क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रीस का सब्र टूटा, तुर्की के जहाज पर किया हमला, लगाई आग, यूरोप में छिड़ गया एक और महायुद्ध?

दुनिया पहले से ही युद्ध के परिणामों को झेल रही है और अब पूर्वी भूमध्य सागर में एक नई संकट खड़ा हो गया है। ग्रीक तट रक्षक जहाजों ने एजियन सागर में एक मालवाहक जहाज में आग लगा दिया है।

Google Oneindia News

अंकारा, 11 सितंबरः दुनिया पहले से ही युद्ध के परिणामों को झेल रही है और अब पूर्वी भूमध्य सागर में एक नई संकट खड़ा हो गया है। तुर्की और ग्रीस के बीच तनाव इस कदर तक बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे को खुली धमकी दे रहे हैं। इस बीच ग्रीक तट रक्षक जहाजों ने एजियन सागर में एक मालवाहक जहाज में आग लगा दिया है। तुर्की तट रक्षकों का कहना है कि ये जहाज अंतरराष्ट्रीय सीमा में नौकायन कर रहा था।

बोजकाडा द्वीप के पास की गई फायरिंग

बोजकाडा द्वीप के पास की गई फायरिंग

तुर्की तट रक्षक दल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार को बोजकाडा के तुर्की द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में 11 सुमद्री मील की दूरी पर दो ग्रीक तटरक्षक जहाजों ने फायरिंग की और एक मालवाहक जहाज में आग लगा दिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रविवार को अंकारा में यूनानी दूतावास को कॉल का जवाब नहीं मिला और यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ये गोलीबारी क्यों की गई।

तुर्की और ग्रीस के बीच चल रहा विवाद

तुर्की और ग्रीस के बीच चल रहा विवाद

बतादें कि दोनों ही देश बीते कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं और हाल के हफ्तों ने दोनों ही देशों ने एक दूसरे को धमकियां दी हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है। इससे पहले तुर्की ने धमकी दी थी कि वह अपने पड़ोसी ग्रीस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। तुर्की का कहना है कि ग्रीस, तुर्की के एजियन तट के करीब द्वीपों पर सैन्य उपस्थिति रखकर अंतरराष्ट्रीय समझौता तोड़ रहा है।

तुर्की ने लगाया ग्रीस पर बड़ा आरोप

तुर्की ने लगाया ग्रीस पर बड़ा आरोप

तुर्की ने ग्रीक वायु रक्षा सैनिकों पर पूर्वी भूमध्यसागर पर नाटो अभ्यास के दौरान तुर्की के लड़ाकू विमानों को बंद करने का भी आरोप लगाया है। इसी बीच ग्रीस का कहना है कि उसे अपने पूर्वी द्वीपों की रक्षा करने की भी जरूरत है। इसमें पर्यटकों के बीच लोकप्रिय रोड्स और कोस जैसे इलाके शामिल हैं। यह इलाके सैन्य रूप से मजबूत पड़ोसी तुर्की की मुख्य भूमि से काफी करीब हैं।

तुर्की ने जारी किया वीडियो फुटेज

तुर्की ने जारी किया वीडियो फुटेज

एक वीडियो फुटेज में समंदर में एक ग्रीक तट रक्षक जहाज को कथित तौर पर दिखाया गया है। इस दौरान लगभग एक दर्जन गोलियों की भी आवाज सुनी जा सकती है। चालक दल का एक सदस्य तुर्की में कहता सुना जा सकता है कि यह हमला ग्रीक तट रक्षक दल द्वारा किया जा रहा है। यह वीडियो तुर्की तट रक्षक द्वारा जारी किया गया है और ऐसा लगता है कि इसे एक मोबाइल से फिल्माया गया है। बता दें कि तुर्की और ग्रीस दोनों ही नाटो के सदस्य हैं, जो अमेरिका के नेतृत्व वाला एक सैन्य गठबंधन है। लेकिन दोनों के बीच का तनाव इस सैन्य गठबंधन में विभाजन का संकेत दे रहा है।

एर्दोआन ने भारी कीमत चुकाने की दी धमकी

एर्दोआन ने भारी कीमत चुकाने की दी धमकी

इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ग्रीस को 'भारी कीमत चुकाने' की धमकी दे डाली थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं जिस बारे में बोल रहा हूं, वह कोई सपना नहीं है। अगर मैं कहता हूं कि हम एक रात अचानक आ जाएंगे, तो उसका मतलब है कि जब समय आएगा, हम एक रात अचानक आ जाएंगे।' तुर्की राष्ट्रपति के इस धमकी पर ग्रीस आग बबूला हो गया था। इससे पहले भी तु

तुर्की-ग्रीस युद्ध के पूरे हुए 100 साल

तुर्की-ग्रीस युद्ध के पूरे हुए 100 साल

एजियन सागर में क्षेत्रीय दावे के अलावा भी तुर्की और ग्रीस के बीच तनाव के कई कारण हैं। जिनमें समुद्री अधिकार, प्राकृतिक गैस और हवाई क्षेत्र पर असहमति शामिल हैं। यूं तो इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच मनमुटाव का इतिहास सदियों पुराना है मगर रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद इनके रिश्ते में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बतादें कि इस साल ग्रीस और तुर्की के बीच 1919-1922 के बीच हुए युद्ध को 100 साल पूरे हो गए हैं।

30 अगस्त को तुर्की ने मनाया विजय दिवस

30 अगस्त को तुर्की ने मनाया विजय दिवस

बीते 30 अगस्त को तुर्की ने अपना विजय दिवस मनाया है, सौ साल पहले इसी दिन तुर्की ने ग्रीस की सेना को एंटोलिया से खदेड़ दिया था। इसी युद्ध की तरफ इशारा करते हुए एर्दोआन ने कहा, 'इतिहास को देख लें, अगर आप ज्यादा आगे बढ़े, तो उसकी भारी कीमत होगी। हमारे पास ग्रीस को कहने के लिए एक ही बात है, इजमिर (तुर्की का एक शहर) को न भूलें।' जवाब में ग्रीस ने नाटो, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजकर एर्दोआन के 'उकसावे' भरे बयान और 'खुली धमकियों' की निंदा की थी।

महारानी एलिजाबेथ के आखिरी वक्त में क्या हुआ? बहू मेगन अंतिम समय में देखने क्यों नहीं पहुंची?महारानी एलिजाबेथ के आखिरी वक्त में क्या हुआ? बहू मेगन अंतिम समय में देखने क्यों नहीं पहुंची?

Comments
English summary
Turkey says Greek coast guard fires on cargo ship in Aegean sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X