क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: दो जांबाज पायलट ने 'आई ऑफ हरिकेन' के बीच उड़ाया विमान, 250KM प्रति घंटे थी हवा की रफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्त: अमेरिका के कई इलाकों में चक्रवाती तूफान आइडा का असर देखने को मिल रहा है। इस तूफान को विशेषज्ञों ने लेवल-4 में रखा है, जिसका मतलब है कि ये बहुत ही ज्यादा विनाशकारी है। अभी ये उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी तट से टकराया है, जहां पर हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। अब जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे तबाही के निशान पीछे छूटते जा रहे हैं। वहीं इस भयंकार तूफान के बीच दो पायलटों ने असंभव चीज को संभव कर दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (वीडियो-नीचे)

आई ऑफ हरिकेन से भरी उड़ान

आई ऑफ हरिकेन से भरी उड़ान

दरअसल दो पालयटों ने आई ऑफ हरिकेन आइडा के बीच से उड़ान भरी है। खास बात तो ये रही कि दोनों उस दौरान बिल्कुल भी नहीं घबराए। अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि आई ऑफ हरिकेन क्या है? दरअसल जब भी कोई तूफान आता है, तो पृथ्वी के बाहर घूम रहे सेटेलाइट उसकी तस्वीर लेते हैं। ऐसे में ये तूफान देखने में एक दम इंसानों की आंख की तरह लगता है। जिस वजह से इसे आई ऑफ हरिकेन कहते हैं।

मेक्सिको की खाड़ी में किया पार

मेक्सिको की खाड़ी में किया पार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NOAA WP-3D ओरियन ने तूफान के वक्त उड़ान भरी। साथ ही दो पायलटों ने मेक्सिको की खाड़ी के ऊपर आई ऑफ हरिकेन आइडा को पार किया और उसका वीडियो भी बनाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तूफान की वजह से तेज हवाएं चल रहीं, लेकिन दोनों पायलट अपनी मस्त धुन में आगे बढ़े जा रहे हैं। उनके ऊपर तूफान को लेकर कोई टेंशन नहीं थी। वैसे ये अपने आप में असंभव टॉस्क था, जिसे उन्होंने कर दिखाया।

हरिकेने सेंटर ने कही ये बात

हरिकेने सेंटर ने कही ये बात

नेशनल हरिकेन सेंटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चौंकाने वाला वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा कि आज (29 अगस्त) आई ऑफ आइडा के बीच से NESDIS ओशन विंड्स रिसर्च टीम गुजरी। इस दौरान NOAA_HurrHunter P3 का इस्तेमाल हुआ। देखने में ये वीडियो बहुत ही भयानक है, लेकिन हमारी टीम ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। साथ ही सभी लोग और विमान पूरी तरह से सुरक्षित है।

कई इलाकों की बिजली गुल

भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह आइडा अमेरिका के लुइसियाना प्रांत में पहुंच गया था। जिस वजह से ऑरलिएंस शहर में बिजली गुल हो गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जब तूफान तट से टकराया, तो उसकी रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटे थी। साथ ही कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। इसी तरह का तूफान 2005 में भी आया था, जिसे कैटरीना नाम दिया गया था। उस दौरान 1800 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

अमेरिका में अत्यंत खतरनाक हुआ आइडा तूफान, महाविनाश का अनुमान, सैटेलाइट से दिखा रौद्र रूपअमेरिका में अत्यंत खतरनाक हुआ आइडा तूफान, महाविनाश का अनुमान, सैटेलाइट से दिखा रौद्र रूप

Comments
English summary
two Pilots cross eye of Hurricane In america video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X