऐसा अपराध माना जाता है, जिसके लिए जेल की सजा और जुर्माना, दोनों हो सकता है। किसी को बेवकूफ या मूर्ख कहकर आप यूएई के अनुच्छेद 373 का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाएंगे और इस गुनाह का दोषी पाए जाने पर आपको एक साल की जेल या 10 हजार दिरहम का जुर्माना या फिर दोनों की सजा मिल सकती है। लिहाजा, अगर आप संयुक्त अरब जाएं, तो गु्स्सा आने पर किसी को बेवकूफ ना कह दें, जैसा भारत में कहना आम है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरब के एक नागरिक ने अपनी मंगेतर को वाट्सएप पर 'इडियट' कह दिया था, जिसके लिए उसे 2 महीने की जेल की सजा और 20 हजार दिरहम का जुर्माना भरना पड़ा।

अवैध सैटेलाइट टीवी

अवैध सैटेलाइट टीवी

अपने पसंदीदा शो को देखने के लिए डिश टीवी या किसी अन्य अनधिकृत सैटेलाइट डिश एंटीना को स्थापित करने के लिए या किसी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करने पर आपको सजा मिल जाएगी। ऐसा करने पर आप पायरेटेड टीवी सेवाओं का उपभोग करने वाले निवासी आपराधिक कार्रवाई का सामना कर सकते हैं। यूएई में बिना लाइसेंस, अनधिकृत और गैरकानूनी टेलीविजन सेवा प्रदाताओं द्वारा टेलीविजन सेवा का विज्ञापन, बिक्री और / या वितरण अवैध है, अधिकारियों ने इस संबंध में बार-बार चेतावनी दी है। ऐसा करना के लिए कानून संख्या 7-2002, और 1992 के लिए संघीय ट्रेडमार्क कानून संख्या 37 और इसके बाद के संशोधन का उल्लंघन है। ऐसा करने में 2 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है। एक एशियाई व्यक्ति पिछले साल दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने चैनलों को डीकोड करने वाले सैटेलाइट टीवी रिसीवर को अवैध रूप से बेचने के लिए एक महीने की जेल और 5,000 का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही उसकी दुकान को भी बंद करने का आदेश दिया गया था।

खसखस लेकर चलना भी अपराध

खसखस लेकर चलना भी अपराध

सफेद खसखस, जिसका आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के लोग खाना बनाने में काफी इस्तेमाल करते हैं, खासकर करी बनाने में कबाब का स्वाद बढ़ाने में जिसका काफी इस्तेमाल किया जाता है, उसको लेकर भी संयुक्त अरब अमीरात में सजा का प्रावधान है। अगर आप खसखस को यूएई लाने की योजना बना रहे हैं, तो फिर ऐसा बिल्कुल ना करें। इसे संयुक्त अरब अमीरात में पोस्टा के नाम से भी जाना जाता है और यूएई में खसखस पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर कोई अपने साथ खसखस लेकर यूएई जाता है और पकड़ा जाता है, तो फिर उसे काफी लंबे वक्त के लिए जेल की सजा हो सकती है। यूएई में खसखस ले जाना कानून की धारा 14-1995 का उल्लंघन है और इस धारा के मुताबिक, खसकर की पैदावार करना, खरीदना बेचना, ट्रांसपोर्ट करना या फिर उसे स्टोर करने रखना कानूनन जुर्म है और इसके लिए 20 सालों की सख्त जेल की सजा हो सकती है। पिछले दिनों दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीमा शुल्क निरीक्षकों द्वारा गिरफ्तार किए गए भारत के मैंगलोर के रहने वाले एक शख्स के पास से खसखस जब्त किया गया था, जिसे सख्त सजा दी गई है।

अवैध नौकर रखने पर सजा

अवैध नौकर रखने पर सजा

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में घर के काम के लिए 'नौकर' रखते हैं, तो फिर आप ऐसे ही किसी से बात कर उसे नहीं रख सकते हैं, बल्कि उसके लिए बकायदा आपको इजाजत लेनी होगी। लेकिन, फिर भी अगर आप किसी को अवैध रूप से काम पर रखने की हिम्मत करते हैं, तो आपको भयानक परिणामों पर विचार करने का भी साहस होना चाहिए। खलीज टाइम्स के मुताबिक, ऐसा करने पर आपके ऊपर 50 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है। कुछ साल पहले शारजाह में एक मिस्र के आदमी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया था।

आवारा बिल्लियों को खाना खिलाना

आवारा बिल्लियों को खाना खिलाना

बेघर और भूखी बिल्लियों को भोजन देना आपके लिए मानवीय कृत्य के रूप में लग सकता है लेकिन, संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा नहीं है। पशु कल्याण समूहों का कहना है कि, जंगली जानवरों को दूध पिलाने से उनकी और भी अधिक बच्चे को जन्म देने की क्षमता बढ़ जाती है और फिर उनमें से ज्यादातर की मौत हो जाती है। दुबई नगर पालिका के अनुसार, कौवे और कबूतर और आवारा कुत्तों और बिल्लियों जैसे पक्षियों को खाना भी दुबई में प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर 500 दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है।

हादसे का वीडियो बनाना

हादसे का वीडियो बनाना

हर हाथ मोबाइल फोन होने के बाद आजकल काफी ज्यादा वायरल वीडियो बनते रहते हैं, खासकर चौंकाने वाली घटनाओं का वीडियो काफी बनाया जाता है, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में एक्सीडेंट का वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। हां, अगर आपकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और आप मुआवजा लेने के लिए वीडियो बनाते हैं, तो फिर वो कानून का उल्लंघन नहीं होगा। किसी और एक्सीडेंट का फोटो लेना या वीडियो बनाना संयुक्त अरब अमीरात के कानून के मुताबिक गंभीर अपराध है। वहीं, कोई एक्सीडेंट होने पर वहां भीड़ लगाना भी गंभीर अपराध माना जाता है और कानूनन दंडनीय है। दुर्घटना पीड़ितों की तस्वीरें लेने के लिए छह महीने की जेल या/और 150,000 दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं, मौके पर भीड़ लगाने पर एक हजार दिरहम जुर्माना भरना पड़ सकता है।

धन उगाहने पर भी सजा

धन उगाहने पर भी सजा

आपका उद्देश्य कितना भी नेक क्यों न हो, बिना परमिट के किसी कार्यक्रम के लिए या फिर किसी की मदद के लिए फंड जुटाना आपके लिए काफी मुश्किलें खड़ा सकता है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई दान कानून के तहत, ऐसी गतिविधियां केवल विशिष्ट संस्थाओं तक ही सीमित हैं। यूएई कानून का नया धन उगाहने वाला कानून व्यक्तियों को धन उगाहने वाली गतिविधियों के संचालन या आयोजन से रोकता है। केवल लाइसेंस प्राप्त दान, संघीय और स्थानीय प्राधिकरण ही दान एकत्र कर सकते हैं। ऐसा करने पर कम से कम दो लाख से अधिकतम ढाई लाख दिरहम का का जुर्माना, जुटाई गई राशि की जब्ती के साथ साथ जेल की सजा का भी प्रावधान है। अफगान बच्चों के लिए एक चैरिटी के लिए लिंक साझा करने के लिए एक ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई को सजा सुनाई गई थी।

पब्लिक में कार धोना भी गुनाह

पब्लिक में कार धोना भी गुनाह

सार्वजनितक जगहों पर कार साफ करने पर आपकी गिरफ्तारी तो नहीं होगी, लेकिन आपके ऊपर जुर्माना लगा दिया जाएगा। गैर-निर्दिष्ट क्षेत्रों में, चाहे वो अपने घर के बाहर ही क्यों ना हो, सार्वजनिक जगहों पर कार साफ करना वर्जित है और ये कानून का उल्लंघन माना जाता है। ऐसा करन पर 500 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है और हर साल सैकड़ों लोगों पर ये जुर्माना लगता है।

अवैध मसाज सर्विस लेने पर सजा

अवैध मसाज सर्विस लेने पर सजा

मालिश तनाव और रक्तचाप को कम करती है। लेकिन, संयुक्त अरब अमीरात में अवैध मसाज केन्द्र जाकर मसाज करवाना आपकी जेब परक भारी पड़ सकता है। यूएई में रजिस्टर्ड मसाज केन्द्रों पर महिलाओं की भद्दी तस्वीरें लगाकर ग्राहकों को आकर्षित करने पर प्रतिबंध है और दुबई पुलिस के मुताबिक, ऐसा करने पर आप जबरन वसूली करने वालों के शिकार हो सकते हैं और अगर आप शहर में कहीं चोरी-छिपे चल रहे मसाज केन्द्र में मालिश करवाने चले जाते हैं और फिर पकड़े जाते हैं, तो आपके ऊपर जुर्माना लगा दिया जाएगा और एक साल जेल की सजा भी हो सकती है।

किसी का फोन चेक करना भी जुर्म

किसी का फोन चेक करना भी जुर्म

किसी का फोन चेक करना संयुक्त अरब अमीरात में कानून जुर्म है(और इसमें आपका साथी भी शामिल है)। यदि आप बिना अनुमति के किसी के फोन की तलाशी लेते हैं, यहां तक की अपने पार्टनर का फोन भी बगैर उनकी इजाजत के चेक करते हैं, तो आपको भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। अपराध करने के इरादे से पासवर्ड प्राप्त करना एक गंभीर अपराध माना जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात में इसे गंभीर अपराधों की लिस्ट में रखा गया है और इसके लिए 50 हजार दिरहम से लेकर एक लाख दिरहम तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं, अगर कोर्ट में ये साबित हो गया, कि फोन चेक करने के पीछे मंशा आपराधिक थी, तो फिर कम से कम 6 महीने की जेल की सजा के साथ 3 लाख से 5 लाख दिरहम तक का जुर्माना लगाने का कानून है।

भारत के साथ बहुत बड़ी दगाबाजी, पाकिस्तान को विशालकाय हथियार पैकेज देगा अमेरिकाभारत के साथ बहुत बड़ी दगाबाजी, पाकिस्तान को विशालकाय हथियार पैकेज देगा अमेरिका

Comments
English summary
Know 10 strange laws of UAE, violating which can go to jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X